लुधियाना में लोगों ने बदमाशों को जमकर पीटा:ऑटो चालक से लूट का प्रयास, तलवार से किया हमला, 3 बदमाश फरार

लुधियाना में लोगों ने बदमाशों को जमकर पीटा:ऑटो चालक से लूट का प्रयास, तलवार से किया हमला, 3 बदमाश फरार

लुधियाना में दुगरी नहर पर खूब हंगामा हुआ। नहर किनारे ऑटो चालक को रोककर 6 बदमाश उससे मारपीट कर रहे थे। राहगीर वाहन चालक उसे बचाने गए तो 3 बदमाश मौके से भाग गए] जबकि 3 लुटेरों को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने लुटेरों की जमकर धुनाई भी की। घटना स्थल पर शोर-शराबा देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। तेजधार हथियार से काटा हाथ बदमाशों ने तेजधार हथियार से ऑटो चालक पर हमला किया। ऑटो चालक के सिर पर बदमाश ने तेजधार हथियार मारने की कोशिश की] लेकिन उसने अपना हाथ आगे कर दिया जिस कारण उसका हाथ कट गया। पीड़ित ऑटो चालक सरवन ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे वह सवारी छोड़कर अपने घर जा रहा था कि लुटेरों ने रास्ते में उसे घेरकर लूट लिया। बदमाश कुछ दूरी से उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस पूरे हथियार बरामद करके नहीं ले गई जानकारी देते हुए राहगीर जस ने कहा कि लोगों ने घटना स्थल पर बदमाशों से हथियार भी बरामद किए है लेकिन पुलिस मौके से पूरे हथियार (तलवार) बरामद करके नहीं ले गई। 6 बदमाश ऑटो चालक से लूट कर रहे थे। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। 1 सप्ताह पहले भी दो युवकों को घेर बदमाशों ने लूटा राहगीर पीयूष ने कहा कि दुगरी नहर पर तलवारें लेकर युवक घुम रहे थे। ऑटो चालक को घेर कर बदमाश उससे छीना झपटी कर रहे थे। राहगीर और जमेटो डिलीवरी करने वाले कुछ युवकों की मदद से इन बदमाशों को पकड़ गया। पीयूष ने कहा कि कि करीब एक सप्ताह पहले भी दुगरी नहर पर दो युवकों को बेरहमी से लुटेरों ने पीट कर लूटा था। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस चौकी आत्म नगर के ASI नरेश कुमार ने कहा कि 3 बदमाशों को लोगों की मदद से काबू कर लिया है। उनसे कुछ हथियार भी बरामद किए है। 3 लुटेरे पुलिस आने से पहले भाग गए थे। लुधियाना में दुगरी नहर पर खूब हंगामा हुआ। नहर किनारे ऑटो चालक को रोककर 6 बदमाश उससे मारपीट कर रहे थे। राहगीर वाहन चालक उसे बचाने गए तो 3 बदमाश मौके से भाग गए] जबकि 3 लुटेरों को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने लुटेरों की जमकर धुनाई भी की। घटना स्थल पर शोर-शराबा देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। तेजधार हथियार से काटा हाथ बदमाशों ने तेजधार हथियार से ऑटो चालक पर हमला किया। ऑटो चालक के सिर पर बदमाश ने तेजधार हथियार मारने की कोशिश की] लेकिन उसने अपना हाथ आगे कर दिया जिस कारण उसका हाथ कट गया। पीड़ित ऑटो चालक सरवन ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे वह सवारी छोड़कर अपने घर जा रहा था कि लुटेरों ने रास्ते में उसे घेरकर लूट लिया। बदमाश कुछ दूरी से उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस पूरे हथियार बरामद करके नहीं ले गई जानकारी देते हुए राहगीर जस ने कहा कि लोगों ने घटना स्थल पर बदमाशों से हथियार भी बरामद किए है लेकिन पुलिस मौके से पूरे हथियार (तलवार) बरामद करके नहीं ले गई। 6 बदमाश ऑटो चालक से लूट कर रहे थे। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। 1 सप्ताह पहले भी दो युवकों को घेर बदमाशों ने लूटा राहगीर पीयूष ने कहा कि दुगरी नहर पर तलवारें लेकर युवक घुम रहे थे। ऑटो चालक को घेर कर बदमाश उससे छीना झपटी कर रहे थे। राहगीर और जमेटो डिलीवरी करने वाले कुछ युवकों की मदद से इन बदमाशों को पकड़ गया। पीयूष ने कहा कि कि करीब एक सप्ताह पहले भी दुगरी नहर पर दो युवकों को बेरहमी से लुटेरों ने पीट कर लूटा था। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस चौकी आत्म नगर के ASI नरेश कुमार ने कहा कि 3 बदमाशों को लोगों की मदद से काबू कर लिया है। उनसे कुछ हथियार भी बरामद किए है। 3 लुटेरे पुलिस आने से पहले भाग गए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर