लुधियाना में युवकों ने वकील को 200 मीटर तक घसीटा:कार टच होने को लेकर हुआ विवाद, की मारपीट, पकड़ने के लिए पीछे लटका

लुधियाना में युवकों ने वकील को 200 मीटर तक घसीटा:कार टच होने को लेकर हुआ विवाद, की मारपीट, पकड़ने के लिए पीछे लटका

लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा एक कार सवार वकील के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक कार भगाकर फरार हुए तो वकील भी युवकों की कार के पीछे-पीछे दौड़ा और युवकों की कार के पीछे ही लटक गया। जिसके बाद युवक उसे 200 मीटर तक घसीट कर ले गए। कीचड़ के बीच वकील कार से नीचे गिर गया और घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह करके नौजवानों की कार को रोका और उन्हें काबू कर लिया। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मंगलवार शाम का फिरोजपुर रोड का है। जहां कार सवार कुछ नौजवानों की कार एक व्यक्ति की कार से टच हो गई, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। कार सवार खुद को वकील बता रहा था। वह कार सवार युवकों को कार से नीचे उतरने के लिए कहने लगा तो तीन युवकों ने कार से नीचे उतरकर वकील के साथ मारपीट की। जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी युवक कार में बैठ भागने लगे। कार के पीछे दौड़कर वकील ने पकड़ा कार सवार युवक जैसे ही कार में बैठकर भागने लगे तो वकील भी उनकी कार के पीछे ही दौड़ पड़ा। दौड़ते-दौड़ते वह युवकों की कार के पीछे लटक गया। जिसके बाद आरोपी युवक वकील को 200 मीटर तक घसीटते ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें युवकों की कार वकील को पीछे घसीटते ले जा रही है। राहगीरों ने किसी तरह करके युवकों की कार को रोका। कार में चार युवक सवार थे। लोगों द्वारा कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा एक कार सवार वकील के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक कार भगाकर फरार हुए तो वकील भी युवकों की कार के पीछे-पीछे दौड़ा और युवकों की कार के पीछे ही लटक गया। जिसके बाद युवक उसे 200 मीटर तक घसीट कर ले गए। कीचड़ के बीच वकील कार से नीचे गिर गया और घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह करके नौजवानों की कार को रोका और उन्हें काबू कर लिया। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मंगलवार शाम का फिरोजपुर रोड का है। जहां कार सवार कुछ नौजवानों की कार एक व्यक्ति की कार से टच हो गई, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। कार सवार खुद को वकील बता रहा था। वह कार सवार युवकों को कार से नीचे उतरने के लिए कहने लगा तो तीन युवकों ने कार से नीचे उतरकर वकील के साथ मारपीट की। जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी युवक कार में बैठ भागने लगे। कार के पीछे दौड़कर वकील ने पकड़ा कार सवार युवक जैसे ही कार में बैठकर भागने लगे तो वकील भी उनकी कार के पीछे ही दौड़ पड़ा। दौड़ते-दौड़ते वह युवकों की कार के पीछे लटक गया। जिसके बाद आरोपी युवक वकील को 200 मीटर तक घसीटते ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें युवकों की कार वकील को पीछे घसीटते ले जा रही है। राहगीरों ने किसी तरह करके युवकों की कार को रोका। कार में चार युवक सवार थे। लोगों द्वारा कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर