बरसात से पहले नगर निगमों को अलर्ट किया गया है। लोकल बॉडीज ज्वाइंट डायरेक्टर ने शहरों व कस्बों में फ्लड कंट्रोल रूम, 24 घंटे इमरजेंसी स्टाफ और जरूरी मशीनरी की तैनाती के निर्देश दिए हैं। रोड-गली चैंबरों की सफाई, सेंड बैग स्टॉक, और क्लोरिनेशन सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके। शनिवार को सारा दिन तेज धूप रही। इस कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास था। फर 5.15 पर बादल छाने लगे। इसी बीच आंधी चल पड़ी। 5.27 तक तो दिन जैसे हालात थे, मगर 5.29 होते ही अंधेरा हो गया। अमृतसर । अमृतसर और आसपास के इलाकों में शनिवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। शाम 5.26 बजे तक मौसम पूरी तरह साफ था, लेकिन महज तीन मिनट के अंदर ऐसा तूफान उठा कि 5.29 बजे तक पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। तेज़ हवाओं की रफ्तार 98 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। आंधी के साथ आसमान में घने बादल और गरद-ओ-गुबार छा गया, जिस कारण आमतौर पर 7.26 बजे होने वाला सूरज ढलने का अंधेरा ढाई घंटे पहले ही शहर में उतर आया। तकरीबन पौने घंटे तक तेज़ आंधी का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान अमृतसर और तरनतारन में कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंभे और घरों की छतों को नुकसान पहुंचा। कई दुकानों के बोर्ड उड़ गए और कई जगहों पर बिजली गुल हो गई, जिससे एक घंटे तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। करीब 6.30 बजे बरसात शुरू हुई, जिसने धूल-मिट्टी को शांत करने के साथ-साथ गर्मी से भी राहत दिलाई। चक्खड़@98 रणजीत एवेन्यू बाइपास रोड पर आंधी में घिरे वाहन चालक। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार रात तक 13.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके चलते दिन का तापमान 40 डिग्री से गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच गया। 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। । बरसात से पहले नगर निगमों को अलर्ट किया गया है। लोकल बॉडीज ज्वाइंट डायरेक्टर ने शहरों व कस्बों में फ्लड कंट्रोल रूम, 24 घंटे इमरजेंसी स्टाफ और जरूरी मशीनरी की तैनाती के निर्देश दिए हैं। रोड-गली चैंबरों की सफाई, सेंड बैग स्टॉक, और क्लोरिनेशन सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके। शनिवार को सारा दिन तेज धूप रही। इस कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास था। फर 5.15 पर बादल छाने लगे। इसी बीच आंधी चल पड़ी। 5.27 तक तो दिन जैसे हालात थे, मगर 5.29 होते ही अंधेरा हो गया। अमृतसर । अमृतसर और आसपास के इलाकों में शनिवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। शाम 5.26 बजे तक मौसम पूरी तरह साफ था, लेकिन महज तीन मिनट के अंदर ऐसा तूफान उठा कि 5.29 बजे तक पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। तेज़ हवाओं की रफ्तार 98 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। आंधी के साथ आसमान में घने बादल और गरद-ओ-गुबार छा गया, जिस कारण आमतौर पर 7.26 बजे होने वाला सूरज ढलने का अंधेरा ढाई घंटे पहले ही शहर में उतर आया। तकरीबन पौने घंटे तक तेज़ आंधी का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान अमृतसर और तरनतारन में कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंभे और घरों की छतों को नुकसान पहुंचा। कई दुकानों के बोर्ड उड़ गए और कई जगहों पर बिजली गुल हो गई, जिससे एक घंटे तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। करीब 6.30 बजे बरसात शुरू हुई, जिसने धूल-मिट्टी को शांत करने के साथ-साथ गर्मी से भी राहत दिलाई। चक्खड़@98 रणजीत एवेन्यू बाइपास रोड पर आंधी में घिरे वाहन चालक। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार रात तक 13.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके चलते दिन का तापमान 40 डिग्री से गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच गया। 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। । पंजाब | दैनिक भास्कर
