लुधियाना में बदमाशों को खंभों से बांधकर पीटा, VIDEO:बाइक पर आए 4 युवक, निगम कर्मचारी बताकर दुकानदारों से पैसे मांगे; 2 फरार

लुधियाना में बदमाशों को खंभों से बांधकर पीटा, VIDEO:बाइक पर आए 4 युवक, निगम कर्मचारी बताकर दुकानदारों से पैसे मांगे; 2 फरार

पंजाब के लुधियाना के दुगरी इलाके से एक वीडियो सामने आया है। यहां लोगों ने बाइक सवार लुटेरों को खंभे से बांधकर पीटा है। ये युवक खुद को निगम कर्मचारी बताकर दुकानदारों से पैसे ऐंठ रहे थे। ये बदमाश एक दुकानदार से पर्ची के पैसे मांग रहे थे। जब उसने इनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके गले में छेनी डाल दी। मौके पर हुए हंगामे के बाद दो लोगों को पकड़ लिया गया लेकिन दो भाग निकले। पुलिस ने लुटेरों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। दुगरी नहर पर लाइटों के पास की है घटना दरअसल, डुगरी नहर पर लगी लाइटों के पास कुछ दुकानें लगी हुई थीं। दुकानदार विजय ने बताया कि चार युवक बाइक पर आए। दो बाइक पर बैठे थे और दो उसके पास आए और कहा कि वे निगम कर्मचारी हैं। दोनों ने पूछा कि किसकी इजाजत से उसकी दुकान लगी है। उन्होंने उससे निगम की पर्ची दिखाने को कहा। उन्होंने उस पर पर्ची के लिए 300 रुपये देने का दबाव बनाया। उसने कहा कि वह निगम कार्यालय जाकर पर्ची बनवा लेगा। यह सुनते ही गुस्साए बदमाशों ने छेनी निकालकर उसकी गर्दन पर रख दी। विजय के मुताबिक, वहां उसके पिता भी थे। उन लोगों ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए। बाइक पर बैठे दोनों युवक भाग गए। लोगों की मदद से दुकान पर खड़े बदमाशों को काबू किया गया। लोगों ने उन्हें खंभे से बांधकर जमकर पीटा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा और बदमाशों को पुलिस चौकी आत्म पार्क के हवाले कर दिया। तहबाजारी इंस्पेक्टर अजय ने कहा इस घटना के बाद तहबाजारी इंस्पेक्टर अजय ने मीडिया को बताया कि उनकी टीम शहर में रेहड़ी-पटरी वालों को पर्चियां भी देती है। अगर कोई भी दुकानदार के पास आकर खुद को निगम कर्मचारी बताता है तो उसका आईडी कार्ड जरूर चेक किया जाता है। पंजाब के लुधियाना के दुगरी इलाके से एक वीडियो सामने आया है। यहां लोगों ने बाइक सवार लुटेरों को खंभे से बांधकर पीटा है। ये युवक खुद को निगम कर्मचारी बताकर दुकानदारों से पैसे ऐंठ रहे थे। ये बदमाश एक दुकानदार से पर्ची के पैसे मांग रहे थे। जब उसने इनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके गले में छेनी डाल दी। मौके पर हुए हंगामे के बाद दो लोगों को पकड़ लिया गया लेकिन दो भाग निकले। पुलिस ने लुटेरों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। दुगरी नहर पर लाइटों के पास की है घटना दरअसल, डुगरी नहर पर लगी लाइटों के पास कुछ दुकानें लगी हुई थीं। दुकानदार विजय ने बताया कि चार युवक बाइक पर आए। दो बाइक पर बैठे थे और दो उसके पास आए और कहा कि वे निगम कर्मचारी हैं। दोनों ने पूछा कि किसकी इजाजत से उसकी दुकान लगी है। उन्होंने उससे निगम की पर्ची दिखाने को कहा। उन्होंने उस पर पर्ची के लिए 300 रुपये देने का दबाव बनाया। उसने कहा कि वह निगम कार्यालय जाकर पर्ची बनवा लेगा। यह सुनते ही गुस्साए बदमाशों ने छेनी निकालकर उसकी गर्दन पर रख दी। विजय के मुताबिक, वहां उसके पिता भी थे। उन लोगों ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए। बाइक पर बैठे दोनों युवक भाग गए। लोगों की मदद से दुकान पर खड़े बदमाशों को काबू किया गया। लोगों ने उन्हें खंभे से बांधकर जमकर पीटा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा और बदमाशों को पुलिस चौकी आत्म पार्क के हवाले कर दिया। तहबाजारी इंस्पेक्टर अजय ने कहा इस घटना के बाद तहबाजारी इंस्पेक्टर अजय ने मीडिया को बताया कि उनकी टीम शहर में रेहड़ी-पटरी वालों को पर्चियां भी देती है। अगर कोई भी दुकानदार के पास आकर खुद को निगम कर्मचारी बताता है तो उसका आईडी कार्ड जरूर चेक किया जाता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर