पंजाब के लुधियाना में आज सुबह ताजपुर रोड कट के पास एक बाइक सवार युवक को ट्रक ड्राइवर ने करीब 70 मीटर तक घसीट लिया। बाइक सवार की पसलियां बुरी तरह पिस गई। बाइक भी ट्रक के नीचे दब गया। राहगीरों ने जब तक युवक को ट्रक के नीचे से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृतक करार दे दिया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार लोगों ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया लेकिन वह लोगों से हाथ छुड़ा कर भाग गया। मृतक युवक का नाम रोहन (21) है। लोगों के मुताबिक ट्रक में दो लोग सवार थे। रोहन पड़ोसियों का बाइक लेकर चक्कर निकालने गया था।रोहन घर के नजदीक ही स्कूल में अभी पढ़ाई करता था। जानकारी देते हुए राहगीर ने बताया कि मृतक युवक को ट्रक सवार ने आगे से टक्कर मारी। वह उसे कई मीटर तक खींच कर ले गया। मरने वाला युवक हरबंस पुरा का रहने वाला है। पता चला है कि वह काम पर जा रहा था इस दौरान तेज-रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। पार्षद अरुण ने कहा कि ताजपुर कट के पास रोजाना हादसे होते है लेकिन यहां कोई ध्यान नहीं दे रहा। घटना स्थल पर पहुंच ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को शांत किया। उन्होंने संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पंजाब के लुधियाना में आज सुबह ताजपुर रोड कट के पास एक बाइक सवार युवक को ट्रक ड्राइवर ने करीब 70 मीटर तक घसीट लिया। बाइक सवार की पसलियां बुरी तरह पिस गई। बाइक भी ट्रक के नीचे दब गया। राहगीरों ने जब तक युवक को ट्रक के नीचे से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिर भी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृतक करार दे दिया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार लोगों ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया लेकिन वह लोगों से हाथ छुड़ा कर भाग गया। मृतक युवक का नाम रोहन (21) है। लोगों के मुताबिक ट्रक में दो लोग सवार थे। रोहन पड़ोसियों का बाइक लेकर चक्कर निकालने गया था।रोहन घर के नजदीक ही स्कूल में अभी पढ़ाई करता था। जानकारी देते हुए राहगीर ने बताया कि मृतक युवक को ट्रक सवार ने आगे से टक्कर मारी। वह उसे कई मीटर तक खींच कर ले गया। मरने वाला युवक हरबंस पुरा का रहने वाला है। पता चला है कि वह काम पर जा रहा था इस दौरान तेज-रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। पार्षद अरुण ने कहा कि ताजपुर कट के पास रोजाना हादसे होते है लेकिन यहां कोई ध्यान नहीं दे रहा। घटना स्थल पर पहुंच ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को शांत किया। उन्होंने संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
