लुधियाना मंडी में चेयरमैन ने संभाला पद:मंत्री भी पहुंचे; 3 दिन से चल रहा ओवरचार्जिंग विवाद, गुंडा टैक्स पर गुरजीत बोले-24 घंटे में लूंगा एक्शन

लुधियाना मंडी में चेयरमैन ने संभाला पद:मंत्री भी पहुंचे; 3 दिन से चल रहा ओवरचार्जिंग विवाद, गुंडा टैक्स पर गुरजीत बोले-24 घंटे में लूंगा एक्शन

लुधियाना में आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल ने कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया भी मौजूद रहे। उनके साथ शहर के विधायक जीवन सिंह संगोवाल, मदन लाल बग्गा, कुलवंत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि मंडी की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारा जाएगा। मंडी में किसी भी तरह की गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस को भी मंडी में लगातार गश्त करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। बता दें कि सब्जी मंडी में शहर के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या पार्किंग ओवर चार्जिंग है। जिस भी ठेकेदार को पार्किंग मिलती है, वह मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों से ओवर चार्जिंग करना शुरू कर देता है। इस समस्या को लेकर आज आढ़ती और फड़ी लगाने वाले प्रवासी भी नए चेयरमेन गुरजीत सिंह गिल से मिले। राजनेता के नाम से इक्ट्ठा किया जा रहा गुंडा टैक्स मंडी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो किसी न किसी राजनेता के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलते हैं। नए चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल के लिए गुंडा टैक्स रोकना और ओवर चार्जिंग करने वाले ठेकेदारों के ठेके रद्द करना बड़ी चुनौती होगी। 24 घंटे में लूंगा एक्शन,नहीं होने देंगे ओवर चार्जिंग पदभार संभालते हुए नए चेयरमेन गुरजीत सिंह गिल ने कहा कि मैं खुद इस मंडी में सब्जी तक बेच चुका हूं। मुझे पता है कि ओवर चार्जिंग की यहां कितनी बड़ी समस्या है। ओवर चार्जिंग मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 24 घंटे के दरमियान ओवर चार्जिंग करने वालों पर विभागीय एक्शन जरूर लिया जाएगा। आढ़तियों से भी अनुरोध है कि ओवरचार्ज न दिया जाए। किसी भी व्यक्ति को गुंडा टैक्स देने की जरूरत नहीं है। लोग अपना कारोबार खुलकर करें। आप सरकार लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित करती है। सरकार चलाए ठेका तो लोगों को मिलेगी राहत आढ़ती विशाल खोसला ने सरकार से मांग की है कि वह पार्किंग का ठेका किसी भी ठेकेदार को देने बजाय खुद चलाए। इससे सरकार को अच्छा खासा रेवन्यू भी इक्ट्ठा होगा और ओवर चार्जिंग की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। विशाल ने कहा कि इस समय मंडी के हालात यह बनी हुई है कि कोई भी ओवर चार्जिंग का यदि विरोध करता है तो बाहर से ठेकेदार गैंगस्टरों को बुलाकर धमकाता है। सरकार से मांग है कि आढ़तियों की सुरक्षा को भी यकीनी बनाए जाए। 3 दिन से मंडी में चल रहा ओवर चार्ज का विवाद बता दें पिछले 3 दिन से सब्जी मंडी में रोजाना ओवर चार्जिंग को लेकर विवाद चल रहा है। रोजाना लोगों के साथ पार्किंग ठेकेदार और उसके करिंदों की बहसबाजी होती है। कई रेहड़ी चलाने वाले भी ओवर चार्जिंग का विरोध कर चुके हैं लेकिन लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही। कई बार मंडी के प्रधान या अन्य गणमान्यों को भी आढ़ती आदि ने शिकायत की लेकिन अभी तक ओवर चार्जिंग की समस्या का हल नहीं निकला। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन से मिलकर लोग ओवर चार्जिंग का मुद्दा उठाएंगे ताकि मंडी में लोगों से बढ़ रही लूट को रोका जा सके। लुधियाना में आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल ने कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया भी मौजूद रहे। उनके साथ शहर के विधायक जीवन सिंह संगोवाल, मदन लाल बग्गा, कुलवंत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि मंडी की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारा जाएगा। मंडी में किसी भी तरह की गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस को भी मंडी में लगातार गश्त करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। बता दें कि सब्जी मंडी में शहर के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या पार्किंग ओवर चार्जिंग है। जिस भी ठेकेदार को पार्किंग मिलती है, वह मंडी में सब्जी खरीदने आए लोगों से ओवर चार्जिंग करना शुरू कर देता है। इस समस्या को लेकर आज आढ़ती और फड़ी लगाने वाले प्रवासी भी नए चेयरमेन गुरजीत सिंह गिल से मिले। राजनेता के नाम से इक्ट्ठा किया जा रहा गुंडा टैक्स मंडी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो किसी न किसी राजनेता के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलते हैं। नए चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल के लिए गुंडा टैक्स रोकना और ओवर चार्जिंग करने वाले ठेकेदारों के ठेके रद्द करना बड़ी चुनौती होगी। 24 घंटे में लूंगा एक्शन,नहीं होने देंगे ओवर चार्जिंग पदभार संभालते हुए नए चेयरमेन गुरजीत सिंह गिल ने कहा कि मैं खुद इस मंडी में सब्जी तक बेच चुका हूं। मुझे पता है कि ओवर चार्जिंग की यहां कितनी बड़ी समस्या है। ओवर चार्जिंग मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 24 घंटे के दरमियान ओवर चार्जिंग करने वालों पर विभागीय एक्शन जरूर लिया जाएगा। आढ़तियों से भी अनुरोध है कि ओवरचार्ज न दिया जाए। किसी भी व्यक्ति को गुंडा टैक्स देने की जरूरत नहीं है। लोग अपना कारोबार खुलकर करें। आप सरकार लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित करती है। सरकार चलाए ठेका तो लोगों को मिलेगी राहत आढ़ती विशाल खोसला ने सरकार से मांग की है कि वह पार्किंग का ठेका किसी भी ठेकेदार को देने बजाय खुद चलाए। इससे सरकार को अच्छा खासा रेवन्यू भी इक्ट्ठा होगा और ओवर चार्जिंग की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। विशाल ने कहा कि इस समय मंडी के हालात यह बनी हुई है कि कोई भी ओवर चार्जिंग का यदि विरोध करता है तो बाहर से ठेकेदार गैंगस्टरों को बुलाकर धमकाता है। सरकार से मांग है कि आढ़तियों की सुरक्षा को भी यकीनी बनाए जाए। 3 दिन से मंडी में चल रहा ओवर चार्ज का विवाद बता दें पिछले 3 दिन से सब्जी मंडी में रोजाना ओवर चार्जिंग को लेकर विवाद चल रहा है। रोजाना लोगों के साथ पार्किंग ठेकेदार और उसके करिंदों की बहसबाजी होती है। कई रेहड़ी चलाने वाले भी ओवर चार्जिंग का विरोध कर चुके हैं लेकिन लोगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही। कई बार मंडी के प्रधान या अन्य गणमान्यों को भी आढ़ती आदि ने शिकायत की लेकिन अभी तक ओवर चार्जिंग की समस्या का हल नहीं निकला। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन से मिलकर लोग ओवर चार्जिंग का मुद्दा उठाएंगे ताकि मंडी में लोगों से बढ़ रही लूट को रोका जा सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर