लुधियाना पुलिस का आज CASO ऑपरेशन:खुद CP चाहल करेंगे चैकिंग,रिकार्ड खंगाल नशा तस्करों की कालोनियों में होगी दबिश

लुधियाना पुलिस का आज CASO ऑपरेशन:खुद CP चाहल करेंगे चैकिंग,रिकार्ड खंगाल नशा तस्करों की कालोनियों में होगी दबिश

लुधियाना में आज जिला पुलिस CASO ऑपरेशन चलाएगी। नशा तस्करों की बस्तियों और मोहल्लों में पुलिस दबिश देगी। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी इस सर्च अभियान में शामिल होगे। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल खुद आज सड़कों पर चैकिंग करते नजर आएंगे। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार CASO आपरेशन चलाया लेकिन कुछ बड़ी मात्रा में कभी ड्रग बरामद नहीं हो पाया। रेड से पहले ही नशा तस्करों को मिल जाती सूचना कई इलाकों में चिट्टा खुलकर बिकता है लेकिन जब CASO आपरेशन के तहत उन इलाकों में पुलिस दबिश देती है तो पहले ही तस्कर भाग जाते है या ड्रग को ठिकाने लगा देते है। पुलिस की रेड से पहले ही इन नशा तस्करों को छापामारी की सूचना मिल जाती है जिस कारण पुलिस कोई बड़ी रिकवरी नहीं कर पाती। आज त्योहारों को मद्देनजर कई सावर्जनिक स्थलों पर भी पुलिस चैकिंग करेंगे। बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर हर आने-जाने वाले की चैकिंग होगी। वहीं होटलों का भी पुलिस रिकार्ड खंगालेगी। लुधियाना में आज जिला पुलिस CASO ऑपरेशन चलाएगी। नशा तस्करों की बस्तियों और मोहल्लों में पुलिस दबिश देगी। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी इस सर्च अभियान में शामिल होगे। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल खुद आज सड़कों पर चैकिंग करते नजर आएंगे। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार CASO आपरेशन चलाया लेकिन कुछ बड़ी मात्रा में कभी ड्रग बरामद नहीं हो पाया। रेड से पहले ही नशा तस्करों को मिल जाती सूचना कई इलाकों में चिट्टा खुलकर बिकता है लेकिन जब CASO आपरेशन के तहत उन इलाकों में पुलिस दबिश देती है तो पहले ही तस्कर भाग जाते है या ड्रग को ठिकाने लगा देते है। पुलिस की रेड से पहले ही इन नशा तस्करों को छापामारी की सूचना मिल जाती है जिस कारण पुलिस कोई बड़ी रिकवरी नहीं कर पाती। आज त्योहारों को मद्देनजर कई सावर्जनिक स्थलों पर भी पुलिस चैकिंग करेंगे। बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर हर आने-जाने वाले की चैकिंग होगी। वहीं होटलों का भी पुलिस रिकार्ड खंगालेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर