लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने की नशा तस्करों की घेराबंदी:स्वपन शर्मा बोले- बनाई गई लिस्ट, 10 दिन में 25 से 50 का टारगेट

लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने की नशा तस्करों की घेराबंदी:स्वपन शर्मा बोले- बनाई गई लिस्ट, 10 दिन में 25 से 50 का टारगेट

लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने नई रणनीति तैयार की है। ड्रग तस्करों की घेराबंदी के लिए कमिश्नर ने विशेष रूप से स्पेशल सेल की तैनाती की है। एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई है जो इंटेलिजेंस, पुराने रिकार्ड वाले नशा तस्कर और ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिलने वाली जानकारी पर नजर रखेगा। अधिकारी को 10 दिनों में 25 से 50 नशा तस्करों को दबोचने का टारगेट दिया गया है। ड्रग तस्करों की लिस्ट भी बन चुकी है। CP स्वपन शर्मा बोले- CASO आपरेशन में किया थोड़ा बदलाव पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि CASO आपरेशन में थोड़ा बदलाव किया है, क्योंकि अक्सर पुलिस की चेकिंग से पहले ही नशा तस्करों तक चेकिंग की सूचना पहुंच जाती थी या नशा तस्कर अपने ठिकाने बदल लेते थे। कई नशा तस्कर अपनी जायदादों को अन्य लोगों के नाम पर ट्रांसफर कर रहे हैं। इन सभी दिक्कतों का हल निकाल लिया गया है। तस्करों की बन चुकी लिस्टें सीपी ने बताया कि, पुलिस अब उन्हीं लोगों को टारगेट करेगी जो नशा तस्करी का काम करते हैं। नशा तस्करों की लिस्टें पुलिस के पास बनी हुई है। हर 10 दिनों में 25 से 50 नशा तस्करों को टारगेट करना है। स्पेशल सेल का अधिकारी नशा तस्कर की हर मूवमेंट पर 4 से 5 दिन नजर रखेगा। नशा तस्कर किससे मिलता है और कहां जाता है इन सभी पहलुओं स्पेशल सेल का अधिकारी नजर रखेगा। उसी अधिकारी को सिर्फ पता रहेगा कि किस दिन रेड करनी है। CASO का आपरेशन सुबह 4 बजे 6 बजे तक होगा। आज का आपरेशन कामयाब रहा। नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी आज 25 नशा तस्कर हैबोवाल और जवाहर कैप के टारगेट पर थे जिनमें से 6 नशा तस्कर घर पर मिले। 8 तस्कर अपना घर बदल कर दूसरे घरों में चले गए। 10 दिन में एक आपरेशन किया जाएगा जिसका बेहतर नतीजा भी लोगों के सामने आए। कमिश्नर शर्मा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही नशा तस्करों पर अब छापामारी की जाएगी। फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों की भी कार्यशैली को चेक किया जा रहा है कि उन्होंने कितने लोगों को नशा छुड़ाओ केन्द्रों में भर्ती करवाया है। फिलहाल अभी 10 दिनों में 18 लोगों को नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया है। पुलिस अब नशा तस्करों के उन घरों को भी तोड़ेगी जो नशा बेचकर बनाए गए हैं और जायदाद को किसी अन्य व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया गया है। लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने नई रणनीति तैयार की है। ड्रग तस्करों की घेराबंदी के लिए कमिश्नर ने विशेष रूप से स्पेशल सेल की तैनाती की है। एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई है जो इंटेलिजेंस, पुराने रिकार्ड वाले नशा तस्कर और ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिलने वाली जानकारी पर नजर रखेगा। अधिकारी को 10 दिनों में 25 से 50 नशा तस्करों को दबोचने का टारगेट दिया गया है। ड्रग तस्करों की लिस्ट भी बन चुकी है। CP स्वपन शर्मा बोले- CASO आपरेशन में किया थोड़ा बदलाव पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि CASO आपरेशन में थोड़ा बदलाव किया है, क्योंकि अक्सर पुलिस की चेकिंग से पहले ही नशा तस्करों तक चेकिंग की सूचना पहुंच जाती थी या नशा तस्कर अपने ठिकाने बदल लेते थे। कई नशा तस्कर अपनी जायदादों को अन्य लोगों के नाम पर ट्रांसफर कर रहे हैं। इन सभी दिक्कतों का हल निकाल लिया गया है। तस्करों की बन चुकी लिस्टें सीपी ने बताया कि, पुलिस अब उन्हीं लोगों को टारगेट करेगी जो नशा तस्करी का काम करते हैं। नशा तस्करों की लिस्टें पुलिस के पास बनी हुई है। हर 10 दिनों में 25 से 50 नशा तस्करों को टारगेट करना है। स्पेशल सेल का अधिकारी नशा तस्कर की हर मूवमेंट पर 4 से 5 दिन नजर रखेगा। नशा तस्कर किससे मिलता है और कहां जाता है इन सभी पहलुओं स्पेशल सेल का अधिकारी नजर रखेगा। उसी अधिकारी को सिर्फ पता रहेगा कि किस दिन रेड करनी है। CASO का आपरेशन सुबह 4 बजे 6 बजे तक होगा। आज का आपरेशन कामयाब रहा। नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी आज 25 नशा तस्कर हैबोवाल और जवाहर कैप के टारगेट पर थे जिनमें से 6 नशा तस्कर घर पर मिले। 8 तस्कर अपना घर बदल कर दूसरे घरों में चले गए। 10 दिन में एक आपरेशन किया जाएगा जिसका बेहतर नतीजा भी लोगों के सामने आए। कमिश्नर शर्मा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही नशा तस्करों पर अब छापामारी की जाएगी। फील्ड में काम कर रहे अधिकारियों की भी कार्यशैली को चेक किया जा रहा है कि उन्होंने कितने लोगों को नशा छुड़ाओ केन्द्रों में भर्ती करवाया है। फिलहाल अभी 10 दिनों में 18 लोगों को नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया है। पुलिस अब नशा तस्करों के उन घरों को भी तोड़ेगी जो नशा बेचकर बनाए गए हैं और जायदाद को किसी अन्य व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर