लुधियाना में दंपती ने व्यक्ति को थप्पड़-डंडों से पीटा,VIDEO:फोन पर करता था तंग,महिला ने ट्रेप लगा पार्क में बुला करवाई छितर परेड

लुधियाना में दंपती ने व्यक्ति को थप्पड़-डंडों से पीटा,VIDEO:फोन पर करता था तंग,महिला ने ट्रेप लगा पार्क में बुला करवाई छितर परेड

पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके में एक महिला उसके पति और एक अन्य सहयोगी ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की। उस व्यक्ति पर डंडों से वॉर किए गए। बीच सड़क महिला ने व्यक्ति के थप्पड़ मारे। राहगीरों ने मारपीट की वीडियो भी बनाई। मारपीट करने वाले पति-पत्नी ने पुलिस चौकी शेरपुर को सूचित किया जो उस व्यक्ति को शेरपुर ले गए लेकिन पुलिस के आने से पहले ही उक्त व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की गई। लोगों ने खुद कानून को हाथ में लिया। दरअसल, मारपीट करने वाली महिला का आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसे पिछले कुछ दिनों से फोन करके तंग परेशान कर रहा था। मोहल्ले में कुछ दिन पहले कोई एक्सीडेंट हुआ था तो उक्त व्यक्ति ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और खुद को पत्रकार बताया। महिला बोली-शराब पीकर घर में घुसने की व्यक्ति ने की थी कोशिश महिला ने कहा कि उसने उस व्यक्ति को उसी दिन कह दिया था कि यदि कोई जरूरत होगी तो वह उसे खुद ही फोन कर देगी। महिला ने कहा कि खुद को पत्रकार कहने वाला व्यक्ति उसे लगातार फोन करने लगा। दो दिन पहले वह शराब पीकर उसके घर रात के समय आ गया। किसी तरह उसने उसके आगे हाथ पांव जोड़े और उसे गेट से ही वापस भेज दिया। पुलिस के कहने पर महिला ने बनाई काल रिकार्डिंग की वीडियो महिला ने कहा कि उसने अगले दिन अपने पति को सारी बात बताई और शेरपुर पुलिस चौकी को सूचित किया। महिला ने कहा कि उसे पुलिस कर्मचारियों ने ही कहा था कि उक्त व्यक्ति द्वारा जब काल आए तो उसकी वीडियो रिकार्डिंग कर लेना। महिला ने कहा कि वह उसे लगातार मिलने के लिए जोर देता रहा। काल पर उसे शापिंग करवाने की कभी बात करता तो कभी उससे अवैध संबंध बनाने की बात करता। काल करके हमेशा उसे आई लव यू कहता। महिला ने यह भी इस व्यक्ति को यह भी पता था कि उसका पति रात को दुकान पर सोता है और उसके मकान की किश्त भी टूटी है। इन्हीं कारणों के चलते वह उसे पैसों का भी लालच देता था। पत्रकार बोला-महिला ने 50 हजार रुपए की करी थी डिमांड मारपीट के बाद घायल अवस्था में उक्त खुद को पत्रकार कहने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एक न्यूज चैनल में काम करता है। यह चैनल उसने अभी दो दिन पहले ही ज्वाइन किया है। उसने यहां पर किसी की मदद की थी। महिला ने उससे 50 हजार रुपए की डिमांड की। मैंने महिला से कहा था कि इतने रुपए मैं नहीं दे सकता हूं। महिला ने अपने पति के साथ फोन पर मेरी कान्फ्रेंस लगाकर बात भी करवाई और मुझे यहां बुलाया। मुझे महिला ने कहा था कि मैं अपनी फ्रेंड के पास जा रही हूं वहीं मुझ से मिलने आ जाओ जिस कारण मैं इससे मिलने यहां आ गया। जो शब्द मैंने इसे बोले है उसके लिए में इससे माफी मांगता हूं लेकिन इस महिला ने मुझे मिसगाइड किया है। मुझे खुद नहीं पता कि मेरे साथ मारपीट किन कारणों से हुई है। व्यक्ति ने कहा कि मैं इस महिला और उसके साथियों की डिटेल तक जाना चाहता था इसलिए यहां आ गया। मैंने कुछ लोग किसी थाने में पकड़वाए थे उसी समय इस महिला से मेरी बातचीत हुई। घटना स्थल पर चौकी शेरपुर की पुलिस पहुंची जिन्होंने उक्त व्यक्ति को कार में बैठाया और अपने साथ ले गए। इस केस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की इस संबंधी पुलिस चौकी शेरपुर के चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह से बात की लेकिन उन्होंने इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके में एक महिला उसके पति और एक अन्य सहयोगी ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की। उस व्यक्ति पर डंडों से वॉर किए गए। बीच सड़क महिला ने व्यक्ति के थप्पड़ मारे। राहगीरों ने मारपीट की वीडियो भी बनाई। मारपीट करने वाले पति-पत्नी ने पुलिस चौकी शेरपुर को सूचित किया जो उस व्यक्ति को शेरपुर ले गए लेकिन पुलिस के आने से पहले ही उक्त व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की गई। लोगों ने खुद कानून को हाथ में लिया। दरअसल, मारपीट करने वाली महिला का आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसे पिछले कुछ दिनों से फोन करके तंग परेशान कर रहा था। मोहल्ले में कुछ दिन पहले कोई एक्सीडेंट हुआ था तो उक्त व्यक्ति ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और खुद को पत्रकार बताया। महिला बोली-शराब पीकर घर में घुसने की व्यक्ति ने की थी कोशिश महिला ने कहा कि उसने उस व्यक्ति को उसी दिन कह दिया था कि यदि कोई जरूरत होगी तो वह उसे खुद ही फोन कर देगी। महिला ने कहा कि खुद को पत्रकार कहने वाला व्यक्ति उसे लगातार फोन करने लगा। दो दिन पहले वह शराब पीकर उसके घर रात के समय आ गया। किसी तरह उसने उसके आगे हाथ पांव जोड़े और उसे गेट से ही वापस भेज दिया। पुलिस के कहने पर महिला ने बनाई काल रिकार्डिंग की वीडियो महिला ने कहा कि उसने अगले दिन अपने पति को सारी बात बताई और शेरपुर पुलिस चौकी को सूचित किया। महिला ने कहा कि उसे पुलिस कर्मचारियों ने ही कहा था कि उक्त व्यक्ति द्वारा जब काल आए तो उसकी वीडियो रिकार्डिंग कर लेना। महिला ने कहा कि वह उसे लगातार मिलने के लिए जोर देता रहा। काल पर उसे शापिंग करवाने की कभी बात करता तो कभी उससे अवैध संबंध बनाने की बात करता। काल करके हमेशा उसे आई लव यू कहता। महिला ने यह भी इस व्यक्ति को यह भी पता था कि उसका पति रात को दुकान पर सोता है और उसके मकान की किश्त भी टूटी है। इन्हीं कारणों के चलते वह उसे पैसों का भी लालच देता था। पत्रकार बोला-महिला ने 50 हजार रुपए की करी थी डिमांड मारपीट के बाद घायल अवस्था में उक्त खुद को पत्रकार कहने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एक न्यूज चैनल में काम करता है। यह चैनल उसने अभी दो दिन पहले ही ज्वाइन किया है। उसने यहां पर किसी की मदद की थी। महिला ने उससे 50 हजार रुपए की डिमांड की। मैंने महिला से कहा था कि इतने रुपए मैं नहीं दे सकता हूं। महिला ने अपने पति के साथ फोन पर मेरी कान्फ्रेंस लगाकर बात भी करवाई और मुझे यहां बुलाया। मुझे महिला ने कहा था कि मैं अपनी फ्रेंड के पास जा रही हूं वहीं मुझ से मिलने आ जाओ जिस कारण मैं इससे मिलने यहां आ गया। जो शब्द मैंने इसे बोले है उसके लिए में इससे माफी मांगता हूं लेकिन इस महिला ने मुझे मिसगाइड किया है। मुझे खुद नहीं पता कि मेरे साथ मारपीट किन कारणों से हुई है। व्यक्ति ने कहा कि मैं इस महिला और उसके साथियों की डिटेल तक जाना चाहता था इसलिए यहां आ गया। मैंने कुछ लोग किसी थाने में पकड़वाए थे उसी समय इस महिला से मेरी बातचीत हुई। घटना स्थल पर चौकी शेरपुर की पुलिस पहुंची जिन्होंने उक्त व्यक्ति को कार में बैठाया और अपने साथ ले गए। इस केस में पुलिस ने क्या कार्रवाई की इस संबंधी पुलिस चौकी शेरपुर के चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह से बात की लेकिन उन्होंने इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा।   पंजाब | दैनिक भास्कर