पंजाब के लुधियाना में स्थित न्यू पुनीत नगर में एक युवक की तेजधार हथियारों से मारपीट की गई। घायल अवस्था में युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी हालत देख उसे तुरंत पीजीआई परिवार लेकर गया जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो गई। थाना टिब्बा की पुलिस ने मामले की जांच कर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। मृतक की पहचान सचिन तिवाड़ी के रूप में हुई है। आरोपी की बहन से थी सचिन की फ्रेंडशिप जानकारी देते हुए सचिन के चाचा राकेश तिवाड़ी ने बताया कि उनके भतीजे की आरोपी अनुज यादव की बहन के साथ फ्रेंडशिप थी। दोनों में अफेयर था। कुछ महीने पहले थाना में मामला हल कर दिया था। सचिन लुधियाना छोड़ कर गुजरात काम करने लग गया लेकिन वहां भी सचिन को लड़की फोन करती रहती थी। लड़के परिवार वालों ने उसे बातों में बहला कर लुधियाना बुला लिया। 27 दिसंबर को किया सचिन पर हमला 27 दिसंबर को सचिन की अनुज यादव, बलजीत सिंह और उसके दो अन्य अज्ञात साथियों ने जमकर मारपीट की। सचिन पर धारदार हथियार से वार किए गए। खून से लथपथ हालत में सचिन कुछ भी बोलने में असमर्थ था। उसे पीजीआई लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार का था इकलौता बेटा सचिन के परिवार का रो-रोकर बुराहाल है। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। फिलहाल थाना टिब्बा की पुलिस ने अनुज और बलजीत को गिरफ्तार कर लिया है। अज्ञात हमलावरों की पहचान में पुलिस जुटी है। पंजाब के लुधियाना में स्थित न्यू पुनीत नगर में एक युवक की तेजधार हथियारों से मारपीट की गई। घायल अवस्था में युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी हालत देख उसे तुरंत पीजीआई परिवार लेकर गया जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो गई। थाना टिब्बा की पुलिस ने मामले की जांच कर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। मृतक की पहचान सचिन तिवाड़ी के रूप में हुई है। आरोपी की बहन से थी सचिन की फ्रेंडशिप जानकारी देते हुए सचिन के चाचा राकेश तिवाड़ी ने बताया कि उनके भतीजे की आरोपी अनुज यादव की बहन के साथ फ्रेंडशिप थी। दोनों में अफेयर था। कुछ महीने पहले थाना में मामला हल कर दिया था। सचिन लुधियाना छोड़ कर गुजरात काम करने लग गया लेकिन वहां भी सचिन को लड़की फोन करती रहती थी। लड़के परिवार वालों ने उसे बातों में बहला कर लुधियाना बुला लिया। 27 दिसंबर को किया सचिन पर हमला 27 दिसंबर को सचिन की अनुज यादव, बलजीत सिंह और उसके दो अन्य अज्ञात साथियों ने जमकर मारपीट की। सचिन पर धारदार हथियार से वार किए गए। खून से लथपथ हालत में सचिन कुछ भी बोलने में असमर्थ था। उसे पीजीआई लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया। परिवार का था इकलौता बेटा सचिन के परिवार का रो-रोकर बुराहाल है। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। फिलहाल थाना टिब्बा की पुलिस ने अनुज और बलजीत को गिरफ्तार कर लिया है। अज्ञात हमलावरों की पहचान में पुलिस जुटी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![लुधियाना में धारदार हथियारों से युवक की हत्या:चाचा बोला-गर्लफ्रेंड के परिजनों ने उतारा मौत के घाट,मां-बाप का था इकलोता बेटा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/12/29/whatsapp-image-2024-12-29-at-112508_1735451759.jpeg)