पंजाब के लुधियाना में डॉ. सुमिता सोफत के घर और अस्पताल पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी मिली है। टैक्स धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने घर और अस्पताल की तलाशी शुरू कर दी है। फिलहाल अधिकारी डॉ. सुमिता सोफत से नकदी का हिसाब भी मांग रहे हैं। अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है। पंजाब के लुधियाना में डॉ. सुमिता सोफत के घर और अस्पताल पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी मिली है। टैक्स धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने घर और अस्पताल की तलाशी शुरू कर दी है। फिलहाल अधिकारी डॉ. सुमिता सोफत से नकदी का हिसाब भी मांग रहे हैं। अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान
मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान पंजाब के जिला मुक्सर के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना की अगुवाई में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर जिले में नाकाबंदी करके स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले की सब डिवीजन मुक्तसर, गिद्दडबाहा, मलोट व लंबी के क्षेत्र में 20 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व लोगों की तलाशी की गई। इन नाकों की सुपरवीजन सतनाम सिंह डीएसपी मुक्तसर, फतेह सिंह बराड़ डीएसपी लंबी, नवीन कुमार डीएसपी (सीएडब्लयू), जसबीर सिंह डीएसपी (गिद्दडबाहा), पवनजीत डीएसपी मलोट, अमनदीप सिंह डीएसपी (एच), जसपाल सिंह डीएसपी (डी), ईशान सिंगला डीएसपी (पीबीआई) द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अधिकारियों के अतिरिक्त 250 के करीब पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपथित थे। रात 10 बजे तक चला सर्च ऑपरेशन एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ऑपरेशन प्लेन के तहत जिला मुक्तसर में 20 नाके लगाकर सर्च अभियान चलाया गया। यह ऑपरेशन शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलाया गया। इस दौरान नाकाबंदी करके दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बुरे तत्वों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। मोबाइल एप के जरिए वाहनों की जांच इस चेकिंग दौरान मोबाइल एप का उपयोग करके अपराधिक तत्वों पहचान की गई और वाहन एप का उपयोग करके वाहनों को चेक किया गया, ताकि कोई भी वाहन चोरी का न हो और यह वाहन किसी भी अपराधिक गतिविधि में उपयोग न किया गया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल चेकिंग के दौरान 26 वाहनों के चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने पर 1 वाहन का चालान किया गया।
पंजाब-हरियाणा में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च:MSP की कानूनी गारंटी की मांग, महीनों से प्रदर्शन जारी
पंजाब-हरियाणा में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च:MSP की कानूनी गारंटी की मांग, महीनों से प्रदर्शन जारी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पिछले छह महीने से केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसान संगठन गुरुवार को पंजाब और हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व विभिन्न जिलों में किसान नेता करेंगे। इसके लिए किसान नेताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मार्च में किसान ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज और किसानी झंडे दोनों लगाकर निकलेंगे। वहीं, पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शंभू बॉर्डर पर 11 बजे से शुरू होगा मार्च 13 फरवरी को फसलों के लिए एमएसपी की मांग को लेकर किसान दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया। तब से किसान वहीं बैठे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। सुबह 11 बजे वहां से मार्च शुरू होगा। इसके बाद मार्च ऊंचा दर बाबे नानक दा से वापस आकर शंभू धरना स्थल पर समाप्त होगा। वाघा बॉर्डर से अमृतसर तक निकालेंगे मार्च किसान नेता सरवन सिंह पंधेर अमृतसर में रहेंगे । वह वाघा बॉर्डर से अमृतसर तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और तीनों आपराधिक कानूनों की प्रतियां जलाएंगे। जबकि किसान सुरजीत सिंह फूल भगता मंडी, मनजीत सिंह रॉय होशियारपुर में मौजूद रहेंगे। सुखविंदर कौर मोर मंडी, सुखविंदर सिंह गिल जीरा तहसील और फिर डीसी ऑफिस फिरोजपुर। बलदेव सिंह जीरा की तरफ से जीरा में मोर्चा संभाला जाएगा। SC ने आंशिक रूप से रास्ता खोलने को कहा हरियाणा सरकार की तरफ से रास्ते बंद किए जाने के बाद से किसान शंभू बॉर्डर पर पंजाब साइड में पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं। किसानों का कहना है जब रास्ता खुलेगा तो दिल्ली जाएंगे। वहीं, रोड बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कत आ रही है। इसके बाद लोगों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली थी। अदालत ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गत सुनवाई पर हरियाणा और पंजाब सरकार को आंशिक रूप से जरूरी वाहनों के लिए रास्ता खोलने के आदेश दिए थे। वहीं, इस मामले में अब अगली सुनवाई 22 अगस्त तय की गई है।
दिवाली के बाद ही आएगी खाद्य पदार्थों की सैंपल रिपोर्ट
दिवाली के बाद ही आएगी खाद्य पदार्थों की सैंपल रिपोर्ट दिवाली का त्योहार आने में महज 14 दिन बाकी हैं, लेकिन सेहत विभाग की लापरवाही के चलते खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद ही मिलेगी। इस दौरान कई बिना लाइसेंस वाली और गंदगी से भरी जगहों पर मिठाइयां तैयार की जाती हैं, जो बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं। जिला सेहत विभाग द्वारा अक्टूबर महीने में करीब 60 सैंपल लिए गए हैं। हालांकि, राज्य में केवल एक ही लैब होने के कारण सभी जिलों के सैंपल यहीं पहुंचते हैं, जिससे रिपोर्ट आने में 20 दिनों से लेकर एक महीने का समय लग जाता है। ऐसे में त्योहारी सीजन में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। सैंपल फेल होने पर दुकानदारों को नोटिस जारी किया जाता है। इस फेल सैंपल की दोबारा जांच करवाने के लिए व्यक्ति द्वारा अपील की जा सकती है। फेल सैंपल की दोबारा जांच दिल्ली की लैब से करवाई जाती है, जिससे रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई होती है। सैंपल फेल होने के भी विभिन्न मानक हैं, जिसके अनुसार ही फाइन और पैनल्टी ली जाती है। लुधियाना एक बड़ा जिला होने के बावजूद भी यहां एक डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अफसर, चार फूड सेफ्टी अफसर, एक क्लर्क और दो क्लास 4 तैनात हैं। सेहत विभाग द्वारा दूध, पनीर, खोया, घी, मिठाइयों इत्यादि के सैंपल भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है। जिला सेहत अफसर डॉ. अमरजीत कौर ने बताया कि जिस सामान को जब्त किया जाता है, उसके लिए हम तुरंत रिपोर्ट की मांग करते हैं। अन्य सैंपल्स की रिपोर्ट के लिए हमें कुछ समय इंतजार करना पड़ता है। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि सैंपल्स की रिपोर्ट जैसा भी नियमों के तहत संभव हो सके इसके लिए जिला सेहत अफसर को कहेंगे। इससे कि नियमों के तहत अगली कार्रवाई हो सके।