पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित रविवार को लुधियाना पहुंचे हैं। वह शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संदीप थापर गोरा पर 3 दिन पहले हुए कातिलाना हमले को लेकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है। गर्वनर से सुरक्षा संबंधी बात करेगा परिवार राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार सुरक्षा संबंधी उनसे बात करेगा। घटना के समय संदीप थापर के साथ स्कूटी के पीछे बैठा सुरक्षाकर्मी साइड में सड़क किनारे खड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस पर भी सुरक्षा संबंधी लगातार सवाल उठ रहे हैं। राजीव टंडन ने की पुष्टि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता राजीव टंडन ने इसकी पुष्टि करते बताया कि पंजाब के राज्यपाल लुधियाना पहुंच चुके हैं। जो पीड़ित परिवार से मिलेंगे। इस संबंधी शिव सेना नेता भी उनसे मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना के नेता पंजाब में कानून व्यवस्था के हालात के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। डीएमसी भी जा सकते हैं राज्यपाल बताया जा रहा है राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित दयानंद मेडिकल कॉलेज में भी जाकर घायल शिवसेना के नेता संदीप थापर का हाल जान सकते हैं। जिनकी हालत अभी तक नाजुक है। संदीप थापर पर हुआ था हमला शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा पर शुक्रवार दोपहर को सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने तलवार से हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। जिसके बाद जिन्हें पहले सिविल अस्पताल तो बाद में हालत गंभीर देख उन्हें डीएमसी रेफर किया गया है। घटना के बाद भड़के हिंदू नेताओं ने पुलिस खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। दो हमलावरों को भेजा जेल घटना से जुड़े 2 दोषियों को पुलिस ने घटना वाले दिन ही कुछ ही घंटों में फतेहगढ़ साहिब से काबू कर लिया था। लेकिन एक दोषी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल का दावा है कि तीसरे दोषी को भी जल्द पुलिस काबू कर लिया जएगा। जबकि 2 दोषियों को जेल भेज दिया है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित रविवार को लुधियाना पहुंचे हैं। वह शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संदीप थापर गोरा पर 3 दिन पहले हुए कातिलाना हमले को लेकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है। गर्वनर से सुरक्षा संबंधी बात करेगा परिवार राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार सुरक्षा संबंधी उनसे बात करेगा। घटना के समय संदीप थापर के साथ स्कूटी के पीछे बैठा सुरक्षाकर्मी साइड में सड़क किनारे खड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस पर भी सुरक्षा संबंधी लगातार सवाल उठ रहे हैं। राजीव टंडन ने की पुष्टि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता राजीव टंडन ने इसकी पुष्टि करते बताया कि पंजाब के राज्यपाल लुधियाना पहुंच चुके हैं। जो पीड़ित परिवार से मिलेंगे। इस संबंधी शिव सेना नेता भी उनसे मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना के नेता पंजाब में कानून व्यवस्था के हालात के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। डीएमसी भी जा सकते हैं राज्यपाल बताया जा रहा है राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित दयानंद मेडिकल कॉलेज में भी जाकर घायल शिवसेना के नेता संदीप थापर का हाल जान सकते हैं। जिनकी हालत अभी तक नाजुक है। संदीप थापर पर हुआ था हमला शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा पर शुक्रवार दोपहर को सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने तलवार से हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। जिसके बाद जिन्हें पहले सिविल अस्पताल तो बाद में हालत गंभीर देख उन्हें डीएमसी रेफर किया गया है। घटना के बाद भड़के हिंदू नेताओं ने पुलिस खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। दो हमलावरों को भेजा जेल घटना से जुड़े 2 दोषियों को पुलिस ने घटना वाले दिन ही कुछ ही घंटों में फतेहगढ़ साहिब से काबू कर लिया था। लेकिन एक दोषी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल का दावा है कि तीसरे दोषी को भी जल्द पुलिस काबू कर लिया जएगा। जबकि 2 दोषियों को जेल भेज दिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
भार्गव कैंप फायरिंग केस में हीरा व मक्खी को 4-4 साल की कैद
भार्गव कैंप फायरिंग केस में हीरा व मक्खी को 4-4 साल की कैद भास्कर न्यूज | जालंधर अदालत ने करीब 8 साल पहले भार्गव कैंप के रहने वाले रोहित उर्फ काका को गोली मारकर जख्मी करने के केस में दविंदर सिंह हीरा वासी मुकेरियां व रजिंदर कुमार मक्खी वासी भार्गव कैंप को 4-4 साल की कैद की सजा सुनाई है। रोहित कुमार काका पर 15 अगस्त, 2016 को हमला कर उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। केस में हीरा व मक्खी को आरोपी बनाया गया था। दोनों आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने काफी समय बाद दोनों को गिरफ्तार कर चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी थी। हमले के 8 साल बाद कोर्ट ने दोनों को 4-4 साल की सजा देकर जेल भेज दिया है।
इंडिया-पाक बॉर्डर पर तैनाती बढ़ाने की तैयारी में BSF:घुड़सवार महिला जवान करेंगी गश्त; नदी मार्गों पर चौकसी बढ़ाने की तैयारी
इंडिया-पाक बॉर्डर पर तैनाती बढ़ाने की तैयारी में BSF:घुड़सवार महिला जवान करेंगी गश्त; नदी मार्गों पर चौकसी बढ़ाने की तैयारी पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) नशा, गोला-बारूद तस्करी और घुसपैठ को रोकने के मकसद से चौकसी बढ़ाने की तैयारी में है। बीते दिनों पठानकोट एरिया से आतंकियों की घुसपैठ की अटकलों के बाद अब संवेदनशील इलाकों में बीएसएफ अपने जवानों की गिनती बढ़ा सकती है। इतना ही नहीं, बॉर्डर पर घुड़सवार जवान भी तैनात करने पर विचार चल रहा है। राजस्थान- पाकिस्तान बॉर्डर पर जिस तरह ऊंट पर जवान गश्त करते हैं, उसी तरह घुड़सवार जवानों को पंजाब बॉर्डर के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए महिला जवानों की एक ईकाई को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। पठानकोट में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद से गुरदासपुर सेक्टर (अमृतसर के अजनाला से पठानकोट तक) में अधिक सैनिकों को तैनात किया गया, ताकि घुसपैठ को रोका जा सके। 500 किमी. एरिया की सुरक्षा करती हैं 20 बटालियन पंजाब में बीएसएफ के पास 500 किलोमीटर से अधिक लंबा बॉर्डर है। इस समय लगभग बीएसएफ की 20 बटालियन हैं, जो पंजाब में सक्रिय है। इनमें से 18 सीमा पर तैनात हैं, जबकि बाकी 2 को अमृतसर में अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट और गुरदासपुर जिले के करतारपुर कॉरिडोर डेरा बाबा नानक में जरूरत के अनुसार तैनात किया गया है। ड्रोन मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बटालियन की मांग बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बीएसएफ की एक बटालियन को बढ़ाने की मांग केंद्र को भेजी गई है। अमृतसर और तरनतारन के सीमावर्ती जिलों में वर्ष 2019 से ड्रोन मूवमेंट काफी अधिक बढ़ चुकी है। जिसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मांग पर विचार करने को कहा गया है। पंजाब और दिल्ली के अधिकारियों के अनुसार पंजाब के बॉर्डर पर नदी क्षेत्रों की प्रभावी ढंग से रक्षा करने के लिए और अधिक जवानों को तैनात किया जाना है। पंजाब सीमा पर रावी और सतलुज नदियों पर 48 पुलियों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 25 का काम पूरा हो चुका है। छोटे ड्रोन बने चिंता का विषय बीते दिनों पंजाब दौरे पर आए राज्य के पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने भी ड्रोन मूवमेंट पर चिंता जाहिर की थी। ये भी संकेत दिए थे कि बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाई जा रही है। वहीं, जल्द ही नवीनतम तकनीकों का भी प्रयोग किया जाएगा ताकि ड्रोन मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अतुल फुलजले ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में छोटे ड्रोन की मूवमेंट पर चिंता जाहिर की थी। उनका कहना था कि ये ड्रोन दिन में भी तस्करी करने में सफल रहते हैं। इसका कारण इनका ऊंचाई पर उड़ना और आवाज ना करना है।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर फैन ने फेंका फोन, VIDEO:पेरिस में था परफॉर्मेंस, बोले- ऐसा मत करो, हमेशा प्यार बांटो; फैन को जैकेट गिफ्ट की
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर फैन ने फेंका फोन, VIDEO:पेरिस में था परफॉर्मेंस, बोले- ऐसा मत करो, हमेशा प्यार बांटो; फैन को जैकेट गिफ्ट की पंजाबी गायक करण औजला के UK कॉन्सर्ट में कुछ समय पहले उन पर जूता फेंक दिया गया था। अब पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दौसांझ पर पेरिस टूर के दौरान एक फैन ने स्टेज पर अपना फोन फेंक दिया। इसका वीडियो सामने आया है। जिसमें दिलजीत ने फैन को समझाया और फिर बाद में अपनी जैकेट उक्त फैन को गिफ्ट की। इस पर दिलजीत ने कहा- ऐसा मत किया करों, हमेशा प्यारा बांटा करें। बता दें कि दिलजीत आज बीते दिन पेरिस में कॉन्सर्ट था। उक्त कॉन्सर्ट के दौरान ये घटना हुई। फिलहाल दिलजीत की टीम या अन्य किसी भी व्यक्ति का इसे लेकर बयान सामने नहीं आया है। पटियाला पेग सांग गाते में हुआ ये घटनाक्रम मिली जानकारी के अनुसार दिलजीत दोसांझ अपना पटियाला पेग गाना गा रहे थे। इस दौरान एक फैन ने अपने आईफोन स्टेज पर फेंक दिया। जिसे दिलजीत ने देख लिया और उक्त आईफोन अपने हाथ में ले लिया। जिसके बाद गाना और बैंड रोक दिया गया। दिलजीत ने इस कहा- ऐसा करने का क्या फायदा हुआ, तुम्हारा फोन टूट जाएगा या खराब हो गया तो आपका नुकसान होगा। ऐसी मूवमेंट को खराब नहीं करते भाई। दिलजीत बोले- आगे से किसी भी आटिस्ट के दौरान मत करना दिलजीत ने आगे कहा- आप ऐसा न करें, मैं आपको प्यार करता हूं। प्यार करते हैं तो हम अपना फोन क्यों खराब करें इसके चक्कर में। जिसके बाद दिलजीत ने फैन का फोन उसके वापस दे दिया। दिलजीत ने कहा- अब मुझे फिर शुरू से गाना पड़ेगा। जिसके बाद दिलजीत ने अपने उक्त फैन को अपनी जैकेट उतार कर दी और कहा- मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं। मगर आगे से किसी भी आर्टिस्ट के साथ ऐसा न करना। इसमें मुझे या अन्य किसी आटिस्ट को कोई फायदा नहीं होगा। करण औजला के यूके शो के दौरान फेंका गया जूता बॉलीवुड गाना तौबा-तौबा गाने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला पर करीब दो हफ्ते पहले उनके यूके कॉन्सर्ट के दौरान के व्यक्ति अपने अपना जूता स्टेज पर फेंक दिया था। इस गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने की चुनौती भी दी। आखिर में उन्होंने युवाओं से ऐसा न करने और सम्मान देने की अपील की। बता दें कि उक्त जूता सीधा करण के मुंह पर लगा था।