शनिवार को लुधियाना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में उनका तीन चीजों पर फोकस चल रहा है, जिनमें रेलवे स्टेशन, बुड्डा दरिया और एयरपोर्ट शामिल है और इन तीनों पर वर्क शुरू हो चुका है। रवनीत बिट्टू लुधियाना पश्चिमी के भारत नगर मंडल में रानी झांसी एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित समागम में पहुंचे। रवनीत बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के रेलवे स्टेशन जिस पर काम चल रहा है। 500 करोड़ रूपया एक्सट्रा भी लगाया जा रहा है। दूसरा है बुड्डा नाला, जिसके लिए 650 करोड़ की लागत से पूरे नाले की हालत सुुधारी जाएगी। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, और तीसरी मांग एयरपोर्ट की है। यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार है और बहुत जल्द वह पीएम व गृहमंत्री से बात करके लुधियाना का एयरपोर्ट शुरू करवाने जा रहे हैं। रिटेल शाॅप व मॉल भी बनेंगे रेलवे स्टेशन पर रवनीत बिट्टू ने बताया कि लुधियाना की बात करें तो लुधियाना के रेलवे स्टेशन में 500 करोड एक्सट्रा की लागत से यहां शापिंग मॉल, रिटेल शॉप, सिटी सेंटर, प्लाजा, हाईलेवल प्लेटफार्म, सीसीटीवी, लिफ्ट के साथ दिव्यांगों के लिए भी हर सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि वह केंद्र सरकार से मिलकर एक रेलवे स्टेशन- एक प्रॉडक्ट स्कीम के तहत काम कर रहे हैं। लुधियाना में बनेगा अब बीजेपी का मेयर रवनीत बिटटू ने कहा कि अबकी बार मेयर लुधियाना में बीजेपी का ही बनेगा, इसके लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दो। जल्द ही निकाय चुनाव का डंका बजने वाला है। बिट्टू ने कहा कि 2027 में भी पंजाब में अब डबल इंजन की ही सरकार बनेगी। शनिवार को लुधियाना पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में उनका तीन चीजों पर फोकस चल रहा है, जिनमें रेलवे स्टेशन, बुड्डा दरिया और एयरपोर्ट शामिल है और इन तीनों पर वर्क शुरू हो चुका है। रवनीत बिट्टू लुधियाना पश्चिमी के भारत नगर मंडल में रानी झांसी एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित समागम में पहुंचे। रवनीत बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के रेलवे स्टेशन जिस पर काम चल रहा है। 500 करोड़ रूपया एक्सट्रा भी लगाया जा रहा है। दूसरा है बुड्डा नाला, जिसके लिए 650 करोड़ की लागत से पूरे नाले की हालत सुुधारी जाएगी। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, और तीसरी मांग एयरपोर्ट की है। यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार है और बहुत जल्द वह पीएम व गृहमंत्री से बात करके लुधियाना का एयरपोर्ट शुरू करवाने जा रहे हैं। रिटेल शाॅप व मॉल भी बनेंगे रेलवे स्टेशन पर रवनीत बिट्टू ने बताया कि लुधियाना की बात करें तो लुधियाना के रेलवे स्टेशन में 500 करोड एक्सट्रा की लागत से यहां शापिंग मॉल, रिटेल शॉप, सिटी सेंटर, प्लाजा, हाईलेवल प्लेटफार्म, सीसीटीवी, लिफ्ट के साथ दिव्यांगों के लिए भी हर सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि वह केंद्र सरकार से मिलकर एक रेलवे स्टेशन- एक प्रॉडक्ट स्कीम के तहत काम कर रहे हैं। लुधियाना में बनेगा अब बीजेपी का मेयर रवनीत बिटटू ने कहा कि अबकी बार मेयर लुधियाना में बीजेपी का ही बनेगा, इसके लिए अभी से मेहनत करनी शुरू कर दो। जल्द ही निकाय चुनाव का डंका बजने वाला है। बिट्टू ने कहा कि 2027 में भी पंजाब में अब डबल इंजन की ही सरकार बनेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में रेड लाइटों पर चैन स्नैचिंग,VIDEO:स्पोर्ट्स बाइर्कस गैंग एक्टिव,चौक और घरों के बाहर खड़े लोग अनसेफ,DCP बोले-मल्टीपल एंगलों से जांच जारी
लुधियाना में रेड लाइटों पर चैन स्नैचिंग,VIDEO:स्पोर्ट्स बाइर्कस गैंग एक्टिव,चौक और घरों के बाहर खड़े लोग अनसेफ,DCP बोले-मल्टीपल एंगलों से जांच जारी पंजाब के लुधियाना में चौक पर खड़े होकर ग्रीन लाइट का इंतजार करना महिलाओं के लिए अब अनसेफ है। शहर में बाइकर्स गैंग पूरी तरह से एक्टिव है। पिछले 10 दिनों में 12 से अधिक वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके है। ये बदमाश मुख्य रूप से शहर के पाश इलाकों में रहने वाले लोगों को टारगेट कर रहे है। प्रमुख चौक पर ग्रीन लाइट का इंतजार करने वाले स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बना बदमाश उनके गले में पहनी सोने की चैन या मोबाइल स्नैच करके भाग जाते है। पुलिस के लिए बदमाश बने सिरदर्द ये बदमाश पिछले 15 दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है। बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है लेकिन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बढ़ रहे स्नैचिंग की वारदातों के कारण सर्विस पर आने-जाने वाली महिलाओं में डर बना हुआ है। कुछ वारदातों में बदमाश महिला या व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसका ध्यान भटका गले में पहनी चैन झपट लेते है। सुबह 6 बजे से 9 बजे के दरमियान करते वारदातों
अभी तक पुलिस इस मामले में इतना पता कर पाई है कि बदमाश सुबह 6 बजे से 9 बजे तक स्नैचिंग की वारदातें अधिक करते है। ज्यादातर उन महिलाओं को ये बदमाश टारगेट बनाते है जो या तो मोबाइल में व्यस्त होती है या फिर चौक में अपने ध्यान में खड़ी होती। कई मामलों में तो महिलाओं को बातों में उलझाकर भी बदमाश मोबाइल झपट कर ले जाते है। बिना नंबर के स्पोर्ट्स बाइक का करते इस्तेमाल
लुटेरों स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल वारदात में करते है। बाइक की पिकअप अधिक होने के कारण बाइक का जल्दी कोई आम वाहन मुकाबला नहीं कर पाता। शहर की पुलिस के पास जो बाइक है उनकी हालत काफी खस्ता है। इस कारण वह बाइक इतने हाईटेक स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला नहीं कर पाते। शहर का पीसीआर दस्ता और सीआईए की टीमें भी इन बदमाशों को दबोचने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। सराभा नगर से गोराया तक दिखी बदमाशों की लोकेशन
बाइक सवार बदमाशों की लोकेशन पुलिस ने सेफ सिटी कैमरों से चैक करवाई है। अभी तक शहर के अलग-अलग चौकों से होते हुए लुटेरे गोराया नजदीक तक दिखे है। बदमाश किसी जगह दो है तो किसी फोटो में तीन भी नजर आए। चेहरा छिपा कर वारदात को लुटेरे अंजाम देते है। अभी तक पुलिस ने 50 से अथिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर लिए है लेकिन लुटेरों के बारे कुछ पता नहीं चल सका। संतरी रंग के परने में भी एक लुटेरा नजर आया। लुधियाना DCP शुभम अग्रवाल बोले…
पहले के मुकाबला स्नैचिंग की वारदातों में गिरावट आई है। कुछ मामले ताजा सामने आए है जैसे कि बस स्टेंड, पीएयू, हीरो बैकरी चौक, चंद्र नगर और चीमा चौक है। इन सभी मामलों पर पुलिस डिटेलिंग से काम कर रही है। कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है तो कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान में भी टीमें जुटी हुई है। चीमा चौक नजदीक जो वारदात हुई थी उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन बदमाशों से चोकी का लैपटॉप और 13 मोबाइल मिले है। स्नैचिंग के मामलों में मल्टीपल टीमें काम कर रही है। कुछ टीमें सीसीटीवी कैमरें चैक कर रही है तो कुछ टीमें जेल से बाहर आए अपराधियों का रिकार्ड खंगाल रही है। जेल से बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखी है। लोगों से भी अपील है कि जहां कही भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत 112 पर पुलिस कंट्रोल में सूचित करें। बाइकर्स गैंग की यदि बात करें तो किसी एक गैंग पर शक करना अभी जल्दबाजी होगा। पुलिस स्नैचिंग के इन मामलों में विभिन्न एंगलों पर जांच कर रही है। ये लोग एंटी सोशल एलीमेंट है। सर्दी का मौसम और कोहरा आने के कारण अब सुबह और रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। इन प्रमुख वारदातों को बदमाशों ने दिया अंजाम
1-थाना माडल टाउन में प्रिया रानी निवासी माछीवाड़ा ने शिकायत दी कि 10 नवंबर सुबह 7 बजे वह बस स्टैंड से पैदल फौजी नगर जा रही थी। जब वह आत्म नगर पुलिस चौकी के नजदीक पहुंची तो बाइक पर आए 2 युवकों ने उसके सिर में कुछ मारा और उसके हाथ में पकड़ा लिफाफा बदमाश छीन कर ले गए। उस लिफाफे में उसका मोबाइल, नकदी और कागजात थे। 2-थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके में हीरो बैकरी चौक रेड लाइट पर 9 नवंबर को गुरु नानक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ग्रीन लाइट का इंतजार कर रही थी। इतने में बाइक सवार दो बदमाश आए। एक लुटेरे ने उल्टी दिशा में बाइक स्टार्ट करके रखा। जिसके बाद बाइक सवार का दूसरा साथी शिक्षिका नवजोत कौर के गले में पहनी सोने की चैन झपट कर उसके बाइक के पीछा बैठ फरार हो गया। 3-थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके पीएयू गेट के बाहर गुरु कृपा कार वाशिंग के मालिक केवल सिंह ग्रेवाल से दो बाइक सवारों ने झपटमारी की। वाशिंग वर्कशॉप के कारीगर देरी से आते है। इससे पहले वह खुद ही झाड़ू और साफ-सफाई कर रहा था। अचानक से बाइक सवार दो युवक फिरोजपुर रोड से गुजरे। उस समय उसने उन पर ध्यान नहीं दिया। एक युवक ने कुछ दूरी पर बाइक रोक ली। इस बीच बाइक के पीछे बैठे युवक ने नीचे उतर गया। वह युवक दबे पांव उसके पीछे आकर खड़ा हो गया। अचानक मौका देख बदमाश ने गले में पहनी सोने की चैन झपट ली। केवल सिंह के मुताबिक वह बदमाश के पीछे भी भागा लेकिन वह दोनों बाइक लेकर फरार हो गए। 4-2 नवंबर-33 फूटा रोड के नजदीक चर्च के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटा। 5-3 नवंबर-चीमा चौक नजदीक घर जा रहे व्यक्ति से लैपटॉप सहित अन्य सामान लूटा। 6-4 नवंबर-एक्टिवा पर आए दो युवकों ने टूटिय़ां वाला मंदिर के पास एक व्यक्ति से फोन लूटा। 7-5 नवंबर-बाला जी पुली के पास एक व्यक्ति से फोन और नकदी की लूट हुई। 8- 8 नवंबर ऊंची मंगली गिल रोड और फोकल पाइंट फेज-7 में दो लोगों से फोन लूटा। 9-9 नवंबर-केन्द्रीय जेल के बेक साइड हुई महिला और पुरुष से नकदी और मोबाइल की लूट। 10- 7 नवंबर-थाना डिवीजन नंबर 3 में तेजपाल सिंह वाली ढोका मोहल्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 13 साल का बेटा 5वीं कक्षा में पढ़ता है। बेटे का स्कूल का काम फोन में ही आता है। वह शाम 4.30 बजे अपने किसी लेसन का प्रिंट निकलवाने के दुकान पर जा रहा था। जब बेटा हरबंस पुरा चौक के पास पहुंचा तो किसी का फोन आया। तभी पास खड़े 2 युवक बाइक पर बैठ गए। जब बेटे ने फोन सुनने के लिए कान पर लगाया तो बदमाश फोन छीन कर ले गया। 11-थाना हैबोवाल के चंद्र नगर इलाके में एक्टिवा सवार महिला घर के अंदर एक्टिवा पार्क करने लगी थी कि तभी बदमाश उसके गले में पहनी चैन झपट कर ले गया। 12-सराभा नगर पाश इलाके में घर के बाहर फोन पर बात कर रही महिला के गली में पहनी चैन झपटमारों ने रास्ता पूछने के बहाने झपट ली।
हिमाचल में न्यू ईयर पर शराब पीने वालों की मौज:CM सुक्खू बोले- पुलिस हवालात नहीं होटल छोड़ेगी; होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे
हिमाचल में न्यू ईयर पर शराब पीने वालों की मौज:CM सुक्खू बोले- पुलिस हवालात नहीं होटल छोड़ेगी; होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुलेंगे हिमाचल में न्यू ईयर मनाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस तंग नहीं करेगी। CM सुखविंदर सुक्खू ने इसके लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। CM ने कहा कि अगर कोई ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद नहीं करना, बल्कि होटल छोड़कर आना है। मंगलवार को शिमला में विंटर कार्निवल में पहुंचे CM ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। CM ने इसके लिए अतिथि देवो भव: की संस्कृति का हवाला दिया। CM ने यह भी कहा कि 5 जनवरी तक होटल–ढाबे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे। CM सुक्खू की कहीं 4 अहम बातें… 1. पुलिसवाले प्यार से होटल तक छोड़ें
CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा– कोई भी अगर थोड़ा बहुत झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है। उसे प्यार से रखना है। यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है। मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के साथ जो झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें बड़े प्यार से उनके होटल तक छोड़ना है। 2. हमारी संस्कृति अतिथि देवा भव: की
2 जनवरी तक शिमला का विंटर कार्निवल सभी प्रकार के टूरिस्टों के स्वागत के लिए तैयार है। भारत की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति है। हिमाचल की भी संस्कृति है कि सबके साथ मेल–मिलाप, भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवल का आनंद उठाएं। जो भी टूरिस्ट यहां आते हैं, उनसे बड़े प्यार से रहें। 3. टूरिस्ट गंदगी न फेंकें, बोनट पर सफर न करें
मेरा टूरिस्टों से भी अनुरोध रहेगा कि प्लास्टिक और खाने की चीजों को डस्टबिन में डालें। उसे यहां-वहां न फेंकें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे। अपनी जान जोखिम में डालकर सफर न करें। गाड़ियों के दरवाजे खोलकर और बोनट पर सफर न करें। 4. 5 जनवरी तक रातभर खुले रहेंगे होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट
CM सुक्खू ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक टूरिस्टों की सुविधा के लिए होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इससे टूरिस्टों को देरी से पहुंचने पर भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। देर रात तक खाने-पीने की दुकानें खुली रखने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। 4 वजहों से पहले भी सुर्खियों में रहे सीएम सुक्खू 1. टॉयलेट सीट पर टैक्स
प्रदेश के जलशक्ति विभाग ने 21 सितंबर को टॉयलेट सीट पर टैक्स लगा दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। 2. समोसे खाने की CID जांच बिठाई
सीएम CID के कार्यक्रम में गए थे। उनके लिए फाइव स्टार होटल से समोसे मंगाए गए। मगर, वह स्टाफ ने खा लिए। इसकी CID जांच बैठा दी गई। 3. बस में हीटर-प्रेशर कुकर ले जाने की टिकट काटी
हिमाचल रोडवेज की बसों में प्रेशर कुकर और हीटर ले जाने के बदले टिकट काट दी गई। कुकर ले जाने के बदले सवारी से 23 रुपए और हीटर के बदले 264 रुपए का किराया लिया गया। 4. डिनर में जंगली मुर्गा
कुछ दिन पहले CM का एक मेन्यू वायरल हुआ, जिसमें जंगली मुर्गा भी शामिल था, जिसे मारने पर हिमाचल में कानूनी रोक है। इसके वीडियो में CM भी जंगली मुर्गे के बारे में पूछते रहे। हालांकि, बाद में CM ने कहा कि वह देसी मुर्गा था और वह मीट ही नहीं खाते। ———————— हिमाचल में बर्फबारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, अटल टनल रोहतांग नहीं भेजी जा रही गाड़ियां हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बीती रात को बर्फबारी हुई। कुल्लू जिला प्रशासन ने बर्फबारी देखते हुए अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक दी है। टूरिस्टों को मनाली से आगे सोलंग नाला तक ही जाने की इजाजत दी जा रही है, क्योंकि बर्फबारी के बाद रोहतांग टनल तक सड़क खतरनाक हो गई है। पूरी खबर पढ़ें…
2 हजार वर्ग-फीट भूमि पर खोल सकेंगे स्किल सेंटर
2 हजार वर्ग-फीट भूमि पर खोल सकेंगे स्किल सेंटर जालंधर | तकनीकी शिक्षा का प्रसार करने के लिए केंद्र सरकार ने नई योजना पर काम शुरू किया है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के जरिये योजना को लागू किया गया है। अब कारोबारी संघ, प्राइवेट कंपनी, शैक्षणिक संस्थान, अन्य संस्थान अपना स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोल सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 2000 वर्ग-फीट बिल्डअप एरिया वाली इमारत होनी चाहिए। यह केंद्र सरकार पीपीपी मोड पर संचालित करेगी। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने योजना के तहत अर्जी लेने का कार्य शुरू कर दिया है। जो लोग पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर संचालित करना चाहते हैं, उन्हें निगम को 5900 की आवेदन राशि के साथ अर्जी देनी है। जारी लेटर में कहा गया है कि 30 दिन के अंदर यह अर्जियां देनी होगी। पंजाब में अलग-अलग जिलों में अलग-अलग प्रकार की इंडस्ट्री स्थापित है। इनमें अलग-अलग तकनीकी स्टाफ की आवश्यकता होती है, उसी के अनुसार ट्रेनिंग दी जा सकेगी।