लुधियाना में बुक शॉप से एक लाख लूटे:सिगरेट लेने के बहाने घुसे बदमाश, पिस्टल ताना, दुकानदार को अंदर किया बंद

लुधियाना में बुक शॉप से एक लाख लूटे:सिगरेट लेने के बहाने घुसे बदमाश, पिस्टल ताना, दुकानदार को अंदर किया बंद

पंजाब के लुधियाना में एक बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुक शॉप को अपना निशाना बनाया और पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देकर दुकानदार को दुकान के अंदर ही बंद कर दिया। बदमाशों के भागने के बाद पड़ोसियों ने दुकानदार को शटर खोलकर बाहर निकाला। थाना साहनेवाल की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। बुक शॉप के मालिक सतेंदर कुमार ने कहा कि वह लोटस एक्लेव डेहलों रोड का रहने वाला है। गुरुद्वारा सोमासर साहिब टिब्बा गेट के सामने उसकी सतेंदर बुक डिपो है। साथ में वह किरयाना और जनरल स्टोर भी चलाता है। बदमाश दुकान में सिगरेट खरीदने के बहाने आए। 1 लाख रुपए की नकदी और कागजात लूटे लुटेरों ने उसे पिस्टल दिखाया और उसके गले से नकदी वाला बैग और करीब 1 लाख रुपए नकदी और जरुरी कागजात निकाल लिए। सतेंदर ने कहा कि उसने बदमाशों से मिन्नतें भी की, लेकिन उन लोगों ने उसकी एक न सुनी। लुटेरों ने अपने मुंह रुमाल छिपाए हुए थे। लूट के बाद बदमाश उसे दुकान के अंदर ही बंद करके भाग गए। लुटेरों के जाने के बाद पड़ासियों ने शटर खोलकर उसे दुकान से बाहर निकाला। उसने तुरंत थाना साहनेवाल पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पंजाब के लुधियाना में एक बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुक शॉप को अपना निशाना बनाया और पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देकर दुकानदार को दुकान के अंदर ही बंद कर दिया। बदमाशों के भागने के बाद पड़ोसियों ने दुकानदार को शटर खोलकर बाहर निकाला। थाना साहनेवाल की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। बुक शॉप के मालिक सतेंदर कुमार ने कहा कि वह लोटस एक्लेव डेहलों रोड का रहने वाला है। गुरुद्वारा सोमासर साहिब टिब्बा गेट के सामने उसकी सतेंदर बुक डिपो है। साथ में वह किरयाना और जनरल स्टोर भी चलाता है। बदमाश दुकान में सिगरेट खरीदने के बहाने आए। 1 लाख रुपए की नकदी और कागजात लूटे लुटेरों ने उसे पिस्टल दिखाया और उसके गले से नकदी वाला बैग और करीब 1 लाख रुपए नकदी और जरुरी कागजात निकाल लिए। सतेंदर ने कहा कि उसने बदमाशों से मिन्नतें भी की, लेकिन उन लोगों ने उसकी एक न सुनी। लुटेरों ने अपने मुंह रुमाल छिपाए हुए थे। लूट के बाद बदमाश उसे दुकान के अंदर ही बंद करके भाग गए। लुटेरों के जाने के बाद पड़ासियों ने शटर खोलकर उसे दुकान से बाहर निकाला। उसने तुरंत थाना साहनेवाल पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर