लुधियाना में देर शाम आए तूफान ने मचाई तबाही:कई जहग गिरे पेड़ और बिजली के खंभे, बिजली हुई गुल

लुधियाना में देर शाम आए तूफान ने मचाई तबाही:कई जहग गिरे पेड़ और बिजली के खंभे, बिजली हुई गुल

लुधियाना में बुधवार देर शाम को आए तूफान व तेज आंधी ने तबाही मचाकर रख दी। आलम ये है कि तूफान के बाद पूरे शहर की जहां बिजली गुल हो गई। वहीं तूफान के बाद कई इलाकों में पौधे टूट कर सड़क पर गिर गए, तो कई जगह खंभे टूट गए। तूफान इतनी तेज स्पीड से आया की सड़कों पर जा रहे लोग भी सड़क किनारे खड़े हो गए। धूल भरी आधी से दो पहिया वाहन चालक भी सड़क किनारे खड़े हो गए ताकि हादसे का शिकार ना हों। वहीं बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। शाम 7.30 के बाद बदला मौसम लुधियाना के अलावा जगराओं, गिल, दाखा और आसपास के इलाके में शाम 7.30 बजे के बाद एकदम मौसम ने करवट ली, और तेज तूफान के सात धूल भरी आधी शुरू हो गई। देखते ही देखते तूफान की तेज स्पीड ने एकदम जोर पकड़ लिया। तूफान के बाद हालांकि आम जन जीवन एक बार तो अस्त व्यस्त हो गया। लेकिन लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। दोपहर को लुधियाना का जो तापमान 44 डिग्री दर्ज किया तो, शाम को तापमान 36 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी मौसम विभाग ने पहले से ही पंजाब के कुछ इलाकों में तेज आंधी चलने की आशंका जता दी थी। वहीं पंजाब में अगले दो-तीन दिनों तक बूंदाबांदी की संभावना है। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। लुधियाना में बुधवार देर शाम को आए तूफान व तेज आंधी ने तबाही मचाकर रख दी। आलम ये है कि तूफान के बाद पूरे शहर की जहां बिजली गुल हो गई। वहीं तूफान के बाद कई इलाकों में पौधे टूट कर सड़क पर गिर गए, तो कई जगह खंभे टूट गए। तूफान इतनी तेज स्पीड से आया की सड़कों पर जा रहे लोग भी सड़क किनारे खड़े हो गए। धूल भरी आधी से दो पहिया वाहन चालक भी सड़क किनारे खड़े हो गए ताकि हादसे का शिकार ना हों। वहीं बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। शाम 7.30 के बाद बदला मौसम लुधियाना के अलावा जगराओं, गिल, दाखा और आसपास के इलाके में शाम 7.30 बजे के बाद एकदम मौसम ने करवट ली, और तेज तूफान के सात धूल भरी आधी शुरू हो गई। देखते ही देखते तूफान की तेज स्पीड ने एकदम जोर पकड़ लिया। तूफान के बाद हालांकि आम जन जीवन एक बार तो अस्त व्यस्त हो गया। लेकिन लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। दोपहर को लुधियाना का जो तापमान 44 डिग्री दर्ज किया तो, शाम को तापमान 36 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी मौसम विभाग ने पहले से ही पंजाब के कुछ इलाकों में तेज आंधी चलने की आशंका जता दी थी। वहीं पंजाब में अगले दो-तीन दिनों तक बूंदाबांदी की संभावना है। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।   पंजाब | दैनिक भास्कर