लुधियाना में दुल्हन के पिता से बैग छीनकर भागा:शादी में कोट-पैंट पहनकर पहुंचा बदमाश, खाना खाया, बैग लेकर भागा, वेटर ने दबोचा

लुधियाना में दुल्हन के पिता से बैग छीनकर भागा:शादी में कोट-पैंट पहनकर पहुंचा बदमाश, खाना खाया, बैग लेकर भागा, वेटर ने दबोचा

पंजाब के लुधियाना में एक शादी समारोह में हंगामा हो गया। मैरिज पैलेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग युवक को शादी समारोह में शामिल लोगों ने शगुन वाला पर्स चुरा कर भागते समय दबोच लिया। लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और नाबालिग के हाथ बांधकर उससे पूछताछ भी की। शादी समारोह में मौजूद वेटरों ने खेतों में झपटमार को घेर लिया और पर्स छीनकर भागते समय उसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर रोड पर गांव पंडोरी के पास मैरिज पैलेस ग्रेड विला का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोगों ने एक नाबालिग के हाथ बांध दिए हैं और उसे पकड़े हुए हैं। वीडियो में जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि ग्रेड विला में 8 जनवरी को एक शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग को पकड़ा गया था। शादी समारोह में सज-धज कर आया था स्नैचर यह नाबालिग सुबह तीन दोस्तों के साथ सज-धज कर शादी समारोह में आया था। शादी में खाना खाया। इसके बाद बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया। उसके साथी फरार हैं। उक्त नाबालिग स्नैचर ने जिस लड़की की शादी थी, उसके पिता से शगुन का पर्स छीन लिया और भाग गया। इस नाबालिग स्नैचर को ग्रेड विला के स्टाफ और अन्य वेटरों ने खेतों में घेर कर पकड़ लिया। उक्त नाबालिग स्नैचर अपना नाम सरबजीत बता रहा है। अगर किसी को इस नाबालिग स्नैचर के बारे में पता हो तो कृपया बताएं। लड़की के पिता ने बताया कि स्नैचर ने 1 मिनट में उनके हाथ से बैग छीन लिया और भाग गया। पुलिस प्रशासन और मैरिज पैलेस वालों से अनुरोध है कि शादी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पंजाब के लुधियाना में एक शादी समारोह में हंगामा हो गया। मैरिज पैलेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग युवक को शादी समारोह में शामिल लोगों ने शगुन वाला पर्स चुरा कर भागते समय दबोच लिया। लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और नाबालिग के हाथ बांधकर उससे पूछताछ भी की। शादी समारोह में मौजूद वेटरों ने खेतों में झपटमार को घेर लिया और पर्स छीनकर भागते समय उसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर रोड पर गांव पंडोरी के पास मैरिज पैलेस ग्रेड विला का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोगों ने एक नाबालिग के हाथ बांध दिए हैं और उसे पकड़े हुए हैं। वीडियो में जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि ग्रेड विला में 8 जनवरी को एक शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग को पकड़ा गया था। शादी समारोह में सज-धज कर आया था स्नैचर यह नाबालिग सुबह तीन दोस्तों के साथ सज-धज कर शादी समारोह में आया था। शादी में खाना खाया। इसके बाद बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया। उसके साथी फरार हैं। उक्त नाबालिग स्नैचर ने जिस लड़की की शादी थी, उसके पिता से शगुन का पर्स छीन लिया और भाग गया। इस नाबालिग स्नैचर को ग्रेड विला के स्टाफ और अन्य वेटरों ने खेतों में घेर कर पकड़ लिया। उक्त नाबालिग स्नैचर अपना नाम सरबजीत बता रहा है। अगर किसी को इस नाबालिग स्नैचर के बारे में पता हो तो कृपया बताएं। लड़की के पिता ने बताया कि स्नैचर ने 1 मिनट में उनके हाथ से बैग छीन लिया और भाग गया। पुलिस प्रशासन और मैरिज पैलेस वालों से अनुरोध है कि शादी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर