लुधियाना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां राहगीरों ने एक झपटमार की पुलिसवाले के सामने ही पिटाई कर दी। यह घटना चंडीगढ़ रोड पर हुई, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। भागने की कोशिश कर रहे इन झपटमारों में से एक को राहगीरों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ रोड पर देर रात एक व्यक्ति काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। भामियां चौक के पास ट्रैफिक पुलिस बूथ से कुछ दूरी पर राहगीरों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे झपटमार को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस के सामने पिटाई घटना स्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने तुरंत संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और बदमाश की पिटाई न करें। लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस की बात अनसुनी कर दी और स्नेचर की बालों से घसीटकर जमकर पिटाई की। स्नेचर बीच सड़क पर लेटकर चिल्लाने लगा, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वीडियो बना रहे थे लोग घटना के दौरान राहगीरों ने स्नेचर की पिटाई का वीडियो भी बनाया। लोगों का कहना है कि ये बदमाश इलाके में लंबे समय से झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खासतौर पर फैक्ट्रियों से काम करके लौट रहे मजदूरों को ये बदमाश धारदार हथियारों के बल पर लूटते थे। फिलहाल पकड़े गए स्नेचर को संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। लुधियाना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां राहगीरों ने एक झपटमार की पुलिसवाले के सामने ही पिटाई कर दी। यह घटना चंडीगढ़ रोड पर हुई, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। भागने की कोशिश कर रहे इन झपटमारों में से एक को राहगीरों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ रोड पर देर रात एक व्यक्ति काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। भामियां चौक के पास ट्रैफिक पुलिस बूथ से कुछ दूरी पर राहगीरों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे झपटमार को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस के सामने पिटाई घटना स्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने तुरंत संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और बदमाश की पिटाई न करें। लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस की बात अनसुनी कर दी और स्नेचर की बालों से घसीटकर जमकर पिटाई की। स्नेचर बीच सड़क पर लेटकर चिल्लाने लगा, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वीडियो बना रहे थे लोग घटना के दौरान राहगीरों ने स्नेचर की पिटाई का वीडियो भी बनाया। लोगों का कहना है कि ये बदमाश इलाके में लंबे समय से झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खासतौर पर फैक्ट्रियों से काम करके लौट रहे मजदूरों को ये बदमाश धारदार हथियारों के बल पर लूटते थे। फिलहाल पकड़े गए स्नेचर को संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
