लुधियाना में महिला की चेन तोड़ी, VIDEO:बाइक से दुकान पर आए 2 बदमाश; कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने के बहाने झपटमारी

लुधियाना में महिला की चेन तोड़ी, VIDEO:बाइक से दुकान पर आए 2 बदमाश; कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने के बहाने झपटमारी

लुधियाना में झपटमारी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला थाना जमालपुर के अधीन इलाके जीटीबी नगर, भामियां रोड का सामने आया है। यहां बदमाश किराना की दुकान चला रही एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान आधी चेन महिला के हाथ में रह गई, जबकि आधी चेन लुटेरे ले गए। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी देते हुए दुकानदार नीलम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान राधे श्याम ग्रॉसरी स्टोर पर बैठी थी। तभी दो व्यक्ति बाइक पर उसकी दुकान के बाहर आकर रुके। एक व्यक्ति बाइक स्टार्ट करके दुकान के बाहर खड़ा रहा तो दूसरा माजा की बोतलें मांगने के लिए कहने लगा। नीलम मुताबिक जैसे ही वह फ्रिज से माजा कोल्ड ड्रिंक की बोतल निकालने की लिए झुकी तो पगड़ी पहले बदमाश ने उसके गले में पहनी सोने की चैन झपट ली। नीलम मुताबिक उसने बदमाश का हाथ पकड़ा लेकिन वह फिर भी आधी चैन झपट कर फरार हो गया। बदमाशों के पीछे भी भागी महिला वारदात के बाद वह काफी दूर तक उसके पीछे भी भागी लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया। इलाके के सीसीटीवी कैमरों में भागते बदमाश कैद हो गए। इस मामले में तुरंत थाना जमालपुर की पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। लुधियाना में झपटमारी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला थाना जमालपुर के अधीन इलाके जीटीबी नगर, भामियां रोड का सामने आया है। यहां बदमाश किराना की दुकान चला रही एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान आधी चेन महिला के हाथ में रह गई, जबकि आधी चेन लुटेरे ले गए। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी देते हुए दुकानदार नीलम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान राधे श्याम ग्रॉसरी स्टोर पर बैठी थी। तभी दो व्यक्ति बाइक पर उसकी दुकान के बाहर आकर रुके। एक व्यक्ति बाइक स्टार्ट करके दुकान के बाहर खड़ा रहा तो दूसरा माजा की बोतलें मांगने के लिए कहने लगा। नीलम मुताबिक जैसे ही वह फ्रिज से माजा कोल्ड ड्रिंक की बोतल निकालने की लिए झुकी तो पगड़ी पहले बदमाश ने उसके गले में पहनी सोने की चैन झपट ली। नीलम मुताबिक उसने बदमाश का हाथ पकड़ा लेकिन वह फिर भी आधी चैन झपट कर फरार हो गया। बदमाशों के पीछे भी भागी महिला वारदात के बाद वह काफी दूर तक उसके पीछे भी भागी लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया। इलाके के सीसीटीवी कैमरों में भागते बदमाश कैद हो गए। इस मामले में तुरंत थाना जमालपुर की पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ 304(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर