लुधियाना में दोस्त ने ही चुराए थे 14 लाख रुपए:बैंक के बाहर कार से पैसे निकाले, दोस्तों के साथ प्लान बनाया, नकली चाबी से खोली गाड़ी

लुधियाना में दोस्त ने ही चुराए थे 14 लाख रुपए:बैंक के बाहर कार से पैसे निकाले, दोस्तों के साथ प्लान बनाया, नकली चाबी से खोली गाड़ी

पंजाब के लुधियाना में विश्वकर्मा चौक के पास 2 दिन पहले स्विफ्ट कार से चोरी हुए 14 लाख रुपये थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने नकली चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार, लविश वर्मा, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से चोरी हुआ लैपटॉप बरामद करने में जुटी है। एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को सुबह 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि याशिक सिंगला नाम का प्लास्टिक पॉली बैग कारोबारी अपने दोस्त अंकुश के साथ कार में 14 लाख 20 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने आया है। तभी किसी ने नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस को उसी दिन अंकुश पर शक हो गया था। 14 लाख रुपये की रकम देखकर अंकुश बदहवास हो गया। सिगरेट पिलाने के बहाने ले गया पुलिस ने जांच की तो पता चला कि याशिक सिंगला ने घटना से एक दिन पहले अंकुश से कहा था कि उसे बैंक में करीब 14 लाख रुपए जमा करवाने हैं और बैंक चलने को कहा था। अंकुश ने अपने तीन दोस्तों लविश, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। आरोपियों ने स्विफ्ट कार की डुप्लीकेट चाबी पहले ही बनवा ली थी। अंकुश ने अपने दोस्तों से कहा था कि जब वह याशिक के साथ बैंक के अंदर जाए तो वे कार को पीछे से खोलकर उसमें से रुपए वाला बैग निकाल लें। अंकुश ने 50-50 हजार में किराए पर लाए थे 2 चोर अंकुश ने यशिक को सिगरेट पीने के बहाने कार से उतार लिया। इसके बाद आकाश और वरुण ने कार खोलकर 14 लाख 20 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने अंकुश और लविश से पैसे बरामद कर लिए हैं। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश और वरुण को 50-50 हजार रुपये देने थे। 2 महीने से बन रही थी प्लानिंग करीब 2 महीने पहले से अंकुश ने चोरी की वारदात करने की योजना बनाई हुई थी। बदमाशों ने दुगरी इलाके से नकली चाबी बनवाई है। पुलिस चाबी बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश में है। चारों आरोपियों पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है। अंकुश प्लास्टिक पॉली बेग बेचने का एजेंट है। जल्द अमीर होने के कारण अंकुश और लविश ने इस वारदात को अंजाम दिया है। चारों आरोपियों को अदालत में कल पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। पंजाब के लुधियाना में विश्वकर्मा चौक के पास 2 दिन पहले स्विफ्ट कार से चोरी हुए 14 लाख रुपये थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने नकली चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार, लविश वर्मा, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से चोरी हुआ लैपटॉप बरामद करने में जुटी है। एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को सुबह 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि याशिक सिंगला नाम का प्लास्टिक पॉली बैग कारोबारी अपने दोस्त अंकुश के साथ कार में 14 लाख 20 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने आया है। तभी किसी ने नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस को उसी दिन अंकुश पर शक हो गया था। 14 लाख रुपये की रकम देखकर अंकुश बदहवास हो गया। सिगरेट पिलाने के बहाने ले गया पुलिस ने जांच की तो पता चला कि याशिक सिंगला ने घटना से एक दिन पहले अंकुश से कहा था कि उसे बैंक में करीब 14 लाख रुपए जमा करवाने हैं और बैंक चलने को कहा था। अंकुश ने अपने तीन दोस्तों लविश, आकाश जेटली और वरुण वशिष्ठ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। आरोपियों ने स्विफ्ट कार की डुप्लीकेट चाबी पहले ही बनवा ली थी। अंकुश ने अपने दोस्तों से कहा था कि जब वह याशिक के साथ बैंक के अंदर जाए तो वे कार को पीछे से खोलकर उसमें से रुपए वाला बैग निकाल लें। अंकुश ने 50-50 हजार में किराए पर लाए थे 2 चोर अंकुश ने यशिक को सिगरेट पीने के बहाने कार से उतार लिया। इसके बाद आकाश और वरुण ने कार खोलकर 14 लाख 20 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने अंकुश और लविश से पैसे बरामद कर लिए हैं। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश और वरुण को 50-50 हजार रुपये देने थे। 2 महीने से बन रही थी प्लानिंग करीब 2 महीने पहले से अंकुश ने चोरी की वारदात करने की योजना बनाई हुई थी। बदमाशों ने दुगरी इलाके से नकली चाबी बनवाई है। पुलिस चाबी बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश में है। चारों आरोपियों पर पहले कोई केस दर्ज नहीं है। अंकुश प्लास्टिक पॉली बेग बेचने का एजेंट है। जल्द अमीर होने के कारण अंकुश और लविश ने इस वारदात को अंजाम दिया है। चारों आरोपियों को अदालत में कल पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर