लुधियाना पुलिस ने गिराई ड्रग तस्कर के घर की दीवार:वायरल वीडियो में महिला ने कहा-बेचूंगी नशा, CM ने संज्ञान लेकर करवाई कार्रवाई

लुधियाना पुलिस ने गिराई ड्रग तस्कर के घर की दीवार:वायरल वीडियो में महिला ने कहा-बेचूंगी नशा, CM ने संज्ञान लेकर करवाई कार्रवाई

पंजाब के लुधियाना में गांव नारंगवाल में देर रात जिला पुलिस ने एक नशा तस्कर के घर की दीवार गिरा दी। नशा तस्कर दंपती की वीडियो भी वायरल हुई जिसमें वह गांव के सरपंच से नशा बेचने की बात कबूली और सरपंच को धमकाया। CM ने वीडियो का लिया संज्ञान,करवाया एक्शन वीडियो का संज्ञान लेते हुए CM भगवंत सिंह मान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस को इस केस में सख्त एक्शन लेने के लिए कहा। गांव के सरपंच मनिंदर सिंह ने कहा कि सरेआम गांव में नशा बिक रहा है। इस कारण गांव के लोगों ने खुद ही ट्रेप लगाकर नशा खरीदने आए युवकों को दबोच लिया। उन्हीं युवकों ने बताया कि वह गांव के एक दंपती से नशा खरीदते है। उस दंपती को जब नशा बेचने से रोकने की कोशिश की तो वह झगड़ा करने लगी। सरेआम वीडियो में उसने कबूल किया कि वह नशा बेचती रही है और आगे भी बेचेगी। नशा तस्करों से परेशान होकर ही उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। सरपंच मनिंदर ने कहा कि उससे आज खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीडियो के बारे जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आज कड़ा एक्शन लिया और नशा तस्कर के घर की दीवार जेसीबी की मदद से गिरा दी। बोले-SSP जगराओं अंकुर गुप्ता इस मामले में SSP जगराओं अंकुर गुप्ता ने कहा कि आज गांव नारंगवाल से शिकायत मिली थी। जिस पर एक्शन लिया तो हेरोइन भी बरामद हुई है। तनवीर नाम के लड़के से नशा मिला है। तनवीर एक महिला और उसके पति से नशा खरीदता था। दंपती पर पहले भी 3 मामले दर्ज है। आज कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नशे की कमाई से बनाई गई दीवार को गिराया गया है। पंजाब के लुधियाना में गांव नारंगवाल में देर रात जिला पुलिस ने एक नशा तस्कर के घर की दीवार गिरा दी। नशा तस्कर दंपती की वीडियो भी वायरल हुई जिसमें वह गांव के सरपंच से नशा बेचने की बात कबूली और सरपंच को धमकाया। CM ने वीडियो का लिया संज्ञान,करवाया एक्शन वीडियो का संज्ञान लेते हुए CM भगवंत सिंह मान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस को इस केस में सख्त एक्शन लेने के लिए कहा। गांव के सरपंच मनिंदर सिंह ने कहा कि सरेआम गांव में नशा बिक रहा है। इस कारण गांव के लोगों ने खुद ही ट्रेप लगाकर नशा खरीदने आए युवकों को दबोच लिया। उन्हीं युवकों ने बताया कि वह गांव के एक दंपती से नशा खरीदते है। उस दंपती को जब नशा बेचने से रोकने की कोशिश की तो वह झगड़ा करने लगी। सरेआम वीडियो में उसने कबूल किया कि वह नशा बेचती रही है और आगे भी बेचेगी। नशा तस्करों से परेशान होकर ही उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। सरपंच मनिंदर ने कहा कि उससे आज खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीडियो के बारे जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आज कड़ा एक्शन लिया और नशा तस्कर के घर की दीवार जेसीबी की मदद से गिरा दी। बोले-SSP जगराओं अंकुर गुप्ता इस मामले में SSP जगराओं अंकुर गुप्ता ने कहा कि आज गांव नारंगवाल से शिकायत मिली थी। जिस पर एक्शन लिया तो हेरोइन भी बरामद हुई है। तनवीर नाम के लड़के से नशा मिला है। तनवीर एक महिला और उसके पति से नशा खरीदता था। दंपती पर पहले भी 3 मामले दर्ज है। आज कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद नशे की कमाई से बनाई गई दीवार को गिराया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर