लुधियाना पहुंचे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू:बोले- तीन चीजों पर काम शुरू, इस बार बनेगा बीजेपी का मेयर, तैयारी करें कार्यकर्ता

लुधियाना पहुंचे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू:बोले- तीन चीजों पर काम शुरू, इस बार बनेगा बीजेपी का मेयर, तैयारी करें कार्यकर्ता

शनिवार को लुधियाना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में उनका तीन चीजों पर फोकस चल रहा है, जिनमें रेलवे स्टेशन, बुड्डा दरिया और एयरपोर्ट शामिल है और इन तीनों पर वर्क शुरू हो चुका है। रवनीत बिट्टू लुधियाना पश्चिमी के भारत नगर मंडल में रानी झांसी एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित समागम में पहुंचे। रवनीत बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के रेलवे स्टेशन जिस पर काम चल रहा है। 500 करोड़ रूपया एक्सट्रा भी लगाया जा रहा है। दूसरा है बुड्डा नाला, जिसके लिए 650 करोड़ की लागत से पूरे नाले की हालत सुुधारी जाएगी। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, और तीसरी मांग एयरपोर्ट की है। यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार है और बहुत जल्द वह पीएम व गृहमंत्री से बात करके लुधियाना का एयरपोर्ट शुरू करवाने जा रहे हैं। रिटेल शाॅप व मॉल भी बनेंगे रेलवे स्टेशन पर रवनीत बिट्टू ने बताया कि लुधियाना की बात करें तो लुधियाना के रेलवे स्टेशन में 500 करोड एक्सट्रा की लागत से यहां शापिंग मॉल, रिटेल शॉप, सिटी सेंटर, प्लाजा, हाईलेवल प्लेटफार्म, सीसीटीवी, लिफ्ट के साथ दिव्यांगों के लिए भी हर सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि वह केंद्र सरकार से मिलकर एक रेलवे स्टेशन- एक प्रॉडक्ट स्कीम के तहत काम कर रहे हैं। लुधियाना में बनेगा अब बीजेपी का मेयर रवनीत बिटटू ने कहा कि अबकी बार मेयर लुधियाना में बीजेपी का ही बनेगा, इसके लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दो। जल्द ही निकाय चुनाव का डंका बजने वाला है। बिट्टू ने कहा कि 2027 में भी पंजाब में अब डबल इंजन की ही सरकार बनेगी। शनिवार को लुधियाना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में उनका तीन चीजों पर फोकस चल रहा है, जिनमें रेलवे स्टेशन, बुड्डा दरिया और एयरपोर्ट शामिल है और इन तीनों पर वर्क शुरू हो चुका है। रवनीत बिट्टू लुधियाना पश्चिमी के भारत नगर मंडल में रानी झांसी एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित समागम में पहुंचे। रवनीत बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के रेलवे स्टेशन जिस पर काम चल रहा है। 500 करोड़ रूपया एक्सट्रा भी लगाया जा रहा है। दूसरा है बुड्डा नाला, जिसके लिए 650 करोड़ की लागत से पूरे नाले की हालत सुुधारी जाएगी। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, और तीसरी मांग एयरपोर्ट की है। यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार है और बहुत जल्द वह पीएम व गृहमंत्री से बात करके लुधियाना का एयरपोर्ट शुरू करवाने जा रहे हैं। रिटेल शाॅप व मॉल भी बनेंगे रेलवे स्टेशन पर रवनीत बिट्टू ने बताया कि लुधियाना की बात करें तो लुधियाना के रेलवे स्टेशन में 500 करोड एक्सट्रा की लागत से यहां शापिंग मॉल, रिटेल शॉप, सिटी सेंटर, प्लाजा, हाईलेवल प्लेटफार्म, सीसीटीवी, लिफ्ट के साथ दिव्यांगों के लिए भी हर सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि वह केंद्र सरकार से मिलकर एक रेलवे स्टेशन- एक प्रॉडक्ट स्कीम के तहत काम कर रहे हैं। लुधियाना में बनेगा अब बीजेपी का मेयर रवनीत बिटटू ने कहा कि अबकी बार मेयर लुधियाना में बीजेपी का ही बनेगा, इसके लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दो। जल्द ही निकाय चुनाव का डंका बजने वाला है। बिट्टू ने कहा कि 2027 में भी पंजाब में अब डबल इंजन की ही सरकार बनेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर