लुधियाना में होशियारपुर के ड्राइवर की मौत:दिल्ली एयरपोर्ट से सवारी छोड़ कर लौट रहा था वापिस;टिप्पर ने मारी टक्कर

लुधियाना में होशियारपुर के ड्राइवर की मौत:दिल्ली एयरपोर्ट से सवारी छोड़ कर लौट रहा था वापिस;टिप्पर ने मारी टक्कर

पंजाब के लुधियाना में होशियारपुर के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। ड्राइवर एयरपोर्ट से सवारी छोड़ कर वापस लौट रहा था। तभी लुधियाना नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे टिप्पर खड़ा था जिसमें टेक्सी जा घुसी। हादसा इतना भयावक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वाले ड्राइवर का नाम हरजोत सिंह है। हरजोत की शादी अभी 1 साल पहले हुई है। माता-पिता भी उसकी बुजुर्ग है। यहां परिवार में हरजोत ही इकलौता कमाने वाला शख्स था। सड़क किनारे खड़ा था टिप्पर थाना दरेसी की पुलिस को सवारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने भाई हरभजन सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ कर वापस टेक्सी में जा रहे थे। ड्राइवर हरजोत सिंह जैसे ही जी.टी रोड बस्ती जोधेवाल के पास पहुंचा तो एक टिप्पर PB-10-ES-9739 गलत तरीके से सड़क पर खड़ा था। जिस कारण टेक्सी उसकी पीछे जा लगी। मौके पर ही हरजोत सिंह की मौत हो गई। उसके सिर पर चोट लगी है। हादसे में हरजिंदर सिंह के की पसलियां टूट गई है जिसे दसूहा में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आज हरजोत सिंह का पोस्टमॉर्टम करवा शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पंजाब के लुधियाना में होशियारपुर के ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। ड्राइवर एयरपोर्ट से सवारी छोड़ कर वापस लौट रहा था। तभी लुधियाना नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे टिप्पर खड़ा था जिसमें टेक्सी जा घुसी। हादसा इतना भयावक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वाले ड्राइवर का नाम हरजोत सिंह है। हरजोत की शादी अभी 1 साल पहले हुई है। माता-पिता भी उसकी बुजुर्ग है। यहां परिवार में हरजोत ही इकलौता कमाने वाला शख्स था। सड़क किनारे खड़ा था टिप्पर थाना दरेसी की पुलिस को सवारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने भाई हरभजन सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ कर वापस टेक्सी में जा रहे थे। ड्राइवर हरजोत सिंह जैसे ही जी.टी रोड बस्ती जोधेवाल के पास पहुंचा तो एक टिप्पर PB-10-ES-9739 गलत तरीके से सड़क पर खड़ा था। जिस कारण टेक्सी उसकी पीछे जा लगी। मौके पर ही हरजोत सिंह की मौत हो गई। उसके सिर पर चोट लगी है। हादसे में हरजिंदर सिंह के की पसलियां टूट गई है जिसे दसूहा में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आज हरजोत सिंह का पोस्टमॉर्टम करवा शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर