लुधियाना में बदमाशों ने युवक को पीटा:पहले लिफ्ट मांगी, बैठाया तो पीछे से रॉड से किया हमला, काम से लौट रहा था

लुधियाना में बदमाशों ने युवक को पीटा:पहले लिफ्ट मांगी, बैठाया तो पीछे से रॉड से किया हमला, काम से लौट रहा था

पंजाब के लुधियाना में 25 मई को काम से घर लौट रहे एक बाइक सवार से तीन युवकों ने लिफ्ट मांगी। जब उसने उन्हें बाइक पर बैठाया तो उसके पीछे बैठे एक लुटेरे ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। बदमाशों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। खून से लथपथ हालत में उसे सड़क पर छोड़कर लूटपाट कर फरार हो गए। मोती नगर थाने की पुलिस ने 19 दिन बाद पीड़ित पर हमला करने वाले अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल युवक की आंख और सिर पर गहरी चोटें आई हैं। SHO से लेकर मुंशी तक ने नहीं की सुनवाई पीड़ित परिवार लगातार थाना के चक्कर लगाता रहा लेकिन थाना के SHO से लेकर मुंशी तक किसी ने उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया। घायल संजीव कुमार ने कहा कि उसका भाई अमनदीप सिंह 25 मई की रात करीब 11 बजे बाइक पर काम से घर लौट रहा था। आरती स्टील फैक्ट्री के नजदीक उसे तीन लड़कों ने घेर लिया। उन बदमाशों ने उसे कैंसर अस्पताल की तरफ छोड़ कर आने के लिए कहा। अमनदीप उन युवकों को जब लेकर स्प्रिंग डेल स्कूल नजदीक एच.पी फुल कम्प्यूटर कांटा शेरपुर तक पहुंचा तो पीछे बैठे युवक ने उसके सिर पर राड मार दी। उसका भाई मोटरसाइकिल नंबर PB-91-Q-6775 से नीचे गिर गया। बदमाश उसके मोबाइल, मोटरसाइकिल और जेब में पड़ी नकदी चुरा कर ले गए। अभी समय नहीं है बाद में आना संजीव मुताबिक जब भी वह थाना में मामला दर्ज करवाने जाते तो पुलिस उनसे कह देती की बाद में आना अभी समय नहीं है। वह पुलिस की ढीली कार्रवाई से परेशान है। इस मामले की जांच कर रहे ASI अजमेर सिंह मुताबिक अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा IPC 379-B (2),34 के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। पंजाब के लुधियाना में 25 मई को काम से घर लौट रहे एक बाइक सवार से तीन युवकों ने लिफ्ट मांगी। जब उसने उन्हें बाइक पर बैठाया तो उसके पीछे बैठे एक लुटेरे ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। बदमाशों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। खून से लथपथ हालत में उसे सड़क पर छोड़कर लूटपाट कर फरार हो गए। मोती नगर थाने की पुलिस ने 19 दिन बाद पीड़ित पर हमला करने वाले अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल युवक की आंख और सिर पर गहरी चोटें आई हैं। SHO से लेकर मुंशी तक ने नहीं की सुनवाई पीड़ित परिवार लगातार थाना के चक्कर लगाता रहा लेकिन थाना के SHO से लेकर मुंशी तक किसी ने उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया। घायल संजीव कुमार ने कहा कि उसका भाई अमनदीप सिंह 25 मई की रात करीब 11 बजे बाइक पर काम से घर लौट रहा था। आरती स्टील फैक्ट्री के नजदीक उसे तीन लड़कों ने घेर लिया। उन बदमाशों ने उसे कैंसर अस्पताल की तरफ छोड़ कर आने के लिए कहा। अमनदीप उन युवकों को जब लेकर स्प्रिंग डेल स्कूल नजदीक एच.पी फुल कम्प्यूटर कांटा शेरपुर तक पहुंचा तो पीछे बैठे युवक ने उसके सिर पर राड मार दी। उसका भाई मोटरसाइकिल नंबर PB-91-Q-6775 से नीचे गिर गया। बदमाश उसके मोबाइल, मोटरसाइकिल और जेब में पड़ी नकदी चुरा कर ले गए। अभी समय नहीं है बाद में आना संजीव मुताबिक जब भी वह थाना में मामला दर्ज करवाने जाते तो पुलिस उनसे कह देती की बाद में आना अभी समय नहीं है। वह पुलिस की ढीली कार्रवाई से परेशान है। इस मामले की जांच कर रहे ASI अजमेर सिंह मुताबिक अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा IPC 379-B (2),34 के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।   पंजाब | दैनिक भास्कर