लुधियाना की गिल मार्केट में लगी आग:शार्ट सर्केट से हुआ हादसा,कबाड़ के गोदाम हुआ राख

लुधियाना की गिल मार्केट में लगी आग:शार्ट सर्केट से हुआ हादसा,कबाड़ के गोदाम हुआ राख

पंजाब के लुधियाना में आज सुबह करीब 7 बजे गिल चौक, HDFC बैंक वाली गली गिल मार्केट में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में सहम का माहोल है। सुबह किसी राहगीर ने गोदाम से धुंआ निकलता देख तुरंत शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने गोदाम के मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है। लोगों ने भी आग बुझाने की करी काफी कोशिश लोगों ने खुद भी आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग भड़क गई। आग किस मंजिल से भड़की है यह अभी पता नहीं चल सका। आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में लिया हुआ है। बढ़ती आग के कारण आस-पास वाली इमारतों से लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया है। घटना स्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। 5 गाड़ियां बुझा रही मौके पर आग फायर आफिस लोकल अड्डा से मिली जानकारी मुताबिक करीब 5 दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए गई है। आग लगने के असल कारणों का पता आग बुझने के बाद ही पता चलेगा। आग लगने के कारण गोदाम राख हो गया है। पंजाब के लुधियाना में आज सुबह करीब 7 बजे गिल चौक, HDFC बैंक वाली गली गिल मार्केट में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में सहम का माहोल है। सुबह किसी राहगीर ने गोदाम से धुंआ निकलता देख तुरंत शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने गोदाम के मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है। लोगों ने भी आग बुझाने की करी काफी कोशिश लोगों ने खुद भी आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग भड़क गई। आग किस मंजिल से भड़की है यह अभी पता नहीं चल सका। आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में लिया हुआ है। बढ़ती आग के कारण आस-पास वाली इमारतों से लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया है। घटना स्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। 5 गाड़ियां बुझा रही मौके पर आग फायर आफिस लोकल अड्डा से मिली जानकारी मुताबिक करीब 5 दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए गई है। आग लगने के असल कारणों का पता आग बुझने के बाद ही पता चलेगा। आग लगने के कारण गोदाम राख हो गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर