लुधियाना में ATM से छेड़छाड़ करते 3 पकड़े गए:लोहे की रॉड लगाकर करते थे चोरी, लोगों ने प्लान बनाकर शटर गिराकर पकड़ा

लुधियाना में ATM से छेड़छाड़ करते 3 पकड़े गए:लोहे की रॉड लगाकर करते थे चोरी, लोगों ने प्लान बनाकर शटर गिराकर पकड़ा

पंजाब के लुधियाना में लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह को पकड़ लिया। ठग एटीएम में घुसे और लोहे की रॉड लगाकर पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन एटीएम के बाहर खड़े लोगों ने एटीएम का शटर गिराकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जालंधर के नूर महल कस्बे के रहने वाले हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा पुलिस को जानकारी देते हुए विपन चंद्र ने बताया कि दियास स्कूल ताजपुर रोड पर एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसके बाद उसने एटीएम के अंदर जाकर जांच की। उसने पाया कि एटीएम मशीन से पैसे निकलने वाली जगह पर लोहे की प्लेट लगी हुई थी। जब ग्राहक ने प्लेट हटाई तो उसके 1000 रुपये निकले। जब एटीएम की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पता चला कि दो व्यक्ति एटीएम मशीन पर प्लेट चिपकाते हुए पकड़े गए हैं। इस घटना के बाद इलाके के लोग भी सतर्क हो गए। लोगों ने ATM की निगरानी कर बदमाशों को काबू किया एटीएम की निगरानी इलाके के रहने वाले कुलदीप सिंह कर रहे थे। कुछ देर बाद दो युवक और एक महिला एटीएम मशीन के पास आए। एक युवक और महिला एटीएम मशीन रूम में चले गए। वहीं दूसरा युवक एटीएम के बाहर खड़ा रहा। इस दौरान सभी लोगों ने एटीएम मशीन का शटर गिरा दिया। शटर बंद होने पर चोर शोर मचाते रहे चोर काफी देर तक अंदर शोर मचाते रहे। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने बाहर खड़े चोरों के साथी को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों से लाल रंग की बंदूक, एटीएम कार्ड और लोहे की रॉड बरामद की है। एसएचओ भूपिंदर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान राम चंद, संजू और ममता निवासी नूर महल जिला जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। पंजाब के लुधियाना में लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह को पकड़ लिया। ठग एटीएम में घुसे और लोहे की रॉड लगाकर पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन एटीएम के बाहर खड़े लोगों ने एटीएम का शटर गिराकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जालंधर के नूर महल कस्बे के रहने वाले हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा पुलिस को जानकारी देते हुए विपन चंद्र ने बताया कि दियास स्कूल ताजपुर रोड पर एक व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसके बाद उसने एटीएम के अंदर जाकर जांच की। उसने पाया कि एटीएम मशीन से पैसे निकलने वाली जगह पर लोहे की प्लेट लगी हुई थी। जब ग्राहक ने प्लेट हटाई तो उसके 1000 रुपये निकले। जब एटीएम की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पता चला कि दो व्यक्ति एटीएम मशीन पर प्लेट चिपकाते हुए पकड़े गए हैं। इस घटना के बाद इलाके के लोग भी सतर्क हो गए। लोगों ने ATM की निगरानी कर बदमाशों को काबू किया एटीएम की निगरानी इलाके के रहने वाले कुलदीप सिंह कर रहे थे। कुछ देर बाद दो युवक और एक महिला एटीएम मशीन के पास आए। एक युवक और महिला एटीएम मशीन रूम में चले गए। वहीं दूसरा युवक एटीएम के बाहर खड़ा रहा। इस दौरान सभी लोगों ने एटीएम मशीन का शटर गिरा दिया। शटर बंद होने पर चोर शोर मचाते रहे चोर काफी देर तक अंदर शोर मचाते रहे। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने बाहर खड़े चोरों के साथी को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों से लाल रंग की बंदूक, एटीएम कार्ड और लोहे की रॉड बरामद की है। एसएचओ भूपिंदर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान राम चंद, संजू और ममता निवासी नूर महल जिला जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर