लुधियाना में निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा:दर्शन करने पहुंचे हजारों लोग, रस्सों से खींचा रथ, रवनीत बिट्‌टू ने दी बधाई

लुधियाना में निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा:दर्शन करने पहुंचे हजारों लोग, रस्सों से खींचा रथ, रवनीत बिट्‌टू ने दी बधाई

लुधियाना में रविवार की शाम दुर्गा माता मंदिर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का निकाली गई। रथयात्रा को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने झंडी देकर रवाना किया। बिट्टू ने लुधियानावासियों को रथयात्रा की बधाई दी। उन्होंनेअपील की कि यूपी में हाथरस की तरह रथयात्रा में ऐसी कोई कोताही ना हो। हजारों लोग जो यहां पहुंचे हैं, वह धक्का मुक्की ना करें। अपना व अपने बच्चों का ख्याल रखें और भगवान जगनन्नाथ का आशीर्वाद लें। इस मौके राज्यसभा सदस्य संजीव अरोडा और लुधियाना से सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग भी पहुंचे। रथयात्रा की रवानगी से पहले जयघोष लगाए गए। आरती के बाद रथ को सैंकडों लोगों व महिलाओं ने रस्सी से खींचा। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी अपने भाई बलराज और बहन सुभदद्रा के साथ सवार हुए। हजारों लोगों को अपने दर्शन दिए। वहीं, यात्रा को लेकर शहर को भी सुंदर लाइटों, फूलों, गुब्बारों और रंगोली से सजाया गया। सुरक्षा को लेकर भी पुलिस के जवान भी तैनात दिखे। जगह-जगह हुआ स्वागत रथयात्रा का शहर में जगह-जगह फुल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। पूरा शहर भक्तिमय हो गया। वहीं जगह-जगह स्वागती गेट और लंगर भी लगाए गए। लोगों ने जयघोषों के साथ शहर को जगन्नाथ पुरी में बदल दिया। इस्कान मंदिर समाप्त हुई रथयात्रा रथयात्रा शहर के फाऊंटेन चौक, घुमाड मंडी, आरती चौक, फिरोजपुर रोड से होती हुई देर शाम इस्कान मंदिर पहुची जहां आरती की गई। यहां देखिए फोटो लुधियाना में रविवार की शाम दुर्गा माता मंदिर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का निकाली गई। रथयात्रा को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने झंडी देकर रवाना किया। बिट्टू ने लुधियानावासियों को रथयात्रा की बधाई दी। उन्होंनेअपील की कि यूपी में हाथरस की तरह रथयात्रा में ऐसी कोई कोताही ना हो। हजारों लोग जो यहां पहुंचे हैं, वह धक्का मुक्की ना करें। अपना व अपने बच्चों का ख्याल रखें और भगवान जगनन्नाथ का आशीर्वाद लें। इस मौके राज्यसभा सदस्य संजीव अरोडा और लुधियाना से सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग भी पहुंचे। रथयात्रा की रवानगी से पहले जयघोष लगाए गए। आरती के बाद रथ को सैंकडों लोगों व महिलाओं ने रस्सी से खींचा। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी अपने भाई बलराज और बहन सुभदद्रा के साथ सवार हुए। हजारों लोगों को अपने दर्शन दिए। वहीं, यात्रा को लेकर शहर को भी सुंदर लाइटों, फूलों, गुब्बारों और रंगोली से सजाया गया। सुरक्षा को लेकर भी पुलिस के जवान भी तैनात दिखे। जगह-जगह हुआ स्वागत रथयात्रा का शहर में जगह-जगह फुल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। पूरा शहर भक्तिमय हो गया। वहीं जगह-जगह स्वागती गेट और लंगर भी लगाए गए। लोगों ने जयघोषों के साथ शहर को जगन्नाथ पुरी में बदल दिया। इस्कान मंदिर समाप्त हुई रथयात्रा रथयात्रा शहर के फाऊंटेन चौक, घुमाड मंडी, आरती चौक, फिरोजपुर रोड से होती हुई देर शाम इस्कान मंदिर पहुची जहां आरती की गई। यहां देखिए फोटो   पंजाब | दैनिक भास्कर