लुधियाना में लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। जगराओं के पुरानी दाना मंडी में एक खाली पड़े मकान में चोर ने अपना डेरा जमा लिया और कई दिनों तक घर से-धीरे धीरे चोरी करता रहा। रविवार की देर रात को स्थानीय लोगों ने चोर को बेड के नीचे सोते हुए पकड़ लिया। घटना की जानकारी के अनुसार, कई साल पहले मकान के मालिक राघव दुग्गल अपने परिजनों संग लुधियाना शिफ्ट हो गए थे। घर शिफ्ट करते समय जरूरी सामान अपने साथ ले गए और फर्नीचर पंखे एसी बर्तन समान वही छोड़ दिया था। चोर ने इस बंद मकान को अपना ठिकाना बना लिया। वह रात के अंधेरे में घर में घुसता और एसी, पंखे व अन्य घरेलू सामान चुरा ले जाता था। रविवार को भी चोर घर में घुसा और बोरी में सामान भर कर गली में फेंक दिया। एक बच्चे ने यह देखा और लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब घर की तलाशी ली तो चोर बेड के नीचे सो रहा था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक राघव दुग्गल को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान गायब हो चुका था। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। लुधियाना में लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। जगराओं के पुरानी दाना मंडी में एक खाली पड़े मकान में चोर ने अपना डेरा जमा लिया और कई दिनों तक घर से-धीरे धीरे चोरी करता रहा। रविवार की देर रात को स्थानीय लोगों ने चोर को बेड के नीचे सोते हुए पकड़ लिया। घटना की जानकारी के अनुसार, कई साल पहले मकान के मालिक राघव दुग्गल अपने परिजनों संग लुधियाना शिफ्ट हो गए थे। घर शिफ्ट करते समय जरूरी सामान अपने साथ ले गए और फर्नीचर पंखे एसी बर्तन समान वही छोड़ दिया था। चोर ने इस बंद मकान को अपना ठिकाना बना लिया। वह रात के अंधेरे में घर में घुसता और एसी, पंखे व अन्य घरेलू सामान चुरा ले जाता था। रविवार को भी चोर घर में घुसा और बोरी में सामान भर कर गली में फेंक दिया। एक बच्चे ने यह देखा और लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब घर की तलाशी ली तो चोर बेड के नीचे सो रहा था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक राघव दुग्गल को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान गायब हो चुका था। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
