लुधियाना में शराब कारोबारी से लूट:धारदार हथियार के बल पर बदमाशों ने कुर्ता फाड़ा,जेब से झपटे 80 हजार

लुधियाना में शराब कारोबारी से लूट:धारदार हथियार के बल पर बदमाशों ने कुर्ता फाड़ा,जेब से झपटे 80 हजार

पंजाब के लुधियाना में एक शराब कारोबारी को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। वह अपने शराब के ठेकों से पेटियों के पैसे इक्ट्ठे करके वापस लौट रहा था तभी उसे बाइक सवार 2 बदमाशों ने घेर लिया। धारदार हथियार के बल से उसके कुर्ता की जेब को खींच कर उन लोगों ने फाड़ दिया। जेब में पड़े करीब 80 हजार रुपए बदमाशों ने झपट लिए। शराब कारोबारी ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आए। ताजपुर रोड के शराब ठेकों से पैसे इक्ट्ठे करके जा रहा था घर जानकारी देते हुए शराब कारोबारी मनजीत सिंह बोबी ने कहा कि वह ताजपुर रोड से कलेक्शन करके वापस लौट रहा था। तभी गैस एजेंसी के पास दो लोगों ने मेरे कुर्ते की जेब खींच दी। बदमाशों ने कुर्ता फाड़ कर करीब 80 हजार रुपए निकाल लिए। बोबी ने कहा कि वह अपने शराब के ठेकों से पैसे कलेक्ट करके वापस जा रहा था। उसे नहीं पता कि ये बदमाश उसका पीछा कर रहे थे ये पहले से उन्हें मेरी जेब में पैसे पड़े होने की सूचना थी। इस वारदात के बाद हम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। इस मामले संबंधी पुलिस चौकी शिंगार में घटना की शिकायत दी है। पंजाब के लुधियाना में एक शराब कारोबारी को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। वह अपने शराब के ठेकों से पेटियों के पैसे इक्ट्ठे करके वापस लौट रहा था तभी उसे बाइक सवार 2 बदमाशों ने घेर लिया। धारदार हथियार के बल से उसके कुर्ता की जेब को खींच कर उन लोगों ने फाड़ दिया। जेब में पड़े करीब 80 हजार रुपए बदमाशों ने झपट लिए। शराब कारोबारी ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आए। ताजपुर रोड के शराब ठेकों से पैसे इक्ट्ठे करके जा रहा था घर जानकारी देते हुए शराब कारोबारी मनजीत सिंह बोबी ने कहा कि वह ताजपुर रोड से कलेक्शन करके वापस लौट रहा था। तभी गैस एजेंसी के पास दो लोगों ने मेरे कुर्ते की जेब खींच दी। बदमाशों ने कुर्ता फाड़ कर करीब 80 हजार रुपए निकाल लिए। बोबी ने कहा कि वह अपने शराब के ठेकों से पैसे कलेक्ट करके वापस जा रहा था। उसे नहीं पता कि ये बदमाश उसका पीछा कर रहे थे ये पहले से उन्हें मेरी जेब में पैसे पड़े होने की सूचना थी। इस वारदात के बाद हम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। इस मामले संबंधी पुलिस चौकी शिंगार में घटना की शिकायत दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर