लुधियाना में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कारोबारियों से बैठक करेंगे। वह कारोबारियों की समस्याओं को सुनेंगे। केजरीवाल लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के हक में वोट मांगेगे। वह कारोबारियों से चुनाव में समर्थन मांगेगे। कारोबारियों के साथ मिलनी लुधियाना गार्डनज फिरोजपुर रोड पर सुबह करीब 10 बजे होगी। केजरीवाल की इस मिलनी से कारोबारियों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार कारोबार को प्रफूल्लित करने के लिए नई योजनाओं उनके सामने रखेगी। इस मिलनी में बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल होने का दावा किया जा रहा है। लुधियाना में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कारोबारियों से बैठक करेंगे। वह कारोबारियों की समस्याओं को सुनेंगे। केजरीवाल लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के हक में वोट मांगेगे। वह कारोबारियों से चुनाव में समर्थन मांगेगे। कारोबारियों के साथ मिलनी लुधियाना गार्डनज फिरोजपुर रोड पर सुबह करीब 10 बजे होगी। केजरीवाल की इस मिलनी से कारोबारियों में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार कारोबार को प्रफूल्लित करने के लिए नई योजनाओं उनके सामने रखेगी। इस मिलनी में बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल होने का दावा किया जा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
Gurmeet Ram Rahim Singh walks out of jail on 20-day parole under tight security
Dera Sacha Sauda chief and sexual assault convict Gurmeet Ram Rahim Singh on Wednesday walked out of the Sunaria jail…
मोगा में सिर में वार कर युवक की हत्या:दोस्तों के साथ लौट रहा था गांव, पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुआ झगड़ा
मोगा में सिर में वार कर युवक की हत्या:दोस्तों के साथ लौट रहा था गांव, पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुआ झगड़ा पंजाब में मागा के कस्बा निहाल सिंह वाला में पुरानी रंजिश के चलते 19 वर्षीय एक युवक की सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार, कस्बा निहाल सिंह वाला अंतर्गत गांव रनसीह कलां निवासी 19 वर्षीय अमनिंदर सिंह उर्फ जसा आज गांव से कहीं बाहर गया था। शाम करीब पांच बजे वह अपने दोस्तों के साथ वापस गांव लौट रहा था कि रास्ते में गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मृतक के बडे़ भाई बूटा सिंह ने बताया कि उसका भाई जसा देर शाम वापस गांव लौट रहा था। गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सिर में चोट आने की वजह से उसके भाई की मौत हो गई। झगडे़ की वजह तलाश रही पुलिस निहाल सिंह वाला के थाना मुखी अमरजीत सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रनसीह कलां में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में झगड़ा हुआ। जिसमें एक नौजवान अमनिंदर सिंह उर्फ जसा की मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि झगड़े की क्या वजह थी और कौन कौन इस झगड़े में शामिल थे ।
अबोहर में आरोपियों ने 3 लोगों पर हमला किया:12 लोगों ने कापों और तेजधार हथियारों से मरा; एक की हालत गंभीर
अबोहर में आरोपियों ने 3 लोगों पर हमला किया:12 लोगों ने कापों और तेजधार हथियारों से मरा; एक की हालत गंभीर अबोहर में दर्जन भर युवकों ने सिटी टू के अंतर्गत आते कंधवाला रोड पर गुंडागर्दी मचाते हुए युवकों ने बाइक सवार तीन युवकों को कापों और तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे एरिया के लोगों में दहशत फैल गई। घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया जहां पर एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोठी फैज निवासी अर्शदीप सिंह और उसके भाई जशन का करीब एक साल पहले इन्द्रा नगरी निवासी कुछ युवकों झगडा हुआ था। आज दोनों युवक और उनका साथी अर्श शर्मा कंधवाला रोड पर बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। तभी इन्द्रा नगरी के ही युवकों ने पहले से की रेकी के आधार पर दर्जनभर युवक बाइकों पर तेजधार हथियारों संग पहुंचे और बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। हमलावर युवकों ने जशन के गिरने पर उस पर कई बार अपनी बाइक चढ़ाकर घायल किया। जबकि अर्शदीप के सिर पर कापों से हमला कर दिया। वहीं जश्र पर ही हमला किया। अर्शदीप को अधमरी हालत में फेंककर सभी युवक फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।