लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ सोनू के रुप में हुई। सोनू कुछ दिनों से शिमलापुरी इलाके में पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था। आज अचानक ढंड पैलेस के पास एक घर में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पता चला है कि सोनू घर से करीब 2 हजार रुपए लेकर ढंड पैलेस नजदीक एक युवक के घर पर गया था। वहां उसकी हालत खराब हो गई। सोनू के दोस्त ने उसकी पत्नी राखी को फोन करके सूचना दी कि सोनू बेसुध हो गया है और वह उठ नहीं रहा। सोनू की पत्नी ने उसकी हालत देख तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर कर रही जांच प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोनू की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोगों ने बताया है कि सोनू की पहले भी दिन की धड़कन तेज रहती थी। इस कारण आज उसकी मौत हुई है। सोनू अमृतसर नजदीक ब्यास का रहने वाला है। उसकी एक बेटी 7 साल की है। सोनू शराब रेड पार्टी में काम करता था। लोगों ने बताया कि सोनू की बाजू पर इंजेक्शन के निशान भी हैं लेकिन ये निशान पुराने है। थाना शिमलापुरी के SHO गगनदीप ने कहा कि कुलदीप के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके परिवार के आने बाद पोस्टमॉर्टम करवा शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ सोनू के रुप में हुई। सोनू कुछ दिनों से शिमलापुरी इलाके में पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था। आज अचानक ढंड पैलेस के पास एक घर में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पता चला है कि सोनू घर से करीब 2 हजार रुपए लेकर ढंड पैलेस नजदीक एक युवक के घर पर गया था। वहां उसकी हालत खराब हो गई। सोनू के दोस्त ने उसकी पत्नी राखी को फोन करके सूचना दी कि सोनू बेसुध हो गया है और वह उठ नहीं रहा। सोनू की पत्नी ने उसकी हालत देख तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर कर रही जांच प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोनू की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोगों ने बताया है कि सोनू की पहले भी दिन की धड़कन तेज रहती थी। इस कारण आज उसकी मौत हुई है। सोनू अमृतसर नजदीक ब्यास का रहने वाला है। उसकी एक बेटी 7 साल की है। सोनू शराब रेड पार्टी में काम करता था। लोगों ने बताया कि सोनू की बाजू पर इंजेक्शन के निशान भी हैं लेकिन ये निशान पुराने है। थाना शिमलापुरी के SHO गगनदीप ने कहा कि कुलदीप के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके परिवार के आने बाद पोस्टमॉर्टम करवा शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
