पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अभी तक अपने कार्यालय का उद्घाटन नहीं कर पाए हैं। न ही वड़िंग ने लोगों के साथ कोई सार्वजनिक नंबर साझा किया है, जिस पर लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके या फिर वे सीधे सांसद से बात कर सकें। 25 दिन पहले वड़िंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वे जुलाई के पहले सप्ताह में अपना कार्यालय लोगों के लिए खोल देंगे, लेकिन अभी तक वड़िंग के कार्यालय का आधिकारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। कार्यालय बनकर तैयार है, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के 44 दिन बाद भी वड़िंग कार्यालय में बैठ नहीं पा रहे हैं। शहर के लोगों को अगर अपनी समस्याएं अपने सांसद को बतानी हैं या उनसे मिलना है तो लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि पंजाब के प्रधान होने के नाते वड़िंग अब विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे। 4 सीटों पर होने हैं उपचुनाव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वडिंग पहले जालंधर उपचुनाव में व्यस्त थे। उपचुनाव हारने के बाद वडिंग अब गिद्दड़बाहा, बरनाला, होशियारपुर और गुरदासपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में व्यस्त हैं। लुधियाना में नहीं गिद्दड़बाहा में वडिंग की दिलचस्पी अभी दो दिन पहले ही वडिंग ने गिद्दड़बाहा में लोगों से मुलाकात की थी और मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। अब लुधियाना में चर्चा है कि वडिंग लुधियाना से चुनाव जीत गए हैं, लेकिन उनका मन अभी भी गिद्दड़बाहा में ही है। लुधियाना के आम लोग अगर अपने सांसद से मिलना चाहते हैं तो उन्हें न तो उनके दफ्तर का पता पता है और न ही उनके घर का। लोगों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपना काम करवाने के लिए कहां जाएं। कार्यालय प्रभारी को भी नहीं पता उद्घाटन कब होगा दैनिक भास्कर ने राजा वडिंग के कार्यालय का दौरा किया तो वहां जगसीर नामक युवक मिला। उसने बताया कि वह कार्यालय का प्रभारी है। जब उससे पूछा गया कि सांसद का कार्यालय कब शुरू होगा तो उसने कहा कि वह आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन जल्द ही जब सांसद शहर आएंगे तो वह बता पाएंगे कि कार्यालय का उद्घाटन कब होगा। चुनाव के दौरान फोन उठाने और काम करने का किया था वादा बता दें कि वड़िंग ने लोकसभा चुनाव में शहर के लोगों से वादा किया था कि जीतने के बाद वह लोगों के फोन उठाएंगे और उनके काम भी करेंगे। इस संबंध में उन्होंने शहर में विज्ञापन बोर्ड भी लगाए थे। इसका कारण यह था कि विरोधी तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पर तंज कस रहे थे कि 10 साल तक सांसद रहने के बावजूद बिट्टू ने किसी कार्यकर्ता या आम आदमी का फोन नहीं उठाया। वडिंग के चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर शहर के लोगों की स्थिति वही हो गई है कि लोग अपने सांसद को देखने के लिए तरस रहे हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिट्टू कई बार वडिंग को बाहरी प्रत्याशी बताकर उन पर तंज कस चुके हैं। पढ़ें कौन हैं अमरिंदर सिंह राजा वडिंग वडिंग गिद्दड़बाहा से विधायक रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में वडिंग ने शिअद उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी को 1349 वोटों से हराया था। लुधियाना में उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा सांसद रवनीत बिट्टू से था। लोकसभा चुनाव में वडिंग को 3,22,224 वोट मिले थे, उनकी जीत का अंतर 20,942 वोट रहा था। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि वडिंग अपनी पत्नी अमृता को गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। वड़िंग का राजनीतिक करियर अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग ने साल 2000 में पहली बार राजनीति में कदम रखा। उन्हें युवा कांग्रेस का श्री मुक्तसर साहिब ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और 2005 में उन्हें युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। वर्ष 2008 में उन्हें पंजाब युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष चुना गया और 2009 में उन्हें युवा कांग्रेस का महासचिव बनाया गया। राजा वाड़िंग ने साल 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने मनप्रीत बादल को हराया और विधानसभा पहुंचे। वर्ष 2014 में उन्हें युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वहीं फिलहाल राजा वड़िंग प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, और लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अभी तक अपने कार्यालय का उद्घाटन नहीं कर पाए हैं। न ही वड़िंग ने लोगों के साथ कोई सार्वजनिक नंबर साझा किया है, जिस पर लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके या फिर वे सीधे सांसद से बात कर सकें। 25 दिन पहले वड़िंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वे जुलाई के पहले सप्ताह में अपना कार्यालय लोगों के लिए खोल देंगे, लेकिन अभी तक वड़िंग के कार्यालय का आधिकारिक उद्घाटन नहीं हुआ है। कार्यालय बनकर तैयार है, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के 44 दिन बाद भी वड़िंग कार्यालय में बैठ नहीं पा रहे हैं। शहर के लोगों को अगर अपनी समस्याएं अपने सांसद को बतानी हैं या उनसे मिलना है तो लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि पंजाब के प्रधान होने के नाते वड़िंग अब विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे। 4 सीटों पर होने हैं उपचुनाव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वडिंग पहले जालंधर उपचुनाव में व्यस्त थे। उपचुनाव हारने के बाद वडिंग अब गिद्दड़बाहा, बरनाला, होशियारपुर और गुरदासपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में व्यस्त हैं। लुधियाना में नहीं गिद्दड़बाहा में वडिंग की दिलचस्पी अभी दो दिन पहले ही वडिंग ने गिद्दड़बाहा में लोगों से मुलाकात की थी और मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। अब लुधियाना में चर्चा है कि वडिंग लुधियाना से चुनाव जीत गए हैं, लेकिन उनका मन अभी भी गिद्दड़बाहा में ही है। लुधियाना के आम लोग अगर अपने सांसद से मिलना चाहते हैं तो उन्हें न तो उनके दफ्तर का पता पता है और न ही उनके घर का। लोगों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपना काम करवाने के लिए कहां जाएं। कार्यालय प्रभारी को भी नहीं पता उद्घाटन कब होगा दैनिक भास्कर ने राजा वडिंग के कार्यालय का दौरा किया तो वहां जगसीर नामक युवक मिला। उसने बताया कि वह कार्यालय का प्रभारी है। जब उससे पूछा गया कि सांसद का कार्यालय कब शुरू होगा तो उसने कहा कि वह आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन जल्द ही जब सांसद शहर आएंगे तो वह बता पाएंगे कि कार्यालय का उद्घाटन कब होगा। चुनाव के दौरान फोन उठाने और काम करने का किया था वादा बता दें कि वड़िंग ने लोकसभा चुनाव में शहर के लोगों से वादा किया था कि जीतने के बाद वह लोगों के फोन उठाएंगे और उनके काम भी करेंगे। इस संबंध में उन्होंने शहर में विज्ञापन बोर्ड भी लगाए थे। इसका कारण यह था कि विरोधी तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू पर तंज कस रहे थे कि 10 साल तक सांसद रहने के बावजूद बिट्टू ने किसी कार्यकर्ता या आम आदमी का फोन नहीं उठाया। वडिंग के चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर शहर के लोगों की स्थिति वही हो गई है कि लोग अपने सांसद को देखने के लिए तरस रहे हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिट्टू कई बार वडिंग को बाहरी प्रत्याशी बताकर उन पर तंज कस चुके हैं। पढ़ें कौन हैं अमरिंदर सिंह राजा वडिंग वडिंग गिद्दड़बाहा से विधायक रह चुके हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में वडिंग ने शिअद उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी को 1349 वोटों से हराया था। लुधियाना में उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा सांसद रवनीत बिट्टू से था। लोकसभा चुनाव में वडिंग को 3,22,224 वोट मिले थे, उनकी जीत का अंतर 20,942 वोट रहा था। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि वडिंग अपनी पत्नी अमृता को गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। वड़िंग का राजनीतिक करियर अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग ने साल 2000 में पहली बार राजनीति में कदम रखा। उन्हें युवा कांग्रेस का श्री मुक्तसर साहिब ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और 2005 में उन्हें युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। वर्ष 2008 में उन्हें पंजाब युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष चुना गया और 2009 में उन्हें युवा कांग्रेस का महासचिव बनाया गया। राजा वाड़िंग ने साल 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने मनप्रीत बादल को हराया और विधानसभा पहुंचे। वर्ष 2014 में उन्हें युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वहीं फिलहाल राजा वड़िंग प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, और लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
SGPC प्रधान पद के लिए चुनाव आज:धामी अकाली दल के उम्मीदवार; बागी गुट से जागीर कौर सामने, दावा-125 वोट हक में
SGPC प्रधान पद के लिए चुनाव आज:धामी अकाली दल के उम्मीदवार; बागी गुट से जागीर कौर सामने, दावा-125 वोट हक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान चुनाव आज हैं। इन चुनावों में शिरोमणि अकाली दल (SAD) से अलग हुआ बागी गुट भी मैदान में हैं। जिसके बाद इन चुनावों में तनाव बढ़ चुका है और मुकाबला कड़ा है। अकाली दल ने जहां पूर्व प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी पर विश्वास जताया है, वहीं बागी गुट ने बीबी जागीर कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है। अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ बीते दिन सोमवार गोल्डन टेंपल के परिसर में स्थित तेजा सिंह समुंद्री हाल पहुंचे और अकाली दल से जुड़े एसजीपीसी सदस्यों के साथ बातचीत की। इस बैठक का मकसद आज के चुनावों के लिए रूप-रेखा तैयार करना था। वहीं, अकाली दल के बागी गुट के तेवर अभी भी कड़े हैं। बीबी जागीर कौर का दावा है कि उन्होंने अपने नेतृत्व के पक्ष में वोट हासिल करने के लक्ष्य के साथ लगभग 125 सदस्यों का समर्थन हासिल किया है। पांच तख्तों के स्वतंत्र अधिकार का कर रही वादा बीबी जागीर कौर SGPC सदस्यों से पांच तख्तों के जत्थेदारों जैसे सिख संस्थानों और नेताओं के स्वतंत्र अधिकार को बहाल करने और बाहरी राजनीतिक प्रभाव को रोकने के लिए सुधारों का वादा करने का वादा कर रही हैं। इसके साथ ही वे SGPC सदस्यों को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने और भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने और धर्म प्रचार लहर जैसी पहल के माध्यम से सिख धार्मिक आउटरीच के लिए नए सिरे से प्रयास शुरू करने का भी वादा कर रही हैं। धामी गिना रहे अपनी उपलब्धियां अकाली दल का समर्थन पा चुके एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर फिर से उन्हें वोट देने की मांग कर रहे हैं। जिसमें गोल्डन टेंपल में केंद्रीय सिख संग्रहालय में सिख शहीदों के चित्रों को जोड़ने जैसी पहल भी शामिल है। धामी गुट का कहना है कि अकाली दल बादल गुट चुनाव में पर्याप्त बहुमत हासिल करेगा। उनका आरोप है कि भाजपा और आरएसएस सहित पंथ विरोधी ताकतें एसजीपीसी सदस्यों को प्रभावित करने और सिख संस्थानों पर शिअद के प्रभाव को कमजोर करने के लिए वित्तीय प्रलोभन का उपयोग कर रही हैं। एसजीपीसी सदस्यों की संख्या वर्तमान सदन में 191 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से 170 पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से चुने जाते हैं, 15 सदस्य पूरे देश से नामित होते हैं, 6 सदस्यों में 5 तख्त साहिब के माननीय जत्थेदार और सचखंड श्री हरमंदर साहिब के प्रमुख ग्रंथी शामिल होते हैं। इनमें 30 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इनमें से कई सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है और कई पद छोड़ चुके हैं। जिनके बाद अब सदस्यों की संख्या तकरीबन 148 रह चुकी है। 2002 में एडवोकेट धामी को मिले थे 104 वोट 2002 एसजीपीसी चुनावों में भी एडवोकेट धामी और बीबी जागीर कौर आमने सामने थे। इस दौरान धामी ने 104 वोट हासिल किए थे। जबकि बीबी जागीर कौर को 45 वोट मिले थे। वहीं, बीते साल एसजीपीसी के कुल 151 सदस्यों में से 136 ने वोट डाले थे। जिनमें एडवोकेट धामी को 118 वोट मिले थे और उनके प्रतिद्वंद्वी बाबा बलबीर सिंह घुनस को सिर्फ 17 वोट मिले थे।
कपूरथला में 2 चोर गिरफ्तार:खेतों में घटनाओं को देते थे अंजाम, किसानों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, सामान बरामद
कपूरथला में 2 चोर गिरफ्तार:खेतों में घटनाओं को देते थे अंजाम, किसानों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, सामान बरामद कपूरथला के गांव पाजियां में लोगों ने आसपास के गांवों में किसानों के खेतों में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से तेल, तांबा, स्टार्टर और अन्य सामान चोरी करने वाले दो चोरों को काबू किया है। जबकि उनके दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए है। लोगों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मोठावली पुलिस ने चारों के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज कर फरार हुए दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जोकि गांव पाजियां में मोटरों की तारें चोरी कर उसे आग लगाकर उसमें से तांबा निकाल रहे थे। किसानों ने रंगे हाथों पकड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरकीरत सिंह वासी गांव पाजियां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। बीते दिन वह जरनैल और गुरविंदर के साथ खेत में चक्कर लगाने गया तो देखा कि खेत के समीप दो व्यक्ति मोटर की तार चोरी कर उसे आग लगाकर उसमें से तांबा निकाल रहे थे। उसने तुरंत गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बिजली की मोटर की तारों को आग लगाकर तांबा निकाल रहे दो लोगों को काबू कर लिया। काफी दिनों से क्षेत्र में कर रहे थे चोरी जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम आकाशदीप सिंह उर्फ अंबू वासी गांव नानो मल्लिया व हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर वासी गांव कमालपुर मोठांवाल बताया। पकड़े गए चोरों ने बताया कि उन्होंने इलाके के काफी किसानों की मोटर की तार, स्टार्टर और बिजली ट्रांसफार्मर से तेल भी चोरी किया है। उनके साथ परमेश्वर सिंह और काला निवासी गांव लाटियांवाल भी चोरी की वारदातों में शामिल है। जोकि मौके पर लोग एकत्रित होते देख भाग गए है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाइक सहित अन्य सामान बरामद सूचना मिलते ही मोठांवाल चौंकी इंचार्ज ASI दविंदरपाल पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और चोरों को हिरासत में ले लिया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम को दो तेजधार दातर, प्लेटीना बाइक तारों से निकाला हुआ तांबा, एक हथौड़ा, टॉर्च, चाकू और एक बोतल ट्रांसफार्मर का तेल बरामद हुआ। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में धारा 457, 380 IPC के तहत FIR दर्ज कर फरार हुए दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। अदालत से लिया रिमांड चौकी इंचार्ज दविंदरपाल ने बताया कि पकड़े गए चोरों को माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था। मगर माननीय अदालत की ओर से एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी और फरार हुए उनके साथियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा।
पंजाबी सिंगर दिलजीत का दिल-लूमिनाटी इंडिया कॉन्सर्ट विवादों में:लॉ-स्टूडेंट फैन ने भेजा नोटिस; आरोप-समय से पहले लाइव हुए टिकट; रेट में हेराफेरी
पंजाबी सिंगर दिलजीत का दिल-लूमिनाटी इंडिया कॉन्सर्ट विवादों में:लॉ-स्टूडेंट फैन ने भेजा नोटिस; आरोप-समय से पहले लाइव हुए टिकट; रेट में हेराफेरी पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में है। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 10 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। मगर उक्त कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। ऐसे में एकदम से आए टिकट के रेट में उछाल को लेकर उनकी एक फैंस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। दिल्ली की लॉ स्टूडेंट ने भेजा नोटिस बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल्ली में 26 अक्टूबर को है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा हैं। दिलजीत की एक रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने ये नोटिस भेजा है। नोटिस में कपूर ने कहा है कि टूर से पहले टिकटों के कीमतों पर हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार का व्यवहार है। साथ ही कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि जिस लड़की ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिससे निराश होकर उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया। हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में दिलजीत के शो होंगे। नोटिस में फैन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप कपूर द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 12 सितंबर दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का समय अनाउंस किया गया था। मगर दोपहर 12.59 बजे टिकटें उपलब्ध करवा दी गई। जिसकी वजह से सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर टिकट बुक कर लिए और बाद में लोगों को टिकट नहीं मिला। अर्ली-बर्ड पास लेने के लिए ही अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था। हालांकि, उनके अकाउंट से पैसे कटने के बावजूद उन्हें पास नहीं मिल पाया और बाद में अमाउंट रिफंड कर दिया गया। ऐसे में समय से पहले टिकट लाइव होने से वह टिकट नहीं ले पाई। टिकटों की कालाबाजारी प्रमोट करने के आरोप लीगल नोटिस में कपूर ने कहा कि ऐसा करने से टिकटों की कालाबाजारी प्रमोट की गई है। क्योंकि अचानक टिकटों का एक मिनट पहले लाइव आ जाना, कीमतों में एक बड़ा उछाल लाता है। ऐसे में उनकी कीमतों में बड़े लेवल को हेराफेरी होती है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत ये गलत प्रैक्टिस की गई है, इससे जमाखोरी होती है। बाद में जमाखोर उक्त टिकटों को ज्यादा पैसों में बेचते हैं।