लुधियाना की इंडस्ट्री को रवनीत बिट्‌टू से ढेरों उम्मीदें:उद्यमियों में जगी आशा, बोले- साइकिल, टैक्सटाइल और एयरपोर्ट पर काम के लिए करें पहल

लुधियाना की इंडस्ट्री को रवनीत बिट्‌टू से ढेरों उम्मीदें:उद्यमियों में जगी आशा, बोले- साइकिल, टैक्सटाइल और एयरपोर्ट पर काम के लिए करें पहल

मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद भी भाजपा लीडर रवनीत सिंह बिट्‌टू के समक्ष कई चैलेंज हैं, वहीं दूसरी ओर लुधियाना की इंडस्ट्री को बिट्‌टू से ढेर सारी उम्मीदें हैं। उद्यमियों को बिट्टू से मांगें पूरी होने की आस लगने लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले लुधियाना में बिट्‌टू के लिए वोट मांगने पहुंचे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतामरण और पीयूष गोयल के समक्ष लुधियाना के इंडस्ट्रियलिस्ट ने लुधियाना की इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए कारगार कदम उठाने की बात की थी। मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि चुनाव के बाद लुधियाना की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे। अब रवनीत बिट्टू के मंत्री बनने के बाद इंडस्ट्रियलिस्ट बेहद खुश हैं कि उनकी मांगे पूरी होगी। साइकिल इंडस्ट्री को जगी आशा डीएस चावला ने रवनीत बिट्टू को बधाई देते कहा कि मोदी सरकार लुधियाना की इंडस्ट्री के लिए कारगर कदम उठाये। उन्होंने कहा कि साइकिल पर आज जीएसटी 12 फीसदी है और साइकिल को गरीब लोग भी ले सकते हैं, लेकिन जीएसटी बढ़ने के कारण साइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। लुधियाना में जल्द शुरू हो एयरपोर्ट कारोबारी उपकार सिंह ने कहा कि लुधियाना में एयरपोर्ट जल्द जल्द शुरू हो और इंडस्ट्री की हालत सुधारने के लिए कारगर कदम उठाए जाए। अब रवनीत बिट्टू मंत्री बन गए हैं और उम्मीद है कि वो सारी मांगें पूरी करेंगे। टैक्सटाइल इंडस्ट्री को भी ढेर सारी उम्मीद टैक्सटाइल कारोबारी अजीत लकड़ा और बॉबी जिंदल ने कहा कि आज पंजाब में इंडस्ट्री की हालत बदतर हो गई है। सरकार के एमएसएमई से 45 दिनों में पैमेंट करने के सिस्टम से इंडस्ट्री का काफ़ी नुकसान हो रहा है। हम मोदी सरकार और बिट्टू से यही मांग करते हैं कि 45 दिनों में पैमेंट देने के एमएसएमई सिस्टम में दोबारा से सुधार किया जाए। रवनीत बिट्टू बोले- जो कहा वो करेंगे दैनिक भास्कर से बात करते रवनीत बिट्टू ने कहा कि जो कहा है, वो करेंगे। लुधियाना की इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए मोदी सरकार से विशेष पैकेज भी लाया जाएगा और इस बारे कारागार कदम उठाये जाएंगे। मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद भी भाजपा लीडर रवनीत सिंह बिट्‌टू के समक्ष कई चैलेंज हैं, वहीं दूसरी ओर लुधियाना की इंडस्ट्री को बिट्‌टू से ढेर सारी उम्मीदें हैं। उद्यमियों को बिट्टू से मांगें पूरी होने की आस लगने लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले लुधियाना में बिट्‌टू के लिए वोट मांगने पहुंचे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतामरण और पीयूष गोयल के समक्ष लुधियाना के इंडस्ट्रियलिस्ट ने लुधियाना की इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए कारगार कदम उठाने की बात की थी। मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि चुनाव के बाद लुधियाना की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे। अब रवनीत बिट्टू के मंत्री बनने के बाद इंडस्ट्रियलिस्ट बेहद खुश हैं कि उनकी मांगे पूरी होगी। साइकिल इंडस्ट्री को जगी आशा डीएस चावला ने रवनीत बिट्टू को बधाई देते कहा कि मोदी सरकार लुधियाना की इंडस्ट्री के लिए कारगर कदम उठाये। उन्होंने कहा कि साइकिल पर आज जीएसटी 12 फीसदी है और साइकिल को गरीब लोग भी ले सकते हैं, लेकिन जीएसटी बढ़ने के कारण साइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। लुधियाना में जल्द शुरू हो एयरपोर्ट कारोबारी उपकार सिंह ने कहा कि लुधियाना में एयरपोर्ट जल्द जल्द शुरू हो और इंडस्ट्री की हालत सुधारने के लिए कारगर कदम उठाए जाए। अब रवनीत बिट्टू मंत्री बन गए हैं और उम्मीद है कि वो सारी मांगें पूरी करेंगे। टैक्सटाइल इंडस्ट्री को भी ढेर सारी उम्मीद टैक्सटाइल कारोबारी अजीत लकड़ा और बॉबी जिंदल ने कहा कि आज पंजाब में इंडस्ट्री की हालत बदतर हो गई है। सरकार के एमएसएमई से 45 दिनों में पैमेंट करने के सिस्टम से इंडस्ट्री का काफ़ी नुकसान हो रहा है। हम मोदी सरकार और बिट्टू से यही मांग करते हैं कि 45 दिनों में पैमेंट देने के एमएसएमई सिस्टम में दोबारा से सुधार किया जाए। रवनीत बिट्टू बोले- जो कहा वो करेंगे दैनिक भास्कर से बात करते रवनीत बिट्टू ने कहा कि जो कहा है, वो करेंगे। लुधियाना की इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए मोदी सरकार से विशेष पैकेज भी लाया जाएगा और इस बारे कारागार कदम उठाये जाएंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर