लुधियाना में आज जिला भाजपा नेतृत्व ने डीसी कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इस पत्र में उन्होंने आग्रह किया कि भारत में छिपे पाकिस्तानी नागरिकों का तुरंत पता लगाकर उन्हें वापस भेजा जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में नहीं रह सकता, चाहे उसके पास वीजा हो या न हो। सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। निहत्थों पर गोलियां चलाना कायराना हरकत- धीमान जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि भाजपा पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करती है। निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाना कायरता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदेश जारी किए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में नहीं रहेगा। हालांकि, कई लोगों को डिपोर्ट किया जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अब भी छिपकर रह रहे हैं। हमने डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम मांग पत्र दिया है कि ऐसे गैरकानूनी रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को तुरंत डिपोर्ट किया जाए। ये लोग भारत का माहौल खराब कर सकते हैं। केन्द्र सरकार कुटनीति के साथ पाकिस्तान को मार रही है। एडवोकेट अनिल सरीन बोले- पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत एडवोकेट अनिल सरीन ने कहा कि आज समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट हो। पहलगाम की घटना के बाद देश और विदेश में रोष है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से जवाब देना शुरू कर दिया है। सिंधू समझौता रद्द होने से पाकिस्तान की कमर टूट गई है। आज पंजाब के सभी जिलों में डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं। सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं, जिससे वे अब गैरकानूनी हो गए हैं। इन्हें तुरंत पहचान कर डिपोर्ट किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार जल्द ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। लुधियाना में आज जिला भाजपा नेतृत्व ने डीसी कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इस पत्र में उन्होंने आग्रह किया कि भारत में छिपे पाकिस्तानी नागरिकों का तुरंत पता लगाकर उन्हें वापस भेजा जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में नहीं रह सकता, चाहे उसके पास वीजा हो या न हो। सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। निहत्थों पर गोलियां चलाना कायराना हरकत- धीमान जिला भाजपा प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि भाजपा पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करती है। निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाना कायरता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदेश जारी किए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में नहीं रहेगा। हालांकि, कई लोगों को डिपोर्ट किया जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अब भी छिपकर रह रहे हैं। हमने डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम मांग पत्र दिया है कि ऐसे गैरकानूनी रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को तुरंत डिपोर्ट किया जाए। ये लोग भारत का माहौल खराब कर सकते हैं। केन्द्र सरकार कुटनीति के साथ पाकिस्तान को मार रही है। एडवोकेट अनिल सरीन बोले- पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत एडवोकेट अनिल सरीन ने कहा कि आज समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट हो। पहलगाम की घटना के बाद देश और विदेश में रोष है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से जवाब देना शुरू कर दिया है। सिंधू समझौता रद्द होने से पाकिस्तान की कमर टूट गई है। आज पंजाब के सभी जिलों में डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं। सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं, जिससे वे अब गैरकानूनी हो गए हैं। इन्हें तुरंत पहचान कर डिपोर्ट किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार जल्द ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
