लुधियाना में फर्जी GST अधिकारियों की धुनाई:3 दिनों से कर रहे थे दुकानदारों से उगाही, पुलिस ने दबोचे,एंटी करप्शन के मिले आई.कार्ड

लुधियाना में फर्जी GST अधिकारियों की धुनाई:3 दिनों से कर रहे थे दुकानदारों से उगाही, पुलिस ने दबोचे,एंटी करप्शन के मिले आई.कार्ड

लुधियाना में आज केसर गंज मंडी में ड्राई फ्रूट व्यापारियों ने फर्जी GST अधिकारियों को दबोच लिया। दुकानदारों ने इन ठगों की जमकर धुनाई की। ठगों से लोगों को एंटी करप्शन नाम से बना आईडी कार्ड भी मिला है। एक ठग का नाम गुरजंट सिंह है। सभी ठग अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। 5 से 6 लोगों का ये गिरोह है जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। पिछले 3 दिनों से दुकानदारों से ठग अवैध रूप से उगाही कर रहे थे। 3 ठगों को पुलिस ने दबोचा फिलहाल 3 ठगों को लोगों ने पकड़ लिया। ठगों का ये गिरोह पिछले 3 दिनों से बाजार में एक्टिव था। दुकानदारों से ये ठग ड्राई फ्रूट पैक करवा लेते थे। पैसे देने के वक्त खुद को GST का अधिकारी बताकर रोब डालते थे। जानकारी देते हुए मार्केट के प्रधान हरकेश मित्तल ने बताया कि आज बाजार के एक दुकानदार के पास ये ठग गए। वहीं से कुछ दुकानदारों ने उन्हें सूचित किया। ठगों की फोटो जब देखी तो तुरंत GST विभाग से सूचित किया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके विभाग के अधिकारी नहीं है। राहगीरों के लिफाफे भी करते थे चेक पूरा मामला वेरिफाइड करने के बाद इन ठगों को दुकानदारों ने पकड़ लिया। इनके कुछ साथी भाग गए। पिछले 3 से 4 दिन लगातार बाजारों में घूम कर लोगों के लिफाफे तक ये लोग चेक कर रहे थे। आज मौके पर पीसीआर दस्ता बुलाकर ठगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। लुधियाना में आज केसर गंज मंडी में ड्राई फ्रूट व्यापारियों ने फर्जी GST अधिकारियों को दबोच लिया। दुकानदारों ने इन ठगों की जमकर धुनाई की। ठगों से लोगों को एंटी करप्शन नाम से बना आईडी कार्ड भी मिला है। एक ठग का नाम गुरजंट सिंह है। सभी ठग अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। 5 से 6 लोगों का ये गिरोह है जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। पिछले 3 दिनों से दुकानदारों से ठग अवैध रूप से उगाही कर रहे थे। 3 ठगों को पुलिस ने दबोचा फिलहाल 3 ठगों को लोगों ने पकड़ लिया। ठगों का ये गिरोह पिछले 3 दिनों से बाजार में एक्टिव था। दुकानदारों से ये ठग ड्राई फ्रूट पैक करवा लेते थे। पैसे देने के वक्त खुद को GST का अधिकारी बताकर रोब डालते थे। जानकारी देते हुए मार्केट के प्रधान हरकेश मित्तल ने बताया कि आज बाजार के एक दुकानदार के पास ये ठग गए। वहीं से कुछ दुकानदारों ने उन्हें सूचित किया। ठगों की फोटो जब देखी तो तुरंत GST विभाग से सूचित किया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके विभाग के अधिकारी नहीं है। राहगीरों के लिफाफे भी करते थे चेक पूरा मामला वेरिफाइड करने के बाद इन ठगों को दुकानदारों ने पकड़ लिया। इनके कुछ साथी भाग गए। पिछले 3 से 4 दिन लगातार बाजारों में घूम कर लोगों के लिफाफे तक ये लोग चेक कर रहे थे। आज मौके पर पीसीआर दस्ता बुलाकर ठगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर