लुधियाना में AAP पर भड़के पूर्व मंत्री आशु:बिजली दरें बढ़ाने पर जतायी नाराजगी, बोले- निगम चुनाव से पहले सरकार की सियासी ड्रामेबाजी

लुधियाना में AAP पर भड़के पूर्व मंत्री आशु:बिजली दरें बढ़ाने पर जतायी नाराजगी, बोले- निगम चुनाव से पहले सरकार की सियासी ड्रामेबाजी

लुधियाना में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। आशु ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी आर्थिक रिकवरी के लिए बड़ा झटका है। लोगों पर सरकार ने बेवजह का बोझ डाला है। निगम चुनाव से पहले सरकार की सियासी ड्रामेबाजी निगम चुनाव से पहले सरकार की ये सियासी ड्रामेबाजी है। लोगों के कारोबार चलाने के लिए पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों सरकार की सहायता की जरूरत है ना कि अतिरिक्त बोझ की। बिजली में वेजह की गई बढ़ोतरी कारोबार को प्रभावित करती है। जिससे हमारा आर्थिक विकास रुकेगा। पारदर्शी और टिकाऊ नीतियों की जरूरत एक विरोधी कदम से सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट की छूट की पेशकश कर रही है, लेकिन साथ ही वह टैरिफ में 0.30 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है। सरकार को असल राहत प्रदान करने की जगह यह हालातों को पहले से अधिक पेचीदा बना रही है। हमें पारदर्शी और टिकाऊ नीतियों की जरूरत है जो असल में हमारे भाईचारे की जरुरतों को पूरा करती है। इस समय सरकार को सियासी लाभ की जगह लोगों के लाभ को प्राथमिकता देनी चाहिए। आशु ने लोगों से अपील की है कि लोग मिलकर किफायती ऊर्जा योजना को यकीनी बनाए रखने के लिए सरकार के इस फैसले को वापस लेने की मांग करे। लुधियाना में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। आशु ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी आर्थिक रिकवरी के लिए बड़ा झटका है। लोगों पर सरकार ने बेवजह का बोझ डाला है। निगम चुनाव से पहले सरकार की सियासी ड्रामेबाजी निगम चुनाव से पहले सरकार की ये सियासी ड्रामेबाजी है। लोगों के कारोबार चलाने के लिए पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों सरकार की सहायता की जरूरत है ना कि अतिरिक्त बोझ की। बिजली में वेजह की गई बढ़ोतरी कारोबार को प्रभावित करती है। जिससे हमारा आर्थिक विकास रुकेगा। पारदर्शी और टिकाऊ नीतियों की जरूरत एक विरोधी कदम से सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट की छूट की पेशकश कर रही है, लेकिन साथ ही वह टैरिफ में 0.30 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है। सरकार को असल राहत प्रदान करने की जगह यह हालातों को पहले से अधिक पेचीदा बना रही है। हमें पारदर्शी और टिकाऊ नीतियों की जरूरत है जो असल में हमारे भाईचारे की जरुरतों को पूरा करती है। इस समय सरकार को सियासी लाभ की जगह लोगों के लाभ को प्राथमिकता देनी चाहिए। आशु ने लोगों से अपील की है कि लोग मिलकर किफायती ऊर्जा योजना को यकीनी बनाए रखने के लिए सरकार के इस फैसले को वापस लेने की मांग करे।   पंजाब | दैनिक भास्कर