लुधियाना में युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला:धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हुई थी कहासुनी,2 घायल

लुधियाना में युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला:धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हुई थी कहासुनी,2 घायल

पंजाब के लुधियाना में बीते रात बिंद्रा कालोनी के रहने वाले दो युवकों पर करीब 10 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। एक युवक के सिर पर दातर लगे है तो दूसरे युवक की टांग कट गई है। घायलों की पहचान सोनू और दिलीप के रूप में हुई है। सोनू CMC अस्पताल में दाखिल है जबकि दिलीप को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। बदमाशों ने पुरानी रंजिश के कारण दोनों युवकों को घेर कर हमला किया है। दिलीप को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बदमाशों ने पीटा। 1 सप्ताह पहले हुई थी धार्मिक मेले में कहासुनी एक सप्ताह पहले इलाके में धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हमलावरों की दोनों युवकों से बहसबाजी हुई थी। जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने कहा कि बिंद्रा कालोनी में एक सप्ताह पहले धार्मिक समारोह मंदिर की तरफ से करवाया गया था। सभी को मंदिर प्रबंधकों के द्वारा आदेश थे कि जिस किसी ने लंगर खाना है वह बैठ कर खाए। घर पैकिंग की अनुमति किसी को नहीं है। इलाके का ही नरेश नाम का युवक अपने दोस्तों के लिए लंगर पैक करवाने की जिद पर अड़ गया। उसे सभी ने मना किया। जिसके बाद उन युवकों ने धार्मिक समारोह (मेला) खराब किया। उस दिन भी उन युवकों को लोगों ने पीटा। दातर और चाकूओं से किए वार अब बीते रात सोनू अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके दिलीप के साथ किसी अस्पताल में दाखिल किसी रिश्तेदार का हाल जानने जा रहा था। बदमाशों ने उसे घेर कर दातर और चाकूओं से घायल कर दिया है। सोनू की हालत काफी नाजुक बनी है। थाना दरेसी की पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवा हमलावरों पर कार्रवाई करवाई जाएगी। पंजाब के लुधियाना में बीते रात बिंद्रा कालोनी के रहने वाले दो युवकों पर करीब 10 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। एक युवक के सिर पर दातर लगे है तो दूसरे युवक की टांग कट गई है। घायलों की पहचान सोनू और दिलीप के रूप में हुई है। सोनू CMC अस्पताल में दाखिल है जबकि दिलीप को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। बदमाशों ने पुरानी रंजिश के कारण दोनों युवकों को घेर कर हमला किया है। दिलीप को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बदमाशों ने पीटा। 1 सप्ताह पहले हुई थी धार्मिक मेले में कहासुनी एक सप्ताह पहले इलाके में धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हमलावरों की दोनों युवकों से बहसबाजी हुई थी। जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने कहा कि बिंद्रा कालोनी में एक सप्ताह पहले धार्मिक समारोह मंदिर की तरफ से करवाया गया था। सभी को मंदिर प्रबंधकों के द्वारा आदेश थे कि जिस किसी ने लंगर खाना है वह बैठ कर खाए। घर पैकिंग की अनुमति किसी को नहीं है। इलाके का ही नरेश नाम का युवक अपने दोस्तों के लिए लंगर पैक करवाने की जिद पर अड़ गया। उसे सभी ने मना किया। जिसके बाद उन युवकों ने धार्मिक समारोह (मेला) खराब किया। उस दिन भी उन युवकों को लोगों ने पीटा। दातर और चाकूओं से किए वार अब बीते रात सोनू अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके दिलीप के साथ किसी अस्पताल में दाखिल किसी रिश्तेदार का हाल जानने जा रहा था। बदमाशों ने उसे घेर कर दातर और चाकूओं से घायल कर दिया है। सोनू की हालत काफी नाजुक बनी है। थाना दरेसी की पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवा हमलावरों पर कार्रवाई करवाई जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर