लुधियाना में घर से गोल्ड चोरी:ताला ठीक करने के बहाने चोरों ने चुराया 40 तोला सोना, सवा 2 लाख नकदी भी उड़ाई

लुधियाना में घर से गोल्ड चोरी:ताला ठीक करने के बहाने चोरों ने चुराया 40 तोला सोना, सवा 2 लाख नकदी भी उड़ाई

पंजाब के लुधियाना में मॉडल विलेज फ्रेंड्स कॉलोनी में ताला ठीक करने के बहाने दो युवकों ने चोरी की। बदमाशों ने अलमारी से करीब 40 तोले सोना और 2.25 लाख रुपए नकद चुरा लिए। चोरी के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। गली में घूम रहे ताला ठीक करने वाले ने की चोरी जानकारी देते हुए घर की मालकिन रजनी ने बताया कि कल दो ताला ठीक करने वाले उनकी गली में साइकिल पर जा रहे थे। उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने उनसे ताला ठीक करवाया। रजनी के मुताबिक उन्होंने अलमारी से 40 रुपए निकालकर उन्हें दे दिए। आज दोनों युवक घर के अंदर दरवाजा ठीक करने आए थे। घर में लक्कड़ का दरवाजा ठीक करने आए थे चोर विजय ग्रोवर ने कहा कि कल लक्कड़ का दरवाजा ठीक करवाया था। आज घर के अंदर का दरवाजा ठीक करवा रहे थे। एक युवक कमरे के बाहर था और दूसरा अंदर था। चोरों के जाने के बाद जब घर के अंदर जाकर चैक किया तो अलमारी से सोना और नकदी गायब थी। पुलिस ने साधी चुप्पी इस संबंधी पीड़ित परिवार ने थाना डिवीजन नंबर 5 के अधीन शिकायत दी है लेकिन अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे है। पंजाब के लुधियाना में मॉडल विलेज फ्रेंड्स कॉलोनी में ताला ठीक करने के बहाने दो युवकों ने चोरी की। बदमाशों ने अलमारी से करीब 40 तोले सोना और 2.25 लाख रुपए नकद चुरा लिए। चोरी के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। गली में घूम रहे ताला ठीक करने वाले ने की चोरी जानकारी देते हुए घर की मालकिन रजनी ने बताया कि कल दो ताला ठीक करने वाले उनकी गली में साइकिल पर जा रहे थे। उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने उनसे ताला ठीक करवाया। रजनी के मुताबिक उन्होंने अलमारी से 40 रुपए निकालकर उन्हें दे दिए। आज दोनों युवक घर के अंदर दरवाजा ठीक करने आए थे। घर में लक्कड़ का दरवाजा ठीक करने आए थे चोर विजय ग्रोवर ने कहा कि कल लक्कड़ का दरवाजा ठीक करवाया था। आज घर के अंदर का दरवाजा ठीक करवा रहे थे। एक युवक कमरे के बाहर था और दूसरा अंदर था। चोरों के जाने के बाद जब घर के अंदर जाकर चैक किया तो अलमारी से सोना और नकदी गायब थी। पुलिस ने साधी चुप्पी इस संबंधी पीड़ित परिवार ने थाना डिवीजन नंबर 5 के अधीन शिकायत दी है लेकिन अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे है।   पंजाब | दैनिक भास्कर