पंजाब के लुधियाना में नगर निगम चुनाव हुए 6 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी मेयर के लिए बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। सभी विधायक पिछले 5 दिनों से लॉबिंग में जुटे हुए हैं। यहां तक कि आप के कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने भी शहर में डेरा डाल रखा है। आप को बहुमत के लिए 48 पार्षदों की जरूरत है लेकिन अभी तक उसके पास 44 पार्षद ही हैं। अगर विधायकों से वोटिंग कराई गई तो विपक्षी दल मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कर रहे हैं। विधायक हाईकमान को संतुष्ट करने में असमर्थ हर वार्ड में आप के विधायक और मंत्री दूसरे दलों के जीते हुए पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं, लेकिन फिर भी मेयर की कुर्सी आम आदमी पार्टी से दूर है। मेयर की कुर्सी के लिए आप को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। निकाय चुनाव में बहुमत पाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक हाईकमान को संतुष्ट करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। पार्षद जगदीश लाल दीशा ने एक दिन में 3 बार दल बदले पता चला है कि जिन पार्षदों के साथ विधायकों की मीटिंग हो रही है उनकी शर्तें ही इतनी अधिक है कि एक लेवल पर आकर विराम चिन्ह लग जाता है। अभी बीते दिन ही वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के पार्षद जगदीश लाल दीशा ने एक दिन में 3 बार दल बदले है। जिसकी पूरा दिन शहर में चर्चा रही। अब पढ़ें किस विधायक के हलके में कितनी सीट आप को हुई हासिल वर्णनीय है कि आप ने सबसे अधिक विधायक मदन लाल बग्गा के हलके में 16 में से 11 सीटें जीती है। वहीं विधायक गुरप्रीत गोगी के पश्चमी से पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की। इसके बाद विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला के हलका पूर्वी में 8, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के हलका आत्म नगर से 5, विधायक अशोक पराशर पप्पी के हलका केन्द्रीय से 4, विधायक राजिन्द्रपाल कौर छीना के हलका दक्षिणी से 2 और मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के हलका साहनेवाल में आम आदमी पार्टी एक ही वार्ड जीत हासिल कर सकी। बता दें कि इस चुनाव में 2 विधायकों, जिनमें अशोक पराशर व गुरप्रीत गोगी की पत्नियां भी क्रमशः भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों से हारी है। सूत्रों मुताबिक जिन हलकों में पार्टी जीत नहीं सकी उन हलकों की रिर्पोट तैयार करवाई जा रही है। पंजाब के लुधियाना में नगर निगम चुनाव हुए 6 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी मेयर के लिए बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। सभी विधायक पिछले 5 दिनों से लॉबिंग में जुटे हुए हैं। यहां तक कि आप के कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने भी शहर में डेरा डाल रखा है। आप को बहुमत के लिए 48 पार्षदों की जरूरत है लेकिन अभी तक उसके पास 44 पार्षद ही हैं। अगर विधायकों से वोटिंग कराई गई तो विपक्षी दल मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कर रहे हैं। विधायक हाईकमान को संतुष्ट करने में असमर्थ हर वार्ड में आप के विधायक और मंत्री दूसरे दलों के जीते हुए पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं, लेकिन फिर भी मेयर की कुर्सी आम आदमी पार्टी से दूर है। मेयर की कुर्सी के लिए आप को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। निकाय चुनाव में बहुमत पाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक हाईकमान को संतुष्ट करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। पार्षद जगदीश लाल दीशा ने एक दिन में 3 बार दल बदले पता चला है कि जिन पार्षदों के साथ विधायकों की मीटिंग हो रही है उनकी शर्तें ही इतनी अधिक है कि एक लेवल पर आकर विराम चिन्ह लग जाता है। अभी बीते दिन ही वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के पार्षद जगदीश लाल दीशा ने एक दिन में 3 बार दल बदले है। जिसकी पूरा दिन शहर में चर्चा रही। अब पढ़ें किस विधायक के हलके में कितनी सीट आप को हुई हासिल वर्णनीय है कि आप ने सबसे अधिक विधायक मदन लाल बग्गा के हलके में 16 में से 11 सीटें जीती है। वहीं विधायक गुरप्रीत गोगी के पश्चमी से पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की। इसके बाद विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला के हलका पूर्वी में 8, विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के हलका आत्म नगर से 5, विधायक अशोक पराशर पप्पी के हलका केन्द्रीय से 4, विधायक राजिन्द्रपाल कौर छीना के हलका दक्षिणी से 2 और मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के हलका साहनेवाल में आम आदमी पार्टी एक ही वार्ड जीत हासिल कर सकी। बता दें कि इस चुनाव में 2 विधायकों, जिनमें अशोक पराशर व गुरप्रीत गोगी की पत्नियां भी क्रमशः भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों से हारी है। सूत्रों मुताबिक जिन हलकों में पार्टी जीत नहीं सकी उन हलकों की रिर्पोट तैयार करवाई जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
वीडियो बनाकर बदनाम करने के मामले में आरोपी पर पर्चा
वीडियो बनाकर बदनाम करने के मामले में आरोपी पर पर्चा भास्कर न्यूज|लुधियाना जमीनी विवाद के चलते वीडियो बनाकर बदनाम करने के मामले में एक व्यक्ति पर थाना लाडोवाल की पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता निछत्तर सिंह ने बताया कि उनका आरोपी के साथ गांव नूरपुर में एक जमीनी विवाद चल रहा है। जिस सिलसिले में एक दिन आरोपी प्रवीण कुमार ने उसे व उनके परिवार को गालियां देते हुए एक वीडियो बना ली। फिर वीडियो को सभी पारिवारिक सदस्यों और गांव के लोगों में भेज दी। जिसके बाद से ही पूरी रिश्तेदारी में उनकी काफी बदनामी हो गई। जब वह आरोपी के पास उस वीडियो को डिलीट कराने के लिए गए तो आरोपी ने वीडियो डिलीट करने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की। थाना टिब्बा पुलिस ने आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र केवल कृष्ण वासी ऋषि नगर पर पर्चा दर्ज कर लिया है।
पंजाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली:फतेहगढ़ साहिब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे, किसानों को पुलिस ने रोका
पंजाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली:फतेहगढ़ साहिब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे, किसानों को पुलिस ने रोका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पंजाब के खन्ना में एक रैली को संबोधित करेंगे। यहां वे फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गेजा राम के लिए वोट मांगेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब में भाजपा के बहिष्कार का ऐलान किया है। किसान भाजपा के खिलाफ रोजाना ही रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते राजनाथ सिंह के खन्ना दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है। पंजाब पुलिस के अलावा अन्य फोर्सेज को भी तैनात किया गया है। रैली स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर भट्टियां में खेल के मैदान अंदर हेलीपैड बनाया गया है। वहां से रक्षा मंत्री की गाड़ियों का काफ़िला रैली में जाएगा।
लुधियाना में युवक पर लुटेरों ने किया हमला:काम से वापस लौट रहा था घर,दातर मार फाड़ सिर,मोबाइल छीना, 20 टांकें लगे
लुधियाना में युवक पर लुटेरों ने किया हमला:काम से वापस लौट रहा था घर,दातर मार फाड़ सिर,मोबाइल छीना, 20 टांकें लगे पंजाब के लुधियाना में देर रात काम से घर वापस लौट रहे साइकिल सवार युवक को बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया। उस पर बदमाशों ने दातर से हमला किया है। युवक ने बदमाशों के विरोध किया तो उन लोगों ने उसके सिर पर दातर मारा और मोबाइल छीन लिया। खून से लथपथ हालत में उसे सिविल अस्पताल उसके साथी लेकर आए। दो जगह से फटा सिर,20 से अधिक टांके घायल का सिर दो जगह से फटा है। उसके सिर पर 20 से अधिक टांके लगे है जानकारी घायल दीपू के जीजा रीपू ने कहा कि वह लोग समराला चौक में लक्कड़ का काम करता है। बीती रात करीब पौने 9 बजे काम से वापस घर जा रहे थे। दीपू उनसे आगे साइकिल पर था। कुछ दूरी से बाइक सवार बदमाश उनके पीछे लग गए। उन लोगों ने घोड़ा छाप रोड नजदीक चीमा चौक पुल के पास दीपू को घेर लिया। उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर दातर से हमला कर दिया। उन्होंने बदमाशों से दीपू को बचाने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उस पर भी दातर चला हाथ चोटिल कर दिया। दीपू के सिर की एमआरआई करवाने के लिए डाक्टरों ने कहा है। अभी उसके सिर पर टांगे लगाए है। इस मामले संबंधी पुलिस को शिकायत देंगे।