लुधियाना में विधानसभा हलका वेस्ट में उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले मोहल्ला गुरदेव नगर के लोगों ने चुनाव का बायकाट कर दिया है। लोगों ने आज प्रेस वार्ता करते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने वीडियो भी मीडिया को दी। लोगों का आरोप है कि बदमाश संदिग्ध लोग घरों के बाहर घूमते हैं। इलाका निवासी मनोज ढांडा ने कहा कि उनका हलका पहले पूरी तरह से सुरक्षित था, लेकिन अब पिछले करीब 2 महीने से लगातार क्राइम की वारदात बढ़ गई है। घरों बाहर पार्क की गई गाड़ियों की बैटरियां चोरी हो रही है। सरकारी बिजली मीटरों की तारें आधी रात को काट दी जाती है। आधी रात को जब तार कटती है तो उस परिवार को लगता है कि शायद लाइट चली गई होगी, लेकिन जब सुबह परिवार उठ कर देखता है तो वह डर जाता है। इलाके में नहीं होती पेट्रोलिंग बिजली मीटर की तारें तक चोर चुरा कर ले जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की सीसीटीवी चेक की जाए तो बदमाश मोहल्ले में घूमते दिख जाएंगे। कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव यदि लड़ती है तो सबसे अधिक पार्टी फंड हलका पश्चिम से ही जाता है। इस हलके में समस्त कारोबारी और उद्योगपति रहते हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी तरह की कोई पुलिस पेट्रोलिंग इलाके में नहीं होती। इन्हीं कारणों के चलते गुरदेव नगर के लोगों ने इस बार उप-चुनाव का बायकाट करने का फैसला किया है। लुधियाना में विधानसभा हलका वेस्ट में उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले मोहल्ला गुरदेव नगर के लोगों ने चुनाव का बायकाट कर दिया है। लोगों ने आज प्रेस वार्ता करते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने वीडियो भी मीडिया को दी। लोगों का आरोप है कि बदमाश संदिग्ध लोग घरों के बाहर घूमते हैं। इलाका निवासी मनोज ढांडा ने कहा कि उनका हलका पहले पूरी तरह से सुरक्षित था, लेकिन अब पिछले करीब 2 महीने से लगातार क्राइम की वारदात बढ़ गई है। घरों बाहर पार्क की गई गाड़ियों की बैटरियां चोरी हो रही है। सरकारी बिजली मीटरों की तारें आधी रात को काट दी जाती है। आधी रात को जब तार कटती है तो उस परिवार को लगता है कि शायद लाइट चली गई होगी, लेकिन जब सुबह परिवार उठ कर देखता है तो वह डर जाता है। इलाके में नहीं होती पेट्रोलिंग बिजली मीटर की तारें तक चोर चुरा कर ले जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों की सीसीटीवी चेक की जाए तो बदमाश मोहल्ले में घूमते दिख जाएंगे। कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव यदि लड़ती है तो सबसे अधिक पार्टी फंड हलका पश्चिम से ही जाता है। इस हलके में समस्त कारोबारी और उद्योगपति रहते हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी तरह की कोई पुलिस पेट्रोलिंग इलाके में नहीं होती। इन्हीं कारणों के चलते गुरदेव नगर के लोगों ने इस बार उप-चुनाव का बायकाट करने का फैसला किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
