पटियाला में कपड़ों की दुकानों में भीषण आग:12 दुकान जलकर भस्म, लाखों का कपड़ा जला; दिलासा देने पहुंचे कई दलों के नेता

पटियाला में कपड़ों की दुकानों में भीषण आग:12 दुकान जलकर भस्म, लाखों का कपड़ा जला; दिलासा देने पहुंचे कई दलों के नेता

पटियाला के छोटी बारादरी में स्थित कपड़ों की अस्थाई 12 दुकानें आग लगने से जलकर राख हो गई। घटना वीरवार की दोपहर को हुई। फायर ब्रिगेड आग लगने से जल रही दुकानें बचाने में सफल नहीं हो पाया। फायर ब्रिगेड की छह से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लग गई, जिन्होंने तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकानें व इनमें रखा कपड़ा जलकर खत्म हो चुका था। इस हादसे में लाखों रूपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी, लेकिन असल कारण पता नहीं चल पाए। मौके पर पहुंचे कई दलों के नेता आग लगने की घटना का पता चलते ही शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एनके शर्मा, आप एमएलए अजीत पाल सिंह कोहली के अलावा बीजेपी नेता जैइंदर कौर घटनास्थल पर पहुंची। सभी सियासी नेताओं ने आग लगने से नुकसान पीड़ित परिवार व लोगों से मुलाकात की और इन लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। अकाली उम्मीदवार एनके शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाना चाहिए। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 35 सालों से टेंपरेरी दुकान चला रहे इन लोगों को स्थाई दुकानें मुहैया नहीं करवा पाए। पटियाला के छोटी बारादरी में स्थित कपड़ों की अस्थाई 12 दुकानें आग लगने से जलकर राख हो गई। घटना वीरवार की दोपहर को हुई। फायर ब्रिगेड आग लगने से जल रही दुकानें बचाने में सफल नहीं हो पाया। फायर ब्रिगेड की छह से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लग गई, जिन्होंने तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकानें व इनमें रखा कपड़ा जलकर खत्म हो चुका था। इस हादसे में लाखों रूपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी, लेकिन असल कारण पता नहीं चल पाए। मौके पर पहुंचे कई दलों के नेता आग लगने की घटना का पता चलते ही शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एनके शर्मा, आप एमएलए अजीत पाल सिंह कोहली के अलावा बीजेपी नेता जैइंदर कौर घटनास्थल पर पहुंची। सभी सियासी नेताओं ने आग लगने से नुकसान पीड़ित परिवार व लोगों से मुलाकात की और इन लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। अकाली उम्मीदवार एनके शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाना चाहिए। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 35 सालों से टेंपरेरी दुकान चला रहे इन लोगों को स्थाई दुकानें मुहैया नहीं करवा पाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर