लुधियाना में बोलेरो कार चोरी,VIDEO:काम से वापस आए घर बाहर की थी पार्क, अज्ञात व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम

लुधियाना में बोलेरो कार चोरी,VIDEO:काम से वापस आए घर बाहर की थी पार्क, अज्ञात व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम

पंजाब के शहर लुधियाना से बोलेरो गाड़ी चोरी की वीडियो सामने आई है। घटना के बाद गाड़ी के मालिक ने गाड़ी की काफी तालाश की लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये वारदात कैद हुई। 11 जुलाई रात को घर के बाहर की थी पार्क थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को पीड़ित कुलदीप सिंह निवासी 621 इंडस्ट्री एरिया-B ने बताया कि 11 जुलाई रात को उन्होंने काम से वापस आकर गाड़ी घर के बाहर पार्क की थी। गाड़ी का नंबर PB-08-AV-8558, इंजन नंबर 16088 और चेसिस नंबर 21488 माडल 2006 है। सुबह देखी कार तो मिली गायब कुलदीप ने बताया कि गाड़ी का लॉक लगा हुआ था। सुबह जब वह घर के बाहर आए तो गाड़ी गायब मिली। उन्होंने तुरंत आस-पास के इलाकों में सर्च किया लेकिन गाड़ी का कही कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंधी उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इलाके में पहुंच सीसीटीवी कैमरे आदि चैक किए। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक व्यक्ति गाड़ी के कुछ देर आस-पास घुम फिरकर मौका देख गाड़ी के अंदर बैठ गया। बदमाश ने गाड़ी जब स्टार्ट की तो चारों इंडिकेटर चालू हो गए। पल भर में चोर गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस मामले की जांच ASI परमजीत सिंह कर रहे है। पंजाब के शहर लुधियाना से बोलेरो गाड़ी चोरी की वीडियो सामने आई है। घटना के बाद गाड़ी के मालिक ने गाड़ी की काफी तालाश की लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये वारदात कैद हुई। 11 जुलाई रात को घर के बाहर की थी पार्क थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को पीड़ित कुलदीप सिंह निवासी 621 इंडस्ट्री एरिया-B ने बताया कि 11 जुलाई रात को उन्होंने काम से वापस आकर गाड़ी घर के बाहर पार्क की थी। गाड़ी का नंबर PB-08-AV-8558, इंजन नंबर 16088 और चेसिस नंबर 21488 माडल 2006 है। सुबह देखी कार तो मिली गायब कुलदीप ने बताया कि गाड़ी का लॉक लगा हुआ था। सुबह जब वह घर के बाहर आए तो गाड़ी गायब मिली। उन्होंने तुरंत आस-पास के इलाकों में सर्च किया लेकिन गाड़ी का कही कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंधी उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इलाके में पहुंच सीसीटीवी कैमरे आदि चैक किए। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक व्यक्ति गाड़ी के कुछ देर आस-पास घुम फिरकर मौका देख गाड़ी के अंदर बैठ गया। बदमाश ने गाड़ी जब स्टार्ट की तो चारों इंडिकेटर चालू हो गए। पल भर में चोर गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस मामले की जांच ASI परमजीत सिंह कर रहे है।   पंजाब | दैनिक भास्कर