लुधियाना में किडनेप कपड़ा कारोबारी का मामला:50 से अधिक सीसीटीवी पुलिस ने किए चैक,जनक पुरी से गिल रोड तक ट्रेस किया रास्ता

लुधियाना में किडनेप कपड़ा कारोबारी का मामला:50 से अधिक सीसीटीवी पुलिस ने किए चैक,जनक पुरी से गिल रोड तक ट्रेस किया रास्ता

पंजाब के लुधियाना में बीते दिन जनक पुरी में एक कपड़ा कारोबारी अपने वकील से निजी काम करवाने आया था। वह अपने दोस्त के साथ सिगरेट पीने वकील के दफ्तर के बाहर निकला तो 4 लोग उसे I20 कार में किडनेप करके ले गए। उस कारोबारी ने काफी शोर भी मचाया लेकिन किसी ने उसे बचाया नहीं। 50 से अधिक पुलिस ने चैक किए कैमरें इस मामले में बीती रात से ही पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी चैक किए है। पुलिस ने जनकपुरी से गिल रोड तक समस्त कैमरे चैक करवाए। वहीं कारोबारी के फोन की CDR पुलिस चैक करवा रही है। कारोबारी को घटना के समय किन लोगों के फोन आए है। 1 महीने की डिटेल भी चैक कर रही पुलिस वहीं पिछले 1 महीने की भी पुलिस डिटेल निकलवा रही है ताकि पता चल सके कि अगवा करने वाले लोग कौन है और कब-कब उनकी कारोबारी से बातचीत होती रही। पुलिस के उच्चाधिकारी रात करीब 11.30 बजे तक जनक पुरी में जांच में जुटे रहे।
किडनैप कारोबारी की पहचान सुरजीत दिनकर पाटिल है। उसकी आहलूवालिया कॉम्प्लेक्स में कपड़ों की दुकान है। करीब 4 से 5 महीने पहले सुरजीत गुजरात से आया है। सुरजीत यहां पीजी में अकेला रहता है। सुरजीत का गुजरात की किसी पार्टी से पैसों का लेन-देन भी सामने आया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। पंजाब के लुधियाना में बीते दिन जनक पुरी में एक कपड़ा कारोबारी अपने वकील से निजी काम करवाने आया था। वह अपने दोस्त के साथ सिगरेट पीने वकील के दफ्तर के बाहर निकला तो 4 लोग उसे I20 कार में किडनेप करके ले गए। उस कारोबारी ने काफी शोर भी मचाया लेकिन किसी ने उसे बचाया नहीं। 50 से अधिक पुलिस ने चैक किए कैमरें इस मामले में बीती रात से ही पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी चैक किए है। पुलिस ने जनकपुरी से गिल रोड तक समस्त कैमरे चैक करवाए। वहीं कारोबारी के फोन की CDR पुलिस चैक करवा रही है। कारोबारी को घटना के समय किन लोगों के फोन आए है। 1 महीने की डिटेल भी चैक कर रही पुलिस वहीं पिछले 1 महीने की भी पुलिस डिटेल निकलवा रही है ताकि पता चल सके कि अगवा करने वाले लोग कौन है और कब-कब उनकी कारोबारी से बातचीत होती रही। पुलिस के उच्चाधिकारी रात करीब 11.30 बजे तक जनक पुरी में जांच में जुटे रहे।
किडनैप कारोबारी की पहचान सुरजीत दिनकर पाटिल है। उसकी आहलूवालिया कॉम्प्लेक्स में कपड़ों की दुकान है। करीब 4 से 5 महीने पहले सुरजीत गुजरात से आया है। सुरजीत यहां पीजी में अकेला रहता है। सुरजीत का गुजरात की किसी पार्टी से पैसों का लेन-देन भी सामने आया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर