लुधियाना में सांप के काटने से 2 की मौत:9 महीने के बच्चे को काटा, दूसरे मामले में सो रहे व्यक्ति को डसा

लुधियाना में सांप के काटने से 2 की मौत:9 महीने के बच्चे को काटा, दूसरे मामले में सो रहे व्यक्ति को डसा

पंजाब के लुधियाना में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पहले मामले में मरने वाला 9 महीने का बच्चा है। दूसरे मामले में 48 वर्षीय व्यक्ति है। दोनों मृतकों की पहचान फतेह वीर सिंह (9 महीने) और परमेश्वरी राम (मच्छर) (42) के रूप में हुई है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। जमीन पर गद्दा बिछा कर सो रहा था परिवार जानकारी मुताबिक पहला मामला बरोटा रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह नगर इलाके का है। रविवार को फतेह वीर सिंह के रिश्तेदार विदेश से वापस आएंगे, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फतेह वीर के दादा अकाली दल के वरिष्ठ नेता हरजिंदर सिंह संधू ने कहा कि उनके बेटे तरनदीप सिंह संधू की वैल्डिंग की दुकान है। हर रोज की तरह उनका बेटा तरनदीप सिंह संधू खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। उसने कमरे में जमीन पर ही गद्दा बिछा लिया। देर रात बारिश के बाद ग्रिल से जहरीला सांप कमरे में घुस आया। मां देखा बच्चे के कान से निकल रहा था खून गद्दे पर फतेह वीर अपनी मां सोनमप्रीत कौर के साथ सो रहा था। तभी सांप ने बच्चे के कान पर काट लिया। सोनमप्रीत जब उठी और उसने देखा कि बच्चे के कान से खून बह रहा है और सांप कमरे से बाहर जा रहा था। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। धान की रोपाई के लिए आया था लुधियाना इसी तरह दूसरे मामले में सिधवां बेट के गांव कीड़ी भमाल में धान की रोपाई करने आए मजदूर परमेश्वरी राम (मच्छर) को कमरे में सोते समय सांप ने काट लिया। सुबह जब अचानक मालिक जगमीत सिंह उसे कमरे से उठाने गए तो उन्होंने देखा कि परमेश्वरी की मौत हो चुकी है। उसका शव सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। लेकिन उसे सिधवां बेट की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा। मृतक परमेश्वरी बिहार के गांव सुपौल का रहने वाला है। उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। पंजाब के लुधियाना में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पहले मामले में मरने वाला 9 महीने का बच्चा है। दूसरे मामले में 48 वर्षीय व्यक्ति है। दोनों मृतकों की पहचान फतेह वीर सिंह (9 महीने) और परमेश्वरी राम (मच्छर) (42) के रूप में हुई है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। जमीन पर गद्दा बिछा कर सो रहा था परिवार जानकारी मुताबिक पहला मामला बरोटा रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह नगर इलाके का है। रविवार को फतेह वीर सिंह के रिश्तेदार विदेश से वापस आएंगे, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फतेह वीर के दादा अकाली दल के वरिष्ठ नेता हरजिंदर सिंह संधू ने कहा कि उनके बेटे तरनदीप सिंह संधू की वैल्डिंग की दुकान है। हर रोज की तरह उनका बेटा तरनदीप सिंह संधू खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। उसने कमरे में जमीन पर ही गद्दा बिछा लिया। देर रात बारिश के बाद ग्रिल से जहरीला सांप कमरे में घुस आया। मां देखा बच्चे के कान से निकल रहा था खून गद्दे पर फतेह वीर अपनी मां सोनमप्रीत कौर के साथ सो रहा था। तभी सांप ने बच्चे के कान पर काट लिया। सोनमप्रीत जब उठी और उसने देखा कि बच्चे के कान से खून बह रहा है और सांप कमरे से बाहर जा रहा था। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। धान की रोपाई के लिए आया था लुधियाना इसी तरह दूसरे मामले में सिधवां बेट के गांव कीड़ी भमाल में धान की रोपाई करने आए मजदूर परमेश्वरी राम (मच्छर) को कमरे में सोते समय सांप ने काट लिया। सुबह जब अचानक मालिक जगमीत सिंह उसे कमरे से उठाने गए तो उन्होंने देखा कि परमेश्वरी की मौत हो चुकी है। उसका शव सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। लेकिन उसे सिधवां बेट की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम होगा। मृतक परमेश्वरी बिहार के गांव सुपौल का रहने वाला है। उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर