पंजाब में नशा तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार:ANTF ने मोहाली से दबोचा, जेलों में बंद तस्करों से संबंध, करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली

पंजाब में नशा तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार:ANTF ने मोहाली से दबोचा, जेलों में बंद तस्करों से संबंध, करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली

पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मोहाली से दबोचा गया है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस संबंधी पोस्ट डालकर जानकारी दी है। आरोपी जेल में बंद गैंगस्टरों के संपर्क में था। वह अवैध दवाइयों, मेडिकल स्टोर से जुड़े ड्रग तस्करी के कामों में मदद कर रहा था। आरोपी जेल में बंद ड्रग तस्करों के सीधे संपर्क में था और बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था। 24 बैंक खातों में 7.09 करोड़ मिले इस मामले की की जांच में ANTF ने आरोपी के 24 बैंक खातों की पहचान की है। जिनमें 7.09 करोड़ रुपए मिले हैं। सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा, दो बैंक लॉकर भी जब्त किए गए। ANTF ने 1.49 करोड़ नकद, 260 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा बरामद की। जीरकपुर और डबवाली में बनाई है संपत्ति ANTF की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति बनाई हुई है। उसने जीरकपुर और डबवाली में 2.40 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति बनाई है। इसके अलावा पुलिस की टीमें अब उसके अन्य सहयोगियों की पहचान करने में जुटी हुई है। एक महीने पहले पुलिस की थी रेड शीशन मित्तल करीब एक महीने पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। पुलिस की तरफ से एक महीना पहले स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान पुलिस की तरफ से बठिंडा, मोहाली, गिदड़बाहा, जीरकपुर ओर फतेहबाद समेत कई जगह दबिश दी गई थी। इसके बाद बैंक खातों व अन्य चीजों की जांच की गई थी। हालांकि वह पकड़ में नहीं आया था। उस समय उस पर केस दर्ज हुआ था। वह फाजिल्का में तैनात था। बिना अनुमति जाता था विदेश जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर सरकार से अनुमति लिए बिना लगातार विदेश आता जाता रहता था। इसके लिए उसने कभी एक्स इंडिया लीव तक नहीं ली थी। वहीं, वह जेल में बंद नशा तस्करों के वह संपर्क में रहता था। साथ ही बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था। अब उसके विदेश दौरों के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मोहाली से दबोचा गया है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस संबंधी पोस्ट डालकर जानकारी दी है। आरोपी जेल में बंद गैंगस्टरों के संपर्क में था। वह अवैध दवाइयों, मेडिकल स्टोर से जुड़े ड्रग तस्करी के कामों में मदद कर रहा था। आरोपी जेल में बंद ड्रग तस्करों के सीधे संपर्क में था और बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था। 24 बैंक खातों में 7.09 करोड़ मिले इस मामले की की जांच में ANTF ने आरोपी के 24 बैंक खातों की पहचान की है। जिनमें 7.09 करोड़ रुपए मिले हैं। सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा, दो बैंक लॉकर भी जब्त किए गए। ANTF ने 1.49 करोड़ नकद, 260 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा बरामद की। जीरकपुर और डबवाली में बनाई है संपत्ति ANTF की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति बनाई हुई है। उसने जीरकपुर और डबवाली में 2.40 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति बनाई है। इसके अलावा पुलिस की टीमें अब उसके अन्य सहयोगियों की पहचान करने में जुटी हुई है। एक महीने पहले पुलिस की थी रेड शीशन मित्तल करीब एक महीने पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। पुलिस की तरफ से एक महीना पहले स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान पुलिस की तरफ से बठिंडा, मोहाली, गिदड़बाहा, जीरकपुर ओर फतेहबाद समेत कई जगह दबिश दी गई थी। इसके बाद बैंक खातों व अन्य चीजों की जांच की गई थी। हालांकि वह पकड़ में नहीं आया था। उस समय उस पर केस दर्ज हुआ था। वह फाजिल्का में तैनात था। बिना अनुमति जाता था विदेश जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर सरकार से अनुमति लिए बिना लगातार विदेश आता जाता रहता था। इसके लिए उसने कभी एक्स इंडिया लीव तक नहीं ली थी। वहीं, वह जेल में बंद नशा तस्करों के वह संपर्क में रहता था। साथ ही बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था। अब उसके विदेश दौरों के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर