लुधियाना में पुलिस होमगार्ड के परिवार पर हमला:घर की सीढ़ियों में नशा करते युवकों को रोका,तेजधार हथियारों से किए वार,3 घायल

लुधियाना में पुलिस होमगार्ड के परिवार पर हमला:घर की सीढ़ियों में नशा करते युवकों को रोका,तेजधार हथियारों से किए वार,3 घायल

लुधियाना में चीमा चौक नजदीक घोड़ा छाप कालोनी अक्सर चिट्टा बिकने के लिए मशहूर है। इस कालोनी में कई बार पुलिस रेड भी कर चुकी है लेकिन कुछ खास कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगती। बीती रात पुलिस होमगार्ड, उसके बेटे और भाभी पर इलाके के कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। नशा कर रहे युवकों को रोकने पर किया हमला होम-गार्ड ने युवकों को उसके घर की सीढ़ियों के पास नशा करने से रोका था जिस कारण उन लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की। खून से लथपथ परिवार सदस्यों का सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया गया। सेंट्रल जेल में है तैनात पीड़ित होम गार्ड जानकारी देते हुए साजन कुमार ने बताया कि वह लुधियाना की सेंट्रल जेल में पुलिस होमगार्ड तैनात है। वह डॉ अंबेडकर नगर (घोड़ा छाप कालोनी) में तीसरी मंजिल पर रहता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे वह बाजार से सामान लेकर घर लौटा। जैसे ही वह सीढ़ियां चढ़ने लगा तो उसने देखा कि सीढ़ियों में इलाके के युवक नशे का सेवन कर रहे थे। उसने उन्हें नशा करने से मना किया, तो उक्त युवको ने अपने साथियों सहित उसपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। मामला शांत करवाने आए उसके बेटे सागर व छोटे भाई की पत्नी मंजीत भी बुरी तरह से घायल हो गये। साजन ने कहा कि उसके सिर में ज्यादा गहरी चोट आई है। मेडिकल जांच करवा मामले की शिकायत थाना मोती नगर की पुलिस को दी गई है। लुधियाना में चीमा चौक नजदीक घोड़ा छाप कालोनी अक्सर चिट्टा बिकने के लिए मशहूर है। इस कालोनी में कई बार पुलिस रेड भी कर चुकी है लेकिन कुछ खास कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगती। बीती रात पुलिस होमगार्ड, उसके बेटे और भाभी पर इलाके के कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। नशा कर रहे युवकों को रोकने पर किया हमला होम-गार्ड ने युवकों को उसके घर की सीढ़ियों के पास नशा करने से रोका था जिस कारण उन लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की। खून से लथपथ परिवार सदस्यों का सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया गया। सेंट्रल जेल में है तैनात पीड़ित होम गार्ड जानकारी देते हुए साजन कुमार ने बताया कि वह लुधियाना की सेंट्रल जेल में पुलिस होमगार्ड तैनात है। वह डॉ अंबेडकर नगर (घोड़ा छाप कालोनी) में तीसरी मंजिल पर रहता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे वह बाजार से सामान लेकर घर लौटा। जैसे ही वह सीढ़ियां चढ़ने लगा तो उसने देखा कि सीढ़ियों में इलाके के युवक नशे का सेवन कर रहे थे। उसने उन्हें नशा करने से मना किया, तो उक्त युवको ने अपने साथियों सहित उसपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। मामला शांत करवाने आए उसके बेटे सागर व छोटे भाई की पत्नी मंजीत भी बुरी तरह से घायल हो गये। साजन ने कहा कि उसके सिर में ज्यादा गहरी चोट आई है। मेडिकल जांच करवा मामले की शिकायत थाना मोती नगर की पुलिस को दी गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर