लुधियाना में इनोवा कार में तोड़फोड़, VIDEO:बाइक सवार 3 बदमाशों ने तोड़े शीशे, हाथों में हथियार लेकर घूमते दिखे युवक

लुधियाना में इनोवा कार में तोड़फोड़, VIDEO:बाइक सवार 3 बदमाशों ने तोड़े शीशे, हाथों में हथियार लेकर घूमते दिखे युवक

पंजाब के लुधियाना में एक इनोवा कार में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है। बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना मठाडू चौक शिमलापुरी में हुई। इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। लोग अपने घरों के बाहर गाड़ी पार्क करने से भी डर रहे हैं। महिला खुशविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका देवर कुलदीप सिंह ड्राइवर का काम करता है। उसने घर के बाहर गाड़ी पार्क की थी। रात करीब 1 बजे के बाद गली में शोर-शराबा हुआ। लोगों ने उसके देवर को जगाया। उसने बाहर आकर देखा तो उसकी कार के शीशे टूटे हुए थे। कार पर कई जगह दातर से वार के निशान थे। इलाके के दुकानदार पर शक खुशविंदर के मुताबिक इलाके में एक दुकानदार ने उसके देवर की गाड़ी तोड़ने की धमकी दी थी। उन्हें शक है कि किसी परिचित ने ही इस वारदात को अंजाम दिलवाया है। खुशविंदर ने कहा कि जब इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइक सवार तीन युवक कार को तोड़ते नजर आए। बदमाशों के हाथ में तेजधार हथियार भी पकड़े हुए थे। परिवार में डर का माहौल है। खुशविंदर ने कहा कि कार तोड़ने के बाद लोग शिमलापुरी इलाके की गलियों से फरार हो गए। इस मामले में आज वह पुलिस को सूचित करेगी। पंजाब के लुधियाना में एक इनोवा कार में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है। बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना मठाडू चौक शिमलापुरी में हुई। इस घटना के बाद लोग डरे हुए हैं। लोग अपने घरों के बाहर गाड़ी पार्क करने से भी डर रहे हैं। महिला खुशविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका देवर कुलदीप सिंह ड्राइवर का काम करता है। उसने घर के बाहर गाड़ी पार्क की थी। रात करीब 1 बजे के बाद गली में शोर-शराबा हुआ। लोगों ने उसके देवर को जगाया। उसने बाहर आकर देखा तो उसकी कार के शीशे टूटे हुए थे। कार पर कई जगह दातर से वार के निशान थे। इलाके के दुकानदार पर शक खुशविंदर के मुताबिक इलाके में एक दुकानदार ने उसके देवर की गाड़ी तोड़ने की धमकी दी थी। उन्हें शक है कि किसी परिचित ने ही इस वारदात को अंजाम दिलवाया है। खुशविंदर ने कहा कि जब इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइक सवार तीन युवक कार को तोड़ते नजर आए। बदमाशों के हाथ में तेजधार हथियार भी पकड़े हुए थे। परिवार में डर का माहौल है। खुशविंदर ने कहा कि कार तोड़ने के बाद लोग शिमलापुरी इलाके की गलियों से फरार हो गए। इस मामले में आज वह पुलिस को सूचित करेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर