लुधियाना में बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट:मुल्लांपुर में उतरवाई सवारियां,गलत जगह चांदी डिलीवर करने का आरोप

लुधियाना में बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट:मुल्लांपुर में उतरवाई सवारियां,गलत जगह चांदी डिलीवर करने का आरोप

पंजाब के लुधियाना में आज कस्बा मुल्लांपुर में HMT कंपनी की बस को कुछ लोगों ने घेर लिया। उन लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। बस को रोकर कर कंडक्टर और ड्राइवर को हमला करने करने वाले युवक अपने साथ ले गए। पता चला है कि ठोस चांदी की डिलीवरी गलत जगह देने के कारण ये विवाद हुआ है। थाना से 100 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने बस की पार्क थाना मुल्लांपुर से करीब 100 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने बस को पार्क कर दिया। बस में बैठी सवारियां भी बीच सड़क उतर गई। बस के ड्राइवर के मुताबिक हमलावरों ने बिना किसी के उनसे मारपीट की है। मारपीट करने के बाद उन लोगों ने उन्हें छोड़ दिया। 20 से 25 युवकों बस घेर पीटा ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर जानकारी देते हुए ड्राइवर गुरजीत सिंह ने कहा कि सुबह बठिंडा से वह 7.33 बजे जालंधर के लिए रवाना हुए थे, करीब 10.45 बजे मुल्लांपुर मेन चौक पर पहुंचे तो वहां खड़े करीब 20-25 युवकों ने उनकी बस घेर ली। उन्होंने सबसे पहले बस के हेल्पर प्रदीप सिंह निवासी गांव संघेड़ा को पीटा। यात्रियों को नीचे उतारकर कंडक्टर वरियास सिंह की पिटाई की। ड्राइवर गुरजीत मुताबिक हमलावर खुद ही बस चलाकर ले गए। उन लोगों ने उसे और कंडक्टर को जमकर पीटा। गुरजीत मुताबिक उसका मोबाइल भी उन लोगों के पास है। DSP वरिंदर सिंह खोसा बोले… दोनों पक्षों को थाना में बुलाया है। पता चला है कि हमला करने वाले युवक मुल्लांपुर के ही है। किसी ज्वेलर की ठोस चांदी बस चालक बंठिडा लेकर जाते है। बस के ड्राइवर पर आरोप है कि उसने चांदी बठिंडा देने की जगह राएकोट में डिलीवर कर दी।बाकी अभी दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले की जांच जारी है। पंजाब के लुधियाना में आज कस्बा मुल्लांपुर में HMT कंपनी की बस को कुछ लोगों ने घेर लिया। उन लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। बस को रोकर कर कंडक्टर और ड्राइवर को हमला करने करने वाले युवक अपने साथ ले गए। पता चला है कि ठोस चांदी की डिलीवरी गलत जगह देने के कारण ये विवाद हुआ है। थाना से 100 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने बस की पार्क थाना मुल्लांपुर से करीब 100 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने बस को पार्क कर दिया। बस में बैठी सवारियां भी बीच सड़क उतर गई। बस के ड्राइवर के मुताबिक हमलावरों ने बिना किसी के उनसे मारपीट की है। मारपीट करने के बाद उन लोगों ने उन्हें छोड़ दिया। 20 से 25 युवकों बस घेर पीटा ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर जानकारी देते हुए ड्राइवर गुरजीत सिंह ने कहा कि सुबह बठिंडा से वह 7.33 बजे जालंधर के लिए रवाना हुए थे, करीब 10.45 बजे मुल्लांपुर मेन चौक पर पहुंचे तो वहां खड़े करीब 20-25 युवकों ने उनकी बस घेर ली। उन्होंने सबसे पहले बस के हेल्पर प्रदीप सिंह निवासी गांव संघेड़ा को पीटा। यात्रियों को नीचे उतारकर कंडक्टर वरियास सिंह की पिटाई की। ड्राइवर गुरजीत मुताबिक हमलावर खुद ही बस चलाकर ले गए। उन लोगों ने उसे और कंडक्टर को जमकर पीटा। गुरजीत मुताबिक उसका मोबाइल भी उन लोगों के पास है। DSP वरिंदर सिंह खोसा बोले… दोनों पक्षों को थाना में बुलाया है। पता चला है कि हमला करने वाले युवक मुल्लांपुर के ही है। किसी ज्वेलर की ठोस चांदी बस चालक बंठिडा लेकर जाते है। बस के ड्राइवर पर आरोप है कि उसने चांदी बठिंडा देने की जगह राएकोट में डिलीवर कर दी।बाकी अभी दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामले की जांच जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर