लुधियाना में आटा चक्की पर हमला,VIDEO:बाइक सवार बदमाशों ने तोड़े शीशे और वाहन,बुजुर्ग की आंख में घुसा कांच

लुधियाना में आटा चक्की पर हमला,VIDEO:बाइक सवार बदमाशों ने तोड़े शीशे और वाहन,बुजुर्ग की आंख में घुसा कांच

पंजाब के लुधियाना में टिब्बा रोड, माया पुरी में आटा की चक्की पर नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियारों से धावा बोल दिया। आटा चक्की पर बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। चक्क के कैबिन में लगी शीशे और बाहर खड़े वाहन तोड़े गए। इस वारदात के बाद आस-पास के दुकानदारों में भी काफी सहम है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना घटना आटा चक्की पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बदमाश जब कैबिन का शीशा तोड़ कर भागे तो अंदर बैठे बुजुर्ग पर शीशे के टुकड़े गिर गए। बुजुर्ग की आंख में कांच का टुकड़ा लग गया। जानकारी देते हुए आटा दशमेश आटा चक्की के मालिक दिलजीत सिंह ने कहा कि रोजाना की आटा चक्की चल रही थी। कैबिन के अंदर वह ग्राहक से बातचीत कर रहे थे। कभी अचानक से मुंह पर नकाब चढ़ाए कुछ युवक बाइकों पर चक्की के बाहर आए। एकाएक उन लोगों ने चक्की पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावर जाते हुए भी गालियां देकर भागे शीशों पर धारदार हथियार मारे। बाहर खड़े वाहनों की जमकर तोड़फोड़ करके गुंडार्गर्दी की। जैसे ही मैंने उन युवकों को रोकने की कोशिश की तो मेरी खुद की आंख पर शीशा लग गया। हमलावर जाते हुए गालियां निकालते हुए भागे। पुलिस को जब फोन कर घटना की जानकारी दी तो करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दिलजीत ने कहा कि यदि दुकानदार ही सुरक्षित नहीं है तो वह कैसे अपना कारोबार कर सकते है। उसका किसी के साथ कभी कोई विवाद नहीं हुआ। ये बदमाश कौन थे जिन्होंने आटा चक्की पर हमला किया उसे कुछ पता नहीं है। इस संबंधी वह थाना टिब्बा में शिकायत दे रहे है। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने भी सीसीटीवी फूटेज चैक की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के लुधियाना में टिब्बा रोड, माया पुरी में आटा की चक्की पर नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियारों से धावा बोल दिया। आटा चक्की पर बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। चक्क के कैबिन में लगी शीशे और बाहर खड़े वाहन तोड़े गए। इस वारदात के बाद आस-पास के दुकानदारों में भी काफी सहम है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना घटना आटा चक्की पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बदमाश जब कैबिन का शीशा तोड़ कर भागे तो अंदर बैठे बुजुर्ग पर शीशे के टुकड़े गिर गए। बुजुर्ग की आंख में कांच का टुकड़ा लग गया। जानकारी देते हुए आटा दशमेश आटा चक्की के मालिक दिलजीत सिंह ने कहा कि रोजाना की आटा चक्की चल रही थी। कैबिन के अंदर वह ग्राहक से बातचीत कर रहे थे। कभी अचानक से मुंह पर नकाब चढ़ाए कुछ युवक बाइकों पर चक्की के बाहर आए। एकाएक उन लोगों ने चक्की पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावर जाते हुए भी गालियां देकर भागे शीशों पर धारदार हथियार मारे। बाहर खड़े वाहनों की जमकर तोड़फोड़ करके गुंडार्गर्दी की। जैसे ही मैंने उन युवकों को रोकने की कोशिश की तो मेरी खुद की आंख पर शीशा लग गया। हमलावर जाते हुए गालियां निकालते हुए भागे। पुलिस को जब फोन कर घटना की जानकारी दी तो करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दिलजीत ने कहा कि यदि दुकानदार ही सुरक्षित नहीं है तो वह कैसे अपना कारोबार कर सकते है। उसका किसी के साथ कभी कोई विवाद नहीं हुआ। ये बदमाश कौन थे जिन्होंने आटा चक्की पर हमला किया उसे कुछ पता नहीं है। इस संबंधी वह थाना टिब्बा में शिकायत दे रहे है। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने भी सीसीटीवी फूटेज चैक की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर