लुधियाना में 5 दिन से किशोर लापता:घर से गया था पढ़ने टयूशन,5वीं कक्षा का है छात्र,अज्ञात लोगों पर FIR

लुधियाना में 5 दिन से किशोर लापता:घर से गया था पढ़ने टयूशन,5वीं कक्षा का है छात्र,अज्ञात लोगों पर FIR

पंजाब के लुधियाना में पिछले 5 दिनों से 5वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। घर से वह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था लेकिन वह ट्यूशन सेंटर नहीं पहुंचा। परिवार ने हर जगह उसे ढूंढा उसका कही कुछ पता नहीं चला। लापता किशोर का नाम अमन कुमार है। डा.AVM स्कूल का है छात्र जानकारी देते हुए अमन के पिता शिव कुमार ने बताया कि उनका बेटा डा. AVM स्कूल ईस्सा नगरी पुली में पड़ता है। पढ़ाई करके वह दोपहर घर आया। कपड़े बदल कर खाना खाया और ट्यूशन पढ़ने का कहकर घर से चला गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी ट्यूशन सेंटर पर जाकर चैक किया वहां शिक्षिका ने कहा कि वह ट्यूशन आया ही नहीं। सभी रिश्तेदारों आदि को भी फोन किया, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन सभी जगह देखा लेकिन अमन मिला नहीं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी अमन की कोई तस्वीर नहीं कैद हुई। उन्हें शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने उसे अवैध हिरासत में रखा है। शिव कुमार ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को इस संबंधी शिकायत देकर मामला भी दर्ज करवा दिया है। पंजाब के लुधियाना में पिछले 5 दिनों से 5वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। घर से वह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था लेकिन वह ट्यूशन सेंटर नहीं पहुंचा। परिवार ने हर जगह उसे ढूंढा उसका कही कुछ पता नहीं चला। लापता किशोर का नाम अमन कुमार है। डा.AVM स्कूल का है छात्र जानकारी देते हुए अमन के पिता शिव कुमार ने बताया कि उनका बेटा डा. AVM स्कूल ईस्सा नगरी पुली में पड़ता है। पढ़ाई करके वह दोपहर घर आया। कपड़े बदल कर खाना खाया और ट्यूशन पढ़ने का कहकर घर से चला गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी ट्यूशन सेंटर पर जाकर चैक किया वहां शिक्षिका ने कहा कि वह ट्यूशन आया ही नहीं। सभी रिश्तेदारों आदि को भी फोन किया, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन सभी जगह देखा लेकिन अमन मिला नहीं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी अमन की कोई तस्वीर नहीं कैद हुई। उन्हें शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने उसे अवैध हिरासत में रखा है। शिव कुमार ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस को इस संबंधी शिकायत देकर मामला भी दर्ज करवा दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर