लुधियाना में एक्टिवा सवार युवती की चेन झपटी,VIDEO:श्रीगुरुद्वारा साहिब में माथा टेका, लेने जा रही थी वीजा, विदेश जाने की कर रही तैयारी

लुधियाना में एक्टिवा सवार युवती की चेन झपटी,VIDEO:श्रीगुरुद्वारा साहिब में माथा टेका, लेने जा रही थी वीजा, विदेश जाने की कर रही तैयारी

लुधियाना में आज दोपहर ट्यूशन मार्केट में एक्टिवा सवार युवती की बाइक सवार झपटमार ने चेन झपट ली। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई। पीड़ित युवती का नाम ज्योति है। वह गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर ट्यूशन सेंटर मार्केट में जा रही थी। वीजा लेने जा रही थी ट्यूशन मार्केट जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ज्योति की मां आशा ने बताया कि उसकी बेटी का विदेश जाने के लिए वीजा लगा हुआ था। आज वह वीजा लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर जा रही थी। कुछ दूरी से एक बाइक सवार काली टोपी पहने युवक उसका पीछा कर रहा था। ट्यूशन मार्केट पहुंचने से पहले ही उक्त युवक ने उसकी चेन झपट ली। 1 तोले की थी चेन आशा ने बताया कि उसकी बेटी के चैन करीब 1 तोला की थी। झपटमार ने जब चेन छीनी तो इस दौरान उसकी बेटी की एक्टिवा का संतुलन भी खो गया। उनकी बेटी ने बदमाश का पीछा भी करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। घटना स्थल पर थाना माडल टाउन की पहुंच पहुंची। ASI जसपाल सिंह ने कहा कि आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर पकड़ लिया जाएगा। बदमाश ने सिर पर काले रंग की टोपी पहनी है। पुलिस कंट्रोल रुम भी सूचित कर दिया है। लुधियाना में आज दोपहर ट्यूशन मार्केट में एक्टिवा सवार युवती की बाइक सवार झपटमार ने चेन झपट ली। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई। पीड़ित युवती का नाम ज्योति है। वह गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर ट्यूशन सेंटर मार्केट में जा रही थी। वीजा लेने जा रही थी ट्यूशन मार्केट जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ज्योति की मां आशा ने बताया कि उसकी बेटी का विदेश जाने के लिए वीजा लगा हुआ था। आज वह वीजा लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर जा रही थी। कुछ दूरी से एक बाइक सवार काली टोपी पहने युवक उसका पीछा कर रहा था। ट्यूशन मार्केट पहुंचने से पहले ही उक्त युवक ने उसकी चेन झपट ली। 1 तोले की थी चेन आशा ने बताया कि उसकी बेटी के चैन करीब 1 तोला की थी। झपटमार ने जब चेन छीनी तो इस दौरान उसकी बेटी की एक्टिवा का संतुलन भी खो गया। उनकी बेटी ने बदमाश का पीछा भी करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। घटना स्थल पर थाना माडल टाउन की पहुंच पहुंची। ASI जसपाल सिंह ने कहा कि आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर पकड़ लिया जाएगा। बदमाश ने सिर पर काले रंग की टोपी पहनी है। पुलिस कंट्रोल रुम भी सूचित कर दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर