लुधियाना में आज जिला पुलिस CASO ऑपरेशन चलाएगी। नशा तस्करों की बस्तियों और मोहल्लों में पुलिस दबिश देगी। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी इस सर्च अभियान में शामिल होगे। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल खुद आज सड़कों पर चैकिंग करते नजर आएंगे। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार CASO आपरेशन चलाया लेकिन कुछ बड़ी मात्रा में कभी ड्रग बरामद नहीं हो पाया। रेड से पहले ही नशा तस्करों को मिल जाती सूचना कई इलाकों में चिट्टा खुलकर बिकता है लेकिन जब CASO आपरेशन के तहत उन इलाकों में पुलिस दबिश देती है तो पहले ही तस्कर भाग जाते है या ड्रग को ठिकाने लगा देते है। पुलिस की रेड से पहले ही इन नशा तस्करों को छापामारी की सूचना मिल जाती है जिस कारण पुलिस कोई बड़ी रिकवरी नहीं कर पाती। आज त्योहारों को मद्देनजर कई सावर्जनिक स्थलों पर भी पुलिस चैकिंग करेंगे। बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर हर आने-जाने वाले की चैकिंग होगी। वहीं होटलों का भी पुलिस रिकार्ड खंगालेगी। लुधियाना में आज जिला पुलिस CASO ऑपरेशन चलाएगी। नशा तस्करों की बस्तियों और मोहल्लों में पुलिस दबिश देगी। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी इस सर्च अभियान में शामिल होगे। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल खुद आज सड़कों पर चैकिंग करते नजर आएंगे। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार CASO आपरेशन चलाया लेकिन कुछ बड़ी मात्रा में कभी ड्रग बरामद नहीं हो पाया। रेड से पहले ही नशा तस्करों को मिल जाती सूचना कई इलाकों में चिट्टा खुलकर बिकता है लेकिन जब CASO आपरेशन के तहत उन इलाकों में पुलिस दबिश देती है तो पहले ही तस्कर भाग जाते है या ड्रग को ठिकाने लगा देते है। पुलिस की रेड से पहले ही इन नशा तस्करों को छापामारी की सूचना मिल जाती है जिस कारण पुलिस कोई बड़ी रिकवरी नहीं कर पाती। आज त्योहारों को मद्देनजर कई सावर्जनिक स्थलों पर भी पुलिस चैकिंग करेंगे। बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर हर आने-जाने वाले की चैकिंग होगी। वहीं होटलों का भी पुलिस रिकार्ड खंगालेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में जप तप समागम करवाया
अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में जप तप समागम करवाया भास्कर न्यूज | लुधियाना मॉडल टाउन एक्सटेंशनअमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारासाहिब में जप तप समागम काआयोजन किया गया। इस अवसर पर संगतोंने मिलकर धन धन बाबा दीप सिंह जी का सिमरन किया। सबसे पहले समागम की शुरुआत श्री जपजीसाहिब, श्री चौपाई साहिब, श्री सुखमणीसाहिब का पाठ संगत रूप में करके किया गया है। वहीं स्त्री सत्संग सभी की सदस्यों ने मिलकर कीर्तन किया। बाबा जी मेहर करोंसाईं जी मेहर करों, जिस के सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसे पावें का सिमरन किया।
फतेहगढ़ साहिब में मेडिकल नशा गिरोह का भंडाफोड़:पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर करते थे सप्लाई
फतेहगढ़ साहिब में मेडिकल नशा गिरोह का भंडाफोड़:पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर करते थे सप्लाई फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने मेडिकल नशा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया गया। तीनों सप्लायर हैं और हरियाणा से खेप लाकर पंजाब के 4 जिलों मोहाली, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में सप्लाई करते थे। इनका किंगपिन अभी ढूंढा जा रहा है। आरोपियों की हुई पहचान एसपी राकेश यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोपड़ के गांव भगवंतपुरा के रहने वाले मनप्रीत सिंह मनी, गांव मुगल माजरी के जसवंत सिंह डोगर और अंबाला शहर की प्रीतम विहार कालोनी के रहने वाले अशोक कुमार राम के तौर पर हुई।
सीआईए सरहिंद ने पकड़ी चेन एसपी (आई) राकेश यादव ने बताया कि एसएसपी डॉक्टर रवजोत ग्रेवाल के निर्देशों पर नशा विरोधी मुहिम के तहत सीआईए सरहिंद की टीम ने 25 जून को मनी और डोगर को 50 नशीले टीकों और 50 शीशियों समेत काबू किया गया था। इनका रिमांड लेने के बाद अशोक कुमार का नाम सामने आया तो उसे काबू किया गया। उससे 1400 नशीले टीके और 1400 शीशियां बरामद की गईं। तीनों रिमांड पर हैं। इनके किंगपिन का पता लगाया जा रहा है। अशोक कुमार के खिलाफ फतेहगढ़ साहिब के थाना मूलेपुर में वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज किया गया था। मनप्रीत सिंह खिलाफ थाना कुराली में वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज किया गया था।
लुधियाना में आज वित्त मंत्री सीतारमन की चुनावी सभा:भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के लिए मांगेगी वोट; व्यापारियों से करेंगी बैठक
लुधियाना में आज वित्त मंत्री सीतारमन की चुनावी सभा:भाजपा प्रत्याशी बिट्टू के लिए मांगेगी वोट; व्यापारियों से करेंगी बैठक पंजाब के लुधियाना में आज (28 मई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। उनके आगमन को लेकर भाजपा वर्करों में भी काफी उत्साह है। आज वह भाजपा प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। इस दौरान सीतारमन पत्रकारों से भी वह आज रुबरू होगी। उनकी व्यापारियों के साथ भी बैठक रखी गई है। फिलहाल जिला भाजपा के द्वारा आधिकारिक रूप से अभी निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की गई है। पढ़े कौन है निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारामण 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रह चुकी हैं। वे 03 सितंबर 2017 तक भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के साथ-साथ भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कॉर्पोरेट मामलों की राज्य मंत्री रहीं हैं। 03 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था। वे स्व. इंदिरा गांधी के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय की कमान संभालने वाली स्वतंत्र भारत की दूसरी महिला नेत्री और स्वतंत्र रूप से पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री हैं।