लुधियाना में वरना कार पलटी,VIDEO:दुकान के शीशे टूटे,नाबालिग लड़के को डिग्गी से लोगों ने निकाला बाहर

लुधियाना में वरना कार पलटी,VIDEO:दुकान के शीशे टूटे,नाबालिग लड़के को डिग्गी से लोगों ने निकाला बाहर

लुधियाना के खुड्ड मोहल्ला से वरना कार पलटने की वीडियो सामने आई है। कार इतने भयावक तरीके से पलटी कि एक दुकान का शीशा तक टूट गया। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने नाबालिग कार चालक को डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला। हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया। हादसे में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जानकारी देते हुए दुकानदार परमजीत सिंह ने कहा कि मेरी खुड्ड मोहल्ला चौक पर कपड़े की दुकान है। करीब 14 साल का बच्चा अपने दोस्त के साथ कार में ड्राइव कर रहा था। अचानक उससे कार असंतुलित हो गई। कार एकदम से दुकान के शीशे पर आ घुसी। दुकान के अंदर कांच बिखर गया। डिग्गी के रास्ते बच्चों को बाहर निकाला हादसे के बाद कार में चीखे रहे दोनों बच्चों को लोगों की मदद से डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला गया। परमजीत सिंह ने कहा कि लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया। बच्चे की अंगुलियों पर चोट आई है। उन्हें तुरंत डाक्टर के पास भेज दिया और उनके परिजनों को सूचित किया। परिजनों से मांग है कि दुकान का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह कर दे। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह ने कहा कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। ग़नीमत रही कि गाड़ी पलट गई अन्यथा गाड़ी की चपेट में कई वाहन चालक आ सकते थे। गाड़ी पलटने के बाद जोरदार धमाके की आवाज आई। लोगों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार भी किया। उधर, थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मुताबिक खुड्डा मोहल्ले में गाड़ी पलटने का मामले उनके ध्यान में है लेकिन पता चला है कि दोनों पक्षों का राजीनामा हो रहा है। अभी किसी पक्ष की शिकायत थाना में नहीं आई। लुधियाना के खुड्ड मोहल्ला से वरना कार पलटने की वीडियो सामने आई है। कार इतने भयावक तरीके से पलटी कि एक दुकान का शीशा तक टूट गया। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने नाबालिग कार चालक को डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला। हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया। हादसे में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जानकारी देते हुए दुकानदार परमजीत सिंह ने कहा कि मेरी खुड्ड मोहल्ला चौक पर कपड़े की दुकान है। करीब 14 साल का बच्चा अपने दोस्त के साथ कार में ड्राइव कर रहा था। अचानक उससे कार असंतुलित हो गई। कार एकदम से दुकान के शीशे पर आ घुसी। दुकान के अंदर कांच बिखर गया। डिग्गी के रास्ते बच्चों को बाहर निकाला हादसे के बाद कार में चीखे रहे दोनों बच्चों को लोगों की मदद से डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला गया। परमजीत सिंह ने कहा कि लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया। बच्चे की अंगुलियों पर चोट आई है। उन्हें तुरंत डाक्टर के पास भेज दिया और उनके परिजनों को सूचित किया। परिजनों से मांग है कि दुकान का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह कर दे। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह ने कहा कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। ग़नीमत रही कि गाड़ी पलट गई अन्यथा गाड़ी की चपेट में कई वाहन चालक आ सकते थे। गाड़ी पलटने के बाद जोरदार धमाके की आवाज आई। लोगों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार भी किया। उधर, थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मुताबिक खुड्डा मोहल्ले में गाड़ी पलटने का मामले उनके ध्यान में है लेकिन पता चला है कि दोनों पक्षों का राजीनामा हो रहा है। अभी किसी पक्ष की शिकायत थाना में नहीं आई।   पंजाब | दैनिक भास्कर